हैलो दोस्तों, क्या आप भी Free Fire गेम के दिवाने हैं? अगर हां, तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि आज के हमारे आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Free Fire Game Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर यह कैसे संभव है? जब फ्री फायर गेम खेलने के कोई पैसे नहीं देता है, तो फिर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? जानकारी के लिए बता दूं कि यह सच है कि फ्री फायर एप गेम खेलने के कोई भी पैसे नहीं देता है, लेकिन फिर भी बहुत सारे तरीकें है जिनसे आप फ्री फायर खेलकर महीने के 20-40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
अब ये तरीकें कौनसे हैं, और इनको कैसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है, ये जानने के लिए आपको आज का हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए शुरु करते हैं…
Free Fire गेम क्या है?
फ्री फायर एक फेमस एक्शन-एडवेंचर बैटलगेम है, जो फोन, लेपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर तीनों में खेला जा सकता है। इस गेम को खेलने का मकदस सर्वाइवल करना है।
गेम के शुरु में 50 खिलाडी पैराशूट की मदद से एक द्वीप पर उतरते हैं । जहां आपको दूसरे खिलाड़ियों के साथ लड़ाई करनी होनी है। इस गेम में एक राउंड 30 मिनट का होता है, और हर 10 मिनट में आपको एक रिमोट आईलैंड पर छोड़ा जाता है। आपका मकदस दूसरों खिलाड़ियों को मारकर गेम में अंत तक बने रहना है। अगर आप अंत तक बने रहते हैं, तो आप जीत जाते हैं। जीतने पर आपको बूयाह (BOOYAH) मिलता है।
एप का नाम | Free Fire Max |
---|---|
कुल डाउनलोड़ | 50 करोड़ से ज्यादा |
रेटिंग ( प्लेस्टोर ) | 4.4 स्टार |
उपलब्धता | एंड्रॉयड और IOS |
लॉन्च हुआ | 4 दिसंबर 2017 |
फाउंडर | फॉरेस्ट ली |
डेवलपर | गरेना इंटरनेशनल |
कुल उपयोगकर्ता | 500 मिलियन से ज्यादा |
कहां से डाउनलोड़ करें | 📲 यहां से डाउनलोड कीजिए |
फ्री फायर कहां से डाउनलोड़ कर सकते हैं?
फ्री फायर एप डाउनलोड़ करने के लिए आप इस एप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर आप प्लेस्टोर पर जाकर भी इस गेम को डाउनलोड़ कर सकते हैं। फ्री फायर गेम मोबाइल पर खेलने के लिए बना है, लेकिन बहुत से ऐसे तरीकें हैं, जिनसे आप लेपटॉप या कंप्यूटर में भी इन गेम्स को डाउनलोड़ करके खेल सकते हैं।
कंम्यूटर में फ्री फायर गेम खेलने के लिए आप Bluestack सॉफ्टवेयर या फिर google play games beta सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्री फायर कैसे डाउनलोड़ करें –
- अपने फोन या लेपटॉप में प्लेस्टोर ओपन करें।
- सर्च बॉक्स में फ्री फायर गेम का नाम सर्च करें।
- अगर आप अपने फोन में गेम डाउनलोड़ कर रहे हैं, तो ये डायरेक्ट डाउनलोड़ हो जाएगा, जिसे आप इंस्टॉल करके गेम खेलना शुरु कर सकते हैं।
- वहीं अगर आप पीसी या लेपटॉप में गेम डाउनलोड़ कर रहे हैं तो आपको अन्य सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके इस गेम को इंस्टॉल करना है।
यह भी पढ़े: Paisa Jitne Wala Game
Free Fire से पैसे कमाने के तरीकें –
फ्री फायर एक फेमस गेमिंग ऐप है, जो हर किसी के फोन में देखने को मिल जाएगा। यूथ इस तरह के गेम्स को खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इस गेम को खेलने से सिर्फ आपका मनोरंजन होता है और समय की बर्बादी होती है।
लेकिन आज हम आपके फ्री फायर से पैसे कमाने के ऐसे जबरदस्त तरीकें बताएंगे, जिनसे आपका मनोरंजन तो होगा ही होगा। साथ ही साथ आप दिन के 500 से 1500 रुपये भी कमा पाएंगे।
1. Free Fire टूर्नामेंट खेलकर कमाएं पैसे –
अगर आप Free Fire गेम के चैंपियन हैं, तो आप इस गेम के टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर भी पैसे कमा सकते हैं। हां हां, मुझे पता है कि आप सोच रहे होंगे की मैं किस टूर्नामेंट की बात कर रही हूं, फ्री फायर गेम के एप पर तो कोई भी टूर्नामेंट नहीं होता है। तो फिर आप कहां टूर्नामेंट खेलेंगे और पैसे कैसे कमाएंगे।
तो जानकारी के लिए आपको बता दूं कि Free Fire के ऑफिशियल एप पर तो आप कोई टूर्नामेंट नहीं खेल सकते है। लेकिन इंटरनेट पर बहुत से ऐसे थर्ड पार्टी एप्स हैं जहां आप Free Fire Game का टूर्नामेंट खेलकर आसानी से दिन के 1000-1500 रुपये कमा सकते हैं।
फ्री फायर टूर्नामेंट खेलने के लिए लोकप्रिय ऐप्स –
- Winzo gold
- Fan clash
- Playerzone
- MPL
- Khiladi adda
- Gamerzarea
