गर्मी का मौसम आते ही लोगों की जरूरतें बदल जाती हैं, जिसका असर बिजनेस पर भी पड़ता है। इस मौसम में ठंडी चीजों की डिमांड बढ़ जाती है, जिसके चलते मार्केट में कुछ व्यापार तेजी से चलने लगते हैं, तो कुछ व्यापारों में मंदी आ जाती है।
ऐसे में अगर आप इंटरनेट पर गर्मी में चलने वाला बिजनेस (Summer Business) आइडिया खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे जबरदस्त बिजनेस आइडिया देंगे, जिनसे आप गर्मियों में धड़ाधड़ पैसे कमा पाएंगे। अगर आपको भी गर्मियों में पैसे कमाने हैं, तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें –
गर्मी में चलने वाला बिजनेस: 10 शानदार आइडियाज से गर्मियों में भी होगी पैसों की बरसात
अब हम आपको समर सीजन के टॉप बिजनेस के बारे में बतायेगे जिसको जानने के बाद आप अपना गर्मी में चलने वाला बिजनेस लाभदायी बिज़नेस करके अच्छी कमाई कर सकते है।
1. आइसक्रीम पार्लर
गर्मियों के सीजन में आइसक्रीम की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। तो अगर आप कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप आइसक्रीम पार्लर खोल सकते हैं। ऐसा नहीं है कि ये बिजनेस सिर्फ गर्मियों में ही चलेगा, क्योंकि आजकल सर्दियों में भी आइसक्रीम खाने का चलन बढ़ने लगा है।
अपने बजट के अनुसार आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। अगर आपको लोकल एरिया में सामान्य सी दुकान खोलनी है, तो आप 10,000 रुपये से अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं। वहीं अगर आपको Kwality Wall’s और Amul जैसे ब्रांड्स की फ्रैंचाइजी लेनी है, तो आपको 1-2 लाख रुपये तक का खर्चा करना होगा। गर्मियों के सीजन में इस बिजनेस से आप महीने के 80,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
लागत | 10,000 से 2 लाख |
महीने की संभावित कमाई | 50,000 से 80,000 रुपये |
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
2. जूस शॉप
जूस का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, लेकिन गर्मियों का सीजन इस बिजनेस का पीक सीजन होता है। अपने गांव या शहर में जूस की दुकान खोलकर गर्मियों के मौसम में आप दुगना मुनाफा कमा सकते हैं। जूस की दुकान पर आप आम, पपीता, बील, लौकी, मौसमी, संतरा, अनानास आदि वैरायटी के जूस बेच सकते हैं।
एक अच्छी जूस की दुकान खोलने के लिए आपको शुरुआत में 2 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इस दुकान से आप महीने के 1.5 लाख रुपये महीना आराम से कमा पाओगे। वहीं अगर आपको कम बजट में ये बिजनेस शुरु करना है, तो आप 50,000 रुपये में जूस का ठेला लगाकर अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
लागत | 50,000 से 2 लाख रुपये तक |
महीने की संभावित कमाई | 40,000 से 1.5 रुपये |
3. Ice Cube बनाने का बिजनेस
गर्मी बढ़ते ही बड़े-बड़े रेस्टोरेंट, पब या फिर गली-मोहल्लों की दुकानों पर Ice Cube की डिमांड तेजी से बढ़ने लगती है। Ice Cube Factory लगाकर आप इस डिमांड को पूरा कर सकते हैं। फैक्ट्री लागने के लिए आपको लोकेशन का बहुत ध्यान रखना पड़ेगा। कोशिश करें की आप शहर में ही अपनी फैक्ट्री लगाएं, ताकि आईसक्यूब की सप्लाई में ज्यादा दिक्कत ना आए। 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से आप Ice Cube बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। गर्मियों के मौसम में इस बिजनेस से आप 30,000 – 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
लागत | 1 लाख रुपये |
महीने की संभावित कमाई | 30,000 से 50,000 रुपये |
यह भी पढ़े: शहर में चलने वाला बिजनेस
4. नींबू पानी और सोड़ा शिकंजी का बिजनेस
