बिजनेस शुरु करने से पहले आपके मन में लोकेशन को लेकर सवाल आना लाजमी है। अगर आप शहर में रह रहे हैं, तब तो आपने भी इंटरनेट पर कई बार शहर में चलने वाले बिजनेस आइडिया सर्च किए होंगे।
अगर आपको इस सवाल का जवाब जानना है, तो आज का आर्टिकल पूरा पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको शहरों में चलने वाले टॉप 10 ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिनसे आप महीने के 50,000 – 1 लाख रुपये तक की इनकम कर पाएंगे।
शहर में सबसे ज्यादा चलने वाले 10 बिजनेस आइडियाज
1. ऑटो-पार्ट्स की दुकान
शहर या City में चलने वाला बिजनेस खोज रहे हैं, तो आप ऑटो-पार्ट्स की दुकान खोल सकते हैं। ऑटो-पार्ट्स की दुकाने में आपको कार, बाइक और कॉमर्शियल वाहन ( ट्रक और बस ) के स्पेयर पार्ट्स मिलते हैं। शहरों में ऐसी दुकानें बहुत ज्यादा चलती हैं। अगर आपको पैसे कमाने हैं, तो आप वाहनों की मरम्मत करने वाली दुकानों के सामने अपनी ऑटो-पार्ट्स की दुकान खोल सकते हैं।
ऑटो-पार्ट्स की दुकान खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
- ऑटो-पार्ट्स की दुकान खोलने के लिए आपको भारतीय दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत अपना बिजनेस को पंजीकृत करना होगा।
- व्यापार लाइसेंस
- GST रजिस्ट्रेशन
लागत | 3 – 5 लाख रुपये। |
महीने की संभावित कमाई | 2-3 लाख रुपये |
प्रॉफिट मार्जिन | 20% – 30% |
यह भी पढ़े: एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है
2. कुरियर कंपनी
ऑनलाइन मार्केट के जमाने में आप कुरियर शॉप खोलकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कुरियर कंपनियों का काम सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाना होता है। कुरियर कंपनी खोलने के लिए आपको JUST DELIVERY, DTDC, Blue Dart, Delhivery जैसी कंपनियों के साथ हिस्सेदारी करनी होगी। इसी के साथ कुरियर सुविधाएं शुरु करने के लिए आपको डिलीवरी, ट्रांसपोर्ट के विभिन्न तरीके और रिफंड पर भी प्लानिंग करनी होगी।
कुरियर कंपनी खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
- MSME रजिस्ट्रेशन
- GST रजिस्ट्रेशन
- व्यापार लाइसेंस
लागत | 2-5 लाख रुपये |
महीने की संभावित कमाई | 50-70 हजार रुपये |
प्रॉफिट मार्जिन | – |
3. जिम सेंटर
आज की इस भागा-दौड़ी वाली दुनिया में हर कोई खुद को फिट रखना चाहता है। कोरोना के बाद से तो लोगों ने अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना शुरु कर दिया है। ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए लोग जिम जा रहे हैं।
शहरों में तो जिम ट्रेनिंग सेंटर्स का बहुत क्रेज चल रहा है। ऐसे में अगर आप शहर में रहते हैं, तो आप खुद का जिम सेंटर खोल सकते हैं। यह एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट बिजनेस है, जिसमें आपको शुरुआत में जिम उपकरण खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन उसके बाद आप छोटे-मोटे मेंटेनेंस खर्चों की बदौलत जिम से अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
जिम सेंटर खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
- शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट लाइसेंस
- ट्रेड लाइसेंस
- Police NOC
लागत | 5 लाख से 10 लाख रुपये तक |
महीने की संभावित कमाई | 3 – 4 लाख रुपये |
प्रॉफिट मार्जिन | 10% – 30% |
यह भी पढ़े: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
4. ड्राई-क्लिनिंग सर्विस
शहर में रहते हैं, तो आप ड्राई-क्लिनिंग सर्विस का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। ड्राई-क्लिनिंग सर्विस लॉन्ड्री सर्विस होती है, जिनमें एक खास कैमिकल की मदद से बिना पानी के कपड़ों की साफ-सफाई की जाती है।
शहरों में रहने वाले लोग अक्सर अपने महंगे-महंगे कपड़ों को ड्राई-क्लिन करवाते हैं। ऐसे में अगर आप यह बिजनेस शुरु करते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
ड्राइक्लिनिंग सर्विस शुरु करने के लिए जरुरी लाइसेंस
- व्यापार लाइसेंस
- दुकान का परमिट
- GST रजिस्ट्रेशन
लागत | 2-4 लाख रुपये तक |
महीने की संभावित कमाई | 50,000 से 1.5 लाख रुपये तक |
प्रॉफिट मार्जिन | 30%-40% |
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
5. ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस
अगर आपके मन में भी विचार आता है कि शहर में कौन सा बिजनेस करें, तो आप ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस चुन सकते हैं। ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस आज के समय में एक तेजी से बढ़ता हुआ उद्योग है। आज हर जगह ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, चाहें वह माल ढोना हो या लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाना हो।
