आधुनिक जीवन के बढ़ते खर्चों को देखते हुए अब किसी एक व्यक्ति की सैलरी पर घर चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में इस समस्या और अपनी जरुरतों को पूरा करने का केवल एक ही समाधान है और वो समाधान है – पार्ट टाइम बिजनेस। जी हां, भारत में हर साल लाखों लोग पार्ट-टाइम बिजनेस शुरू करके अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं? यह केवल अतिरिक्त पैसे कमाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपके हुनर को पहचानने और उसे बढ़ाने का एक शानदार तरीका भी है। जहां आपको दिन में सिर्फ 2-4 घंटे ही काम करना है।
ये पढ़कर हो सकता है कि आपके मन में सवाल आए कि माना Part Time Business करना एक अच्छा ऑप्शन हैं। लेकिन एक्स्ट्रा इनकम के लिए कौनसा पार्ट टाइम बिजनेस करें? तो चिंता बिल्कुल मत कीजिए, क्योंकि आपके इस सवाल का जवाब आज हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं। आज हम आपको बताएंगे 10 ऐसे यूनिक पार्ट-टाइम बिजनेस आइडियाज, जो आपने कहीं नहीं पढ़े होंगे, तो चलिए बिना देर किए शुरु करते हैं –
Top 10 Part Time Business Ideas list
1. पर्सनल शेफ
अगर आप खाना बनाने में माहिर हैं तो आप अपने इस शौक को पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं। जी हां, आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा सजग हो गए हैं। ऐसे में वो अपने घर पर ही अपनी पसंद और जरुरत के हिसाब से खाना बनाने के लिए पर्सनल शेफ ( Personal Chef ) को हायर कर रहे हैं।
अगर आपको अलग-अलग प्रकार का खाना बनाना आता है, तो आप पर्सनल शेफ बन सकते हैं। इस बिजनेस में आपको सुबह और शाम खाना बनाना है, जिसमें आपको 2-2 घंटे लगेंगे।
पर्सनल शेफ बनने के लिए क्या करें?
- पार्ट-टाइम पर्सनल शेफ का काम करने के लिए आपको अपनी विशेषज्ञता को पहचानना होगा।
- आपको तय करना है कि आप किस तरह का खाना बनाएंगे, हेल्दी, डाइट स्पेशल मील, ट्रेडिशनल फूड या इंटरनेशनल कुजीन।
- अपनी सर्विस के चार्जेज तय करें।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर अपनी सर्विस को प्रमोट करें।
- अपनी सेवाओं का समय निर्धारित करें।
- आसपास के लोकल एरिया में खुद के लिए क्लाइंट की तलाश करें।
Part Time Business का नाम | पर्सनल शेफ |
---|---|
संभावित कमाई ( प्रतिमाह ) | 10,000 – 30,000 रुपये तक |
जरुरी कौशल | अलग-अलग प्रकार का खाना बनाना आता हो |
कमाई के तरीकें | ChefKart, bookmychef, SpotnEats जैसी ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप पर खुद को रजिस्टर करें, और खुद के लिए क्लाइंट की तलाश करें। |
यह भी पढ़े: शहर में कौन सा बिजनेस करें?
2. पार्टी प्लानर
समय के साथ त्यौहार और उत्सव मनाने के तरीकें भी बदलते जा रहे हैं। आजकल हर कोई अपने बर्थडे पार्टी , एनिवर्सरी या किसी बड़े इवेंट को मैनेज करने के लिए पार्टी प्लानर ( Party Planner ) की मदद ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं, तो आप अपनी जॉब के अलावा खाली समय में पार्टी प्लानर का काम करके अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।
पार्टी प्लानर का क्या काम होता है?