इन ऐप्स पर टूर्नामेंट खेलने के लिए आपको कुछ पैसे दांव पर लगाने होंगे। क्योंकि इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको एंट्री फीस देनी पड़ती है, तभी आप गेम खेल पाते हैं। टूर्नामेंट में ज्वाइंन होने के लिए आपको इस गेम की पर्सनल आई डी और पासवर्ड दिए जाएंगे, जो आपको गेम शुरु होने से 10-15 मिनट पहले मिल जाएंगे।
ये आई-डी पासवर्ड डालकर आप टूर्नामेंट में शामिल हो जाते हैं। अब आप इस गेम में जितने खिलाड़ियों को मारते हैं, आपको उस हिसाब से पैसे मिलते हैं। अगर आप बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं, तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। वहीं अगर आप छोटे टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं, तो आप कम पैसे ही कमा पाएंगे।
2. Free Fire गेम की यूट्यूब वीडियो बनाकर कमाएं पैसे –
अगर आप रोजाना फ्री फायर गेम खेलते हैं, तो आप गेमिंग वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड़ करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक गेमिंग यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा। फिर रोजाना फ्री फायर गेम से जुड़ी शॉर्ट और लॉन्ग वीडियो अपने चैनल पर अपलोड़ करनी होगी। आप अपने चैनल पर गेम के मजेदार पल, चैलेंजेस, स्पेशल ट्रिक्स, टिप्स आदि से जुड़ी वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
अब अगर आपका चैनल यूट्यूब मॉनेटाइजेशन की सभी शर्तों ( 1 साल में 500 सब्सक्राइबर, 3000 घंटा का वॉचटाइम) को पूरा कर लेता है, तो आप विज्ञापन से पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं। वहीं आपके चैनल पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, और आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आते हैं, तो आप लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप और कोलैबोरेशन जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: YouTube में 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
Free Fire गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके कमाएं पैसे –
यूट्यूब पर फ्री-फायर गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके आप विज्ञापन और सुपर चैट की मदद से हजारों रुपये कमा सकते हैं। मोबाइल से लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपके पास कम से कम 50 सब्सक्राइब जरुर होने चाहिए। लाइव स्ट्रीमिंग में आप ऑनलाइन गेम खेलते हैं, जिसे आपके दर्शक भी देख पाते हैं। यहां आप उनसे चैट कर सकते हैं, उनके कमेंट के रिप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपकी लाइव स्ट्रीमिंग 10 मिनट से ज्यादा होती है, तो आप विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आपके सबस्क्राइबर अगर आपसे सुपरचैट करते हैं, तो आप वहां से भी पैसे कमा सकते हैं।
3. Free Fire गेम से जुड़े ब्लॉग लिखकर कमाएं पैसे –
अगर आपकी खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जो आप फ्री फायर गेम पर Blog लिखकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इंटरनेट पर इन गेम्स से जुड़ी जानकारियां तलाश रहे हैं। ऐसे लोग आपके ब्लॉग की टार्गेट ऑडियंस बन सकते हैं।
Free Fire जैसे गेम्स अपडेट होते रहते हैं, अगर आप अपने ब्लॉग्स में इन अपडेटेड वर्जन, नए टूल्स, नए फीचर्स, के बारे में अपनी ऑडियंस को बताते हैं, तो आपके ब्लॉग पर आसानी से ट्रैफिक जनरेट हो सकता है।
इसके अलावा आप फ्री फायर गेम कैसे खेले, फ्री फायर गेम्स में हथियारों को कैसे इस्तेमाल करें, गेम खेलने के बेस्ट टिप्स, ट्रिक्स आदि के बारे में लिखकर अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकते हैं। अगर गेम्स से जुड़े आपके आर्टिकल फेमस हो जाते हैं, तो आप एक-एक आर्टिकल से हजारों रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Typing Karke Paise Kaise Kamaye
4. Paid गेमिंग टिप्स देकर कमाएं पैसे –
अगर आप फ्री फायर गेम के एक्सीलेंट खिलाड़ी हैं, तो आप अन्य खिलाड़ियो को प्रशिक्षण देकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी कोचिंग में अन्य खिलाड़ियो को गेमिंग टिप्स और ट्रिक्स बता सकते हैं, उन्हें नए-नए अपडेटेड वर्जन के बारे में बता सकते हैं। इन गेमिंग टिप्स के बदले आप इन खिलाड़ियों से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
यूट्यूब पर आपने बहुत से ऐसे चैनल्स देंखें होंगे, जो ऑनलाइन गेम्स से जुड़ी जानकारियां शेयर करते हैं, और तो और वो अपना एक स्पेशल कोर्स भी लेकर आते हैं, जिनमें इन गेम्स से जुड़ी खास जानकारियां और प्रो टिप्स होती हैं।