आप खुद के वाहन खरीदकर ये बिजनेस करना शुरु कर सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट कम है, तो आप वाहन किराए पर लेकर भी ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
ट्रांसपोर्टेशन के बिजनेस के लिए जरुरी दस्तावेज
ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस करने के लिए आपको स्थानीय या राज्य सरकार से ट्रांसपोर्ट लाइसेंस बनवाना होगा। यह लाइसेंल अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं।
- माल वाहक लाइसेंस ( अलग-अलग राज्यों और राज्यों के बीच माल परिवहन के लिए )
- यात्री वाहक लाइसेंस ( बस या टैक्सी जैसी ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस के लिए )
- राष्ट्रीय परमिट ( अंतरराज्यीय ट्रांसपोर्टेशन के लिए )
- ड्राइविंग लाइसेंस
लागत | – |
महीने की संभावित कमाई | – |
प्रॉफिट मार्जिन | 10% – 25% |
यह भी पढ़े: न्यू स्टार्टअप बिजनेस 2024-25
6. इंटीरियर डेकोरेशन बिजनेस
इंटीरियर डेकोरेशन बिजनेस एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जो शहरों में बहुत ज्यादा चलता है। अगर आपने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है और आपमें बेहतरीन ऑर्गेनाइजिंग स्किल्स और डिजाइनिंग स्किल्स हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट बिजनेस आइडिया है।
आजकल शहरों में घर, ऑफिस, बड़े-बड़े मॉल्स को बनाने, कम स्पेस को बड़ा दिखाने और घरों को व्यवस्थित करके सुंदर बनाने के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बिजनेस में ऊंचाइयों को छूने के लिए आपको होम डेकोर, ऑफिस डिज़ाइन, और स्पेस मैनेजमेंट जैसे कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करनी होगी।
इंटीरियर डेकोरेशन बिजनेस करने के लिए जरुरी दस्तावेज
- अपनी बिजनेस का पंजीकरण
- व्यापार लाइसेंस
लागत | 50,000 – 2 लाख रुपये तक |
महीने की संभावित कमाई | 30,000 – 1.5 लाख तक |
प्रॉफिट मार्जिन | 10% – 25% |
यह भी पढ़े: फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
7. लाइब्रेरी
हर छोटे-बड़े शहर में लाइब्रेरी खोलना एक ट्रेंड सा बन गया है। यह बदलते जमाने का एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसमें 1 बार पैसे लगाकर आप महीने के 1 लाख या उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
लाइब्रेरी एक ऐसा स्थान होता है, जहां स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए शांतिप्रद माहौल और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। अपने शहर में लाइब्रेरी खोलने के लिए आपको 1 हॉल, फर्नीचर, वाई-फाई नेटवर्क, पानी की टंकी, पेपर, मैग्ज़ीन जैसी जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपकी लाइब्रेरी में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग वॉशरूम होना चाहिए।
आप कोचिंग सेंटर के आस-पास अपनी लाइब्रेरी खोल सकते हैं, इससे आपको स्टूडेंट्स लाने की चिंता नहीं रहेगी। एक लाइब्रेरी संचालक 1 बच्चे से फीस के तौर पर 500-1000 रुपये लेता है। तो अगर आपकी लाइब्रेरी में 50-100 बच्चे भी आते हैं, तो आप दिन के 50,000 से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
लागत | 5 – 8 लाख रुपये तक |
महीने की संभावित कमाई | 50,000 – 1 लाख तक |
प्रॉफिट मार्जिन | – |
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
8. कॉफी शॉप / कैफे
कॉफी शॉप या कैफे शहर के अंदर सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया है। आजकल लोग अक्सर अपने दोस्तों से मिलने के लिए कैफे या कॉफी शॉप पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अपने एरिया में लोगों को अच्छी कॉफी पिलाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अपने कैफे में कॉफी के साथ-साथ आप खाने की अलग-अलग चीजें, जैसे – पिज्जा, बर्गर, मोमोज, सेंडविच आदि भी उपलब्ध करवा सकते हैं।
कॉफी शॉप / कैफे खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
- Business Registration
- व्यापार लाइसेंस
- Fssai लाइसेंस
- Trademark Registration
- GST Registration
लागत | 5 – 10 लाख रुपये तक |
महीने की संभावित कमाई | 50,000 – 4 लाख रुपये तक |
प्रॉफिट मार्जिन | 12% – 20% |
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
9. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
यह एक शहर आधारित बिजनेस आइडिया है। डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां अपने क्लाइंट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO), सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, पे-पर-क्लिक (PPC) विज्ञापन जैसे अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं। एक क्लाइंट के द्वारा इन सभी सुविधाओं का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट या फिर बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है।
यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी होना आवश्यक है, जिसके लिए आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े अलग-अलग कोर्स कर सकते हैं।
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान है तो आप डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस बेचकर गांव में भी घर बैठे पैसे कमा सकते है।
जरुरी दस्तावेज
- अपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी का पंजीकरण करवाएं।
- ऑफिस का किरायानामा
लागत | 1 – 10 लाख रुपये तक |
महीने की संभावित कमाई | 50,000 – 4 लाख रुपये तक |
प्रॉफिट मार्जिन | 15% – 30% |
10. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी
आजकल बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक में शादी, बर्थडे, एनिवर्सरी, रिटायरमेंट, प्रमोशन जैसे कई मौकों पर बढ़-चढ़कर पार्टी देने का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। इन प्रोग्राम्स को मैनेज करने के लिए लोग आजकल इवेंट मैनेजर्स को हायर कर रहे हैं, ताकि इवेंट की जिम्मेदारी वो संभाले और लोग आराम से अपना फंक्शन इंजॉय करें।
ऐसे में अगर आप खुद का बिजनेस शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। शहर में खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरु करके आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप अपने बजट के अनुसार छोटे और बड़े दोनों स्तर पर शुरु कर सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरु करने के लिए जरुरी दस्तावेज
- व्यवसाय का पंजीकरण
- इवेंट लाइसेंस
- संगीत लाइसेंस
- सार्वजनिक स्थान के उपयोग के लिए परमिट
लागत | 4-5 लाख रुपये |
महीने की संभावित कमाई | 2-3 लाख रुपये |
प्रॉफिट मार्जिन | 10% – 30 % |
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
शहर में बिजनेस शुरु करने के फायदे
- शहर की आबादी गांव की तुलना में ज्यादा होती है। अगर आप शहर में अपना बिजनेस शुरु करते हैं, तो गांव की तुलना में शहरों में आप ज्यादा ग्राहक बना पाएंगे।
- शहरों में ट्रांसपोर्टेशन की अच्छी व्यवस्था है, तो यहां आपको अपना बिजनेस खड़ा करने में ज्यादा दिक्कतें नहीं आएंगी।
- शहरों में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर दुकाने खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- शहर में बिजनेस शुरु करके आप सप्लायर्स और अपने रिसोर्स तक अच्छे से पहुंच बना सकते हैं।
- शहरों में व्यापारियों के लिए तरह-तरह के मेले, एग्जिबिशन, आदि आयोजित होते रहते हैं, जहां आप नेटवर्क को बढ़ा सकते हैं।
- शहरों में संसाधनों की कमी नहीं होती, तो यहां आपको अपना बिजनेस ग्रोथ करने में ज्यादा दिक्कतें नहीं आएंगी।
निष्कर्ष
किसी भी व्यक्ति के लिए शहरों में बिजनेस शुरु करना एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। अगर आप सही योजना या रिसर्च के साथ आगे बढ़ते हैं, तो आप कामयाबी जरूर पाते हैं। ऊपर हमने आपको शहर में चलने वाले 10 बिजनेस आइडिया के बारे में डिटेल्स में बताया है, जो आपके लिए गाइडलाइन के तौर पर काम आ सकते हैं।
उम्मीद है, कि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इन आइडिया पर काम करके आप शहर में अपना बिजनेस शुरु करने का सपना पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: सस्ता और टिकाऊ बिजनेस
FAQs: शहर में चलने वाले बिजनेस को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans – कॉफी शॉप या कैफे शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं। शहरों में लोग अक्सर लोगों या दोस्तों से मिलने के लिए कैफे ही जाते हैं। ऐसे में एक कैफे या कॉफी शॉप का बिजनेस खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते है।
Q. 2 – शहर में कौन सा बिजनेस करें?
Ans – शहर में रहकर आप कई प्रकार के बिजनेस कर सकते हैं। जैसे – ट्रांसपोर्टेशन, इंटीरियर डेकोरेशन, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, लाइब्रेरी, ऑटो-पार्ट्स की दुकान, इत्यादि ।
Q. 3 – कैफे खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?
Ans – शहर में एक सामान्य सा कैफे खोलने के लिए आपको 5 से 10 लाख रुपयों की जरुरत होगी।
Q. 4 – इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में आप कितना कमा सकते हैं?
Ans – इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस से आप साल के 3-6 लाख या इससे ज्यादा रुपये भी कमा सकते हैं।
Q. 5 – ट्रांसपोर्ट बिजनेस में पैसा है?
Ans – ट्रांसपोर्ट का बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस हैं, जिससे आप अच्छा-खासा पैसा कमाते हैं। क्योंकि भारत में माल इधर से उधर ले जाने के लिए या फिर लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की जरुरत होती है।