- पार्टी के लिए यूनिक थीम डिजाइन करना।
- बजट को मैनेज करते हुए डेकोरेशन से लेकर कैटरिंग तक की सारी व्यवस्था करना।
- महमानों को खुश करने के लिए एंटरटेनमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाना।
Part Time Business का नाम | पार्टी प्लानर |
---|---|
संभावित कमाई ( प्रतिमाह ) | 50,000 या उससे अधिक |
जरुरी कौशल | बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल, मैनेजमेंट स्किल, क्रिएटिविटी, |
कमाई के तरीकें | क्लाइंट को अपनी सेवाएं बेचकर, किसी इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के साथ मिलकर आप किसी बड़े इवेंट में पार्टी प्लानर का काम कर सकते हैं। |
यह भी पढ़े: 12 Unique Business Ideas
3. मेकअप आर्टिस्ट
अगर आपको मेकअप करने का शौक हैं, या फिर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रहे हैं। तो अपने इस शौक को आप पार्ट टाइम बिजनेस में कन्वर्ट कर सकते हैं।
आजकल हर छोटे-बड़े इवेंट में मेकअप आर्टिस्ट ( Makeup Artist ) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। शादियों, फेस्टिवल्स, फोटोशूट्स, और यहां तक कि पार्टीज के लिए भी लोग प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की सेवाएं लेते हैं। ऐसे में यह पार्ट-टाइम बिजनेस आइडिया आपके लिए पैसे कमाने का एक शानदार विकल्प हो सकता है। सोशल मीडिया पर आप इस बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको क्या-क्या काम करने होंगे?
- ब्राइडल मेकअप या पार्टी मेकअप।
- सिम्पल और नेचुरल मेकअप।
- फेस्टिवल या थीम बेस्ड मेकअप।
- हेयरस्टाइलिंग।
- स्किनकेयर सर्विस इत्यादि।
Part Time Business का नाम | मेकअप आर्टिस्ट |
---|---|
संभावित कमाई | 15,000 – 50,000 रुपये तक या इससे ज्यादा |
जरुरी कौशल | मेकअप और वर्तमान ट्रेंड की समझ |
कमाई के तरीकें | मेकअप सर्विस, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर कंसल्टेशन, मेकअप वर्कशॉप्स । इसके अलावा UrbanClap, Sulekha जैसे ऐप्स पर अपनी सेवाएं देकर पैसे कमा सकते हैं। |
यह भी पढ़े: भारत में सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
4. डांस क्लासेज
अगर आप किसी कंपनी में 9-5 जॉब कर रहे हैं, और अपने लिए कोई पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं, तो आप शाम के समय में अपने घर से ही डांस क्लासेज शुरु कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको डांस करना आना चाहिए।
आजकल हर कोई अपने बच्चों को एक्ट्रा एक्टीविटीज के नाम पर डांस सिखा रहे हैं। ऐसे में अपने स्किल का इस्तेमाल करके आप पार्ट-टाइम बिजनेस कर सकते हैं, और अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप शादियों या फिर इवेंट्स में भी डांस कॉरियोग्राफ करके अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।
Part Time Business का नाम | डांस क्लासेज |
---|---|
संभावित कमाई | 20,000 – 40,000 रुपये तक |
जरुरी कौशल | क्लासिक, हिपहॉप, बैली, कन्टेम्परी जैसे अलग-अलग प्रकार के डांस की अच्छी समझ । |
कमाई के तरीकें | डांस क्लासेज में बच्चों को डांस सिखाकर, किसी इवेंट या पार्टी में डांस कॉरियोग्राफ करके। |
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
5. टिफिन सर्विस
शहरों में आजकल कामकाजी लोग, स्टूडेंट्स, और बैचलर्स के लिए टिफिन सर्विस एक जरूरत बन गई है। अपने बिजी शेड्यूल के चलते ये लोग खाना नहीं बना पाते हैं, ऐसे में ये लोग टिफिन सर्विस के जरिए अपने लिए खाने की व्यवस्था करते हैं।
अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो आप इस शौक से टिफिन सर्विस का बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप इस काम को पार्ट-टाइम में आसानी से कर सकते हैं। लेडीज के लिए भी यह बेस्ट बिजनेस आइडिया है।
Part Time Business का नाम | टिफिन सर्विस |
---|---|
संभावित कमाई | 20,000 – 60,000 रुपये तक |
लागत | 15,000 – 20,000 रुपये |
जरुरी कौशल | खाना बनाना आना चाहिए |
कमाई के तरीकें | लोगों को टिफिन सर्विस की सुविधा देकर |
यह भी पढ़े: भारत के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस
6. दूध बेचना (घर-घर जाकर)
सुबह – शाम घर-घर जाकर दूध बेचने का काम करके भी आप अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। जी हां, यह एक पार्ट टाइम बिजनेस आइजिया है, जो 2-3 घंटे में पूरा हो जाता है। गांव के लोगों के लिए बेस्ट Village Business Ideas है। अब दूध बेचने का बिजनेस करने के लिए आपको क्या करना होगा चलिए जानते हैं।
दूध बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?