5. सोशल मीडिया से कमाएं पैसे –
अगर आप फ्री फायर लवर हैं, तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर गेमिंग वीडियोज अपलोड़ करके भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल गेमिंग लवर्स हर जगह हैं, वो इस तरह की वीडियोज को देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपकी वीडियोज पर हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आते हैं, तो आप इन वीडियोज से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक – फेसबुक पर आप फ्रीफायर गेम से जुड़ा एक पेज क्रिएट कर सकते हैं, जहां आप इस गेम से जुड़ी वीडियो पब्लिश कर सकते हैं। लोगों को गेमिंग टिप्स के बारे में बता सकते हैं, साथ ही साथ आप लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं।
अगर आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज और लाइक आते हैं, तो कुछ समय बाद आपका पेज मॉनेटाइज हो जाता है। उसके बाद आपको फेसबुक पर व्यूज के हिसाब से पैसे मिलने शुरु हो जाते हैं। इसके अलावा आप ब्रांड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम – इस्टाग्राम पर फ्री फायर गेम्स से जुड़ी रील्स शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी इंस्टाग्राम रील्स पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है, तो आप कोलैबोरेशन और छोटे-मोटे प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Instagram se Paise Kaise Kamaye
Free Fire गेम से कितने पैसा कमाये जा सकते है?
Free Fire गेम खुद से आपको कोई पैसे नहीं देता है। फ्री फायर से पैसे कमाने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा। ये एप्स कोई भी हो सकते हैं जैसे – Winzo gold, Playerzone, Fan clash, MPL इत्यादि।
इन एप्स पर फ्री फायर टूर्नामेंट में भाग लेकर आप दिन के 500 से 1500 रुपये तक और महीनें के 15,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको गेमिंग टिप्स और ट्रिक्स के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। अगर आप फ्री फायर के एक बेहतरीन खिलाडी हैं, तो इन टूर्नामेंट को जीतना आपके लिए आसान है।
निष्कर्ष –
आज के आर्टिकल में हमने आपको Free Fire गेम से जुड़ी तमाम जानकारियों से अवगत करवाया। हमने आपको न सिर्फ इस गेम के बारे में बताया बल्कि Free Fire Se Paise Kaise Kamaye इस बात की भी जानकारी दी।
आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल जानकारियों से परिपूर्ण लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों में अवश्य शेयर करें, ताकि वो फ्री में Free Fire खेलने की जगह इस गेम को खेलकर पैसे कमा सकें।
Free Fire गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं जाते हैं? FAQs…
Q.1 – क्या फ्री फायर से पैसे कमाए जा सकते हैं?
Ans – वैसे तो फ्री फायर गेम मे ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन हां अगर आप थर्ड पार्टी एप्स जैसे – विंजो, MPL आदि का इस्तेमाल करके फ्री फायर गेम के टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं, तो आप फ्री फायर से पैसे कमा सकते हैं।
Q. 2 – फ्री फायर खेलने के लिए कौन सा ऐप पैसे देता है?
Ans – फ्री फायर से पैसे कमाने के लिए आप MPL, winzo gold, Fan clash, playerZone जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. 3 – फ्री फायर से पैसे कमाने के तरीकें कौन-कौन से हैं?
Ans – फ्री फायर गेम से पैसे कमाने के बहुत से तरीकें हैं। आप यूट्यूब पर फ्री फायर गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके, सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड़ करके, फ्री फायर टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
Q. 4 – फ्री फायर अच्छा है या बुरा?
Ans – फ्री फायर अच्छा है, या बुरा यह आपकी समझ पर निर्भर करता है। अगर आप इस गेम को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाते हैं, और इसे बस मनोरंजन के लिए ही इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके लिए सही है। वहीं अगर आप जरुरत से ज्यादा इस गेम को खेलते हैं, तो आपमें चिड़चिडापन और हिंसक प्रवृतियां देखने को मिल सकती है।
Q. 5 – फ्री फायर का सबसे अमीर यूट्यूब कौन है?
Ans – मिश्र के यूट्यूबर नूबू (Nouby) को दुनिया का सबसे अमीर फ्री फायर यूट्यूबर माना जाता है। नूबू स्पेशल गेमप्ले और गेमिंग ट्रिक के लिए मशहूर हैं। यूट्यूब से इनकी कुल कमाई लगभग 1 मिलियन डॉलर है।