- गांव या शहर में खाली पड़ी जमीन पर तबेला बनाएं।
- दुध उत्पादन के लिए अलग-अलग नस्ल की गाय या भैंस पालें।
- रोजाना गाय का दूध निकालें और इसे बेचकर पैस कमाएं।
- दूध बेचने के लिए आसपास के लोकर एरिया में अपने कस्टमर बना सकते हैं।
- आप चाहें तो डेयरी में डायरेक्ट दूध की सप्लाई कर सकते हैं।
Part Time Business का नाम | दूध बेचना |
---|---|
संभावित कमाई | 20,000 – 30,000 रुपये तक |
जरुरी कौशल | पशुपालन की जानकारी |
कमाई के तरीकें | गांव के आस-पास के लोगों को दूध बेचकर या डेयरी में दूध की सप्लाई करके । |
यह भी पढ़े: एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
7. देशी-फास्ट फूड़ का ठेला ( इवनिंग में )
नौकरी के साथ हो सकने वाले पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, तो आप शाम के समय देशी-फास्ट फूड़ का ठेला लगाएं। आजकल भारत में खाने के शौकीन लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में शाम को 7- 10 बजे के बीच तक आप फास्ट फूड का बिजनेस शुरु करें और नौकरी के साथ बिजनेस करके अतिरिक्त कमाई करें ।
देशी-फास्ट फूड बिजनेस आइडिया
- वड़ा-पाव का ठेला
- पावभाजी का ठेला
- दाल के पकौडें और जलेबी का ठेला
- गोलगप्पे का ठेला
- डोसा, इडली, उत्तपम आदि का ठेला
Part Time Business का नाम | देशी-फास्ट फूड़ का ठेला |
---|---|
संभावित कमाई | 30,000 – 60,000 रुपये तक |
जरुरी कौशल | अलग-अलग प्रकार का खाना बनाना आता हो, अच्छा कम्यूनिकेशन स्किल आदि। |
यह भी पढ़े: Top 7 Fast Food Business Ideas in Hindi
8. आर्ट टीचिंग क्लासेज
Art Teaching Classes ऐसी क्लासेस होती हैं, जहां आप अलग-अलग प्रकार के आर्ट जैसे – मेहंदी, कपड़े सिलना, खाना बनाना, नेल्स आर्ट, कढ़ाई-बुनाई आदि सीखते हैं। अगर आपको इस तरह का कोई आर्ट ( कला ) आता है, तो आप अपने घर पर ही आर्ट टीचिंग क्लासेज शुरु कर सकते हैं।
इस टीचिंग बिजनेस को आप पार्ट-टाइम में भी शुरु कर सकते हैं। स्टूडेंट्स लाने के लिए आप आस-पास के लोगों से संपर्क कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी कोचिंग को प्रमोट कर सकते हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन भी इन क्लासेस को शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपकी कमाई स्टूडेंट्स की संख्या पर निर्भर करती है।
Part Time Business का नाम | आर्ट टीचिंग क्लासेज |
---|---|
संभावित कमाई | 15,000 से 60,000 रुपये तक |
जरुरी कौशल | किसी भी एक कला में महारत हो। |
कमाई के तरीकें | लोगों को कला सिखाकर |
यह भी पढ़े: फ्री बिजनेस आइडिया
9. करियर काउंसलर
करियर काउंसलिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को उनके बेहतर भविष्य के लिए राह दिखाते हैं। आमतौर पर एक करियर काउंसल का काम निजी तौर पर स्टूडेंट्स से मिलना, उनके स्किल को डेवलेप करना, उनके स्ट्रैस को दूर करना, और उनके करियर के लिए जरुरी कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है।
इस बिजनेस को आप पार्ट-टाइम और फुल-टाइम दोनों तरीकें से कर सकते हैं। हालांकि यह बिजनेस करने के लिए या एक करियर काउंसलर बनने के लिए आपको कुछ कोर्स करने होंगे।
करियर काउंसलर कैसे बनें?
- 12वीं के बाद सायकोलॉजी, ह्यूमन सर्विसेस या बिहेवियरल साइंस में ग्रेजुएशन करें।
- पढ़ाई पूरी होने के बाद नेशनल काउंसलर एग्जामिनेशन, नेशनल क्लीनिकल मेंटल हेल्थ काउंसलिंग एग्जाम दें।
- आप किसी करियर काउंसलर के पार इंटर्नशिप या ट्रेनिंग कर सकते हैं।
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप लोगों को गाइड करने का काम शुरु कर सकते हैं।
Part Time Business का नाम | करियर काउंसलर |
---|---|
संभावित कमाई | 30,000 – 40,000 रुपये ( क्लाइंट की संख्या पर निर्भर ) |
जरुरी कौशल | अच्छा श्रोता होो, लोगों को जज ना करे, धैर्य हो, बातों की अच्छी और गहरी समझ हो |
कमाई के तरीकें | स्टूडेंट्स को करियर के लिए गाइड करके |
यह भी पढ़े: Small Business Ideas In Hindi
10. अखबार डिलीवर करने का काम
पार्ट-टाइम बिजनेस करना है, तो आप सुबह-सुबह अखबार डिलीवर करने का काम भी कर सकते हैं। यह काम करने में आपको सिर्फ 2-3 घंटों का समय ही लगेगा। यह काम सुबह जल्दी होता है, तो इस काम को करने के बाद आप पूरा दिन अन्य काम या नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं।
अखबार डिलीवर करने के लिए आपको एजेंसी या एक निश्चित एरिया से अखबार इकट्ठा करना है, और इन्हें लोगों के घर तक पहुंचाना है।
Part Time Business का नाम | अखबार डिलीवर करने का काम |
---|---|
संभावित कमाई | 5,000 – 10,000 रुपये |
जरुरी कौशल | – |
कमाई के तरीकें | – |
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
अपने लिए सही Part Time Business Idea कैसे चुनें?
- किसी भी बिजनेस आइडिया को चुनने से पहले अपने इंटरेस्ट ( रुची) और कौशल का विश्लेषण करें।
- आप जिस चीज में बेहतर हैं, उसी से जुड़े बिजनेस आइडिया पर काम करें।
- पार्ट-टाइम बिजनेस करने के लिए अपने समय का मैनेजमेंट करना होगा। इसके लिए यह जरूरी है कि आप समझें कि कितना समय और प्रयास आप अपने बिजनेस को दे सकते हैं।
- पता लगाएं कि मार्केट में किस प्रोडक्ट की डिमांड सबसे ज्यादा है, और उस बिजनेस में मुनाफा कितना प्रतिशत है।
- आमतौर पर बिजनेस का मुनाफा प्रोडक्ट की डिमांड पर ही निर्भर करता है।
- बिजनेस शुरु करने से पहले आपको निवेश करना होगा, तो ऐसा बिजनेस चुनें जिसमें आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा पाएं।
Part Time Business को मैनेज करने के लिए जरुरी टिप्स :
पार्ट-टाइम बिजनेस करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर उस समय जब आप अपनी जॉब के साथ इसे मैनेज कर रहे हैं। लेकिन अगर आप सही रणनीति और टाइम-मैनजमेंट स्किल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इसमें सफल हो जाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं पार्ट टाइम बिजनेस को मैनेज करने के लिए जरुरी टिप्स कौन-कौन से हैं –
- रोजाना का एक शेड्यूल तैयार करें, जिसमें काम के घंटे, परिवार और बिजनेस के लिए समय निर्धारित करें।
- अपनी प्राथमिकताओं को तय करें, और जो काम सबसे जरुरी है, उसे पहले करें।
- शुरुआत में छोटे-छोटे लक्ष्यों को हासिंल करने का प्रयास करें, और आने वाले दिनों के लिए दीर्घकालिक लक्ष्यों सुनिश्चित करें।
- साप्ताहिक या मासिक आधार पर अपने लक्ष्यों का मूल्यांकन करें।
- हर काम खुद करने की बजाय कुछ काम आउटसोर्स करें।
- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए ऑनलाइन टूल्स और AI का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
पार्ट टाइम बिजनेस में गलती से भी ना करें ये गलतियां
- समय की प्रतिबद्धता को कम आंकने की भूल ना करें।
- काम को टालने की गलती ना करें।
- टैक्स और कानूनी तौर पर जरूरी दस्तावेज जरुर तैयार करें ।
- मार्केटिंग और प्रमोशन की अनदेखी ना करें। ऐसा करना आपके बिजनेस पर भारी पड़ सकता है।
- जरूरत से ज्यादा काम या प्रोजेक्ट्स लें। क्योंकि ऐसा करने पर आप इन्हें समय पर संबिट नहीं कर पाएंगे, और आपके क्लाइंट से आपके संबंध खराब हो सकते हैं।
निष्कर्ष
जब वर्तमान नौकरी से आपकी इच्छाएं पूरी नहीं होती हैं, तो अक्सर आप पार्ट टाइम काम की तलाश में रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको 10 ऐसे बिजेनस आइडिया की डिटेल्स दी हैं, जिन्हें आप पार्ट-टाइम शुरु करते हैं, तो भी आप 50,000 रुपये तक की कमाई कर ही लेंगें।
कई बिजनेस आइडिया तो ऐसे भी हैं, जहां आप इससे ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। बस जरुरत है, तो सही बिजनेस प्लानिंग और उसके क्रियान्वयन की। ऐसे में अगर आपको भी पार्ट टाइम बिजनेस करना है, तो अपने स्किल को पहचानें, और आज ही 10 आइडियाड में से कोई एक आइडिया चुनकर उसपर काम करना शुरु करें।
यह भी पढ़े: Online Business Ideas In Hindi
FAQs : पार्ट-टाइम बिजनेस आइडियाज को लेकर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – पार्ट टाइम बिजनेस कौन सा करें?
Ans – पार्टी प्लानर, टिफिन सर्विस, डांस क्लासेस, फास्ट-फूड बिजनेस ये कुछ ऐसे आइडियाज हैं, जिन्हें आप पार्ट – टाइम 2-4 घंटे करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Q. 2 – पार्ट टाइम में पैसे कैसे कमाएं?
Ans – पार्ट टाइम में पैसे कमाने के लिए आप Art Teaching Classes शुरु करें। जहां लोगों को मेहंदी, कपड़े सिलना, खाना बनाना, नेल्स आर्ट, कढ़ाई-बुनाई आदि सिखाकर 60,000 रुपये तक कमाएं ।
Q. 3 – पार्ट टाइम बिनजेस क्या है?
Ans – ये ऐसे बिजनेस आइडिया हैं, जिनमें आपको पूरा दिन काम करने की जरुरत नहीं है, आप दिन के 2-4 घंटे काम करके भी इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन बिजनेस को आप अपनी नौकरी के बाद खाली समय में आसानी से कर सकते हैं।
Q. 4 – सबसे अच्छा पार्ट-टाइम बिजनेस आइडिया कौनसा है?
Ans – फास्ट-फूड का ठेला लगाना सबसे अच्छा पार्ट-टाइम बिजनेस आइडिया हैं। आप 9-5 की नौकरी करने के बाद शाम को 7-10 बजे तक अपना फास्टफूड का ठेला लगाकर महीने के 40,000 – 50,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।
Q. 5 – पार्ट टाइम में पैसे कैसे कमाएं?
Ans – पार्ट-टाइम में पैसे कमाने के लिए आप दूध या सब्जी बचने का काम कर सकते हैं।