गर्मियों के मौसम में खुद को ठंडा रखने के लिए और लू से बचने के लिए लोग अक्सर नींबू पानी और सोड़ा शिकंजी पीते हैं। अगर आप गर्मियों में चलने वाला बिजनेस तलाश रहे हैं, तो आप नींबू पानी और सोडा शिकंजी बेचने का बिजनेस कर सकते हैं।
यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको बहुत ही सामान्य सी चीजों की आवश्यकता होगी। जैसे – नींबू, पुदिना, सोड़ा, मसाले, बर्फ, सोड़ा मेकर, डिस्पोजल, एक ठेला इत्यादि। यह बिजनेस खोलने के लिए आप स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन, बाजार, मॉल, पार्क जैसी जगह को चुन सकते हैं।
लागत | 15,000 – 25,000 रुपये |
महीने की संभावित कमाई | 20,000 – 35,000 रुपये |
5. लस्सी और छाछ का बिजनेस
गर्मियों के मौसम में आप लस्सी और छाछ बेचने का बिजनेस भी कर सकते हैं। गर्मियों के मौमस में खुद को ठंड़ा रखने के लिए लोग इन डेयरी प्रोडक्ट को भी खूब खरीदते हैं। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको बड़े निवेश की जरुरत भी नहीं है। आपको बस अपने प्रोडक्ट की क्लाविटी पर फोकस करना है, और कस्टमर्स से अच्छा व्यवहार करना है। अपनी शॉप पर आप फ्लैवर्ड लस्सी और मसाला छाछ भी बेच सकते हैं। वैरायटी रखने से आपके कस्टमर्स भी बढेंगे, और आपकी कमाई भी।
लागत | 30,000 – 40,000 रुपये |
महीने की संभावित कमाई | 25,000 – 45,000 रुपये तक। |
यह भी पढ़े: सस्ता और टिकाऊ बिजनेस
6. कूलर और AC बेचने का बिजनेस
गर्मियों का सीजन आते ही मार्केट में कूलर, AC, पंखे की डिमांड तेजी से बढ़ने लगती है । इस डिमांड को पूरा करने के लिए आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोल सकते हैं, और गर्मियों में कूलर AC बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक शॉप एक Future Business Idea भी है, जिससे आप आने वाले समय में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लागत | 2 से 3 लाख रुपए |
महीने की संभावित कमाई | 50,000 से 1 लाख रुपये तक |
7. गन्ने के जूस का बिजनेस
यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जो गर्मियों के सीजन में बहुत ज्यादा चलता है। गन्ने का जूस बाकी जूस के मुकाबले सस्ता होता है और यह सेहत के लिए भी अच्छा है, तो लोग इसे पीना ज्यादा पसंद करते हैं। गन्ने के जूस का बिजनेस करने के लिए आपको एक ठेला, जूस बनाने की मशीन, गन्ने, डिस्पोजल और जूस मलासे की जरुरत होगी। आप किसी निश्चित जगह पर गन्ने के जूस का स्टॉल लगा सकते हैं, या फिर आप गली-गली जाकर भी जूस बेच सकते हैं।
लागत | 35,000 – 50,000 रुपये |
महीने की संभावित कमाई | 40,000 – 60,000 रुपये |
यह भी पढ़े: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस
8. स्विमिंग पूल का बिजनेस
गर्मियों में चलने वाला बिजनेस तलाश रहे हैं, तो आप स्विमिंग पूल खोल सकते हैं। गर्मियों के सीजन में स्विमिंग पूल या वाटर पार्क में लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। गर्मी से राहत पाने के लिए और मनोरंजक साधनों के लिए लोग इन जगहों का इस्तेमाल करते हैं। यह एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट बिजनेस है, जिसमें आपको शुरुआत में बड़ा निवेश करना है। बाद में तो आप मैंटेनेंस और कर्मचारियों की सैलरी जैसे बेसिक खर्चे ही करने होते हैं।
लागत | 1- 5 लाख रुपये |
महीने की संभावित कमाई | 1.5 से 2.5 लाख रुपये तक |
9. फ्रूट-सलाद बेचने का बिजनेस
गर्मियों का मौसम आते ही फ्रूट-सलाद का बिजनेस भी ट्रेंड में आ जाता है। आज की इस भागम-भाग जिंदगी में लोगों के पास अपनी हेल्थ का ध्यान रखने का समय ही नहीं है। ऐसे में लोग अक्सर बाहर हेल्दी फूड के ऑप्शन की तलाश करते हैं।
ऐसे में फ्रूट-सलाद का बिजनेस करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आमतौर पर फ्रूट सलाद की 1 प्लेट 30-50 रुपये के आसपास बिकती हैं। अगर आप दिन में 30 प्लेट भी बेचते हैं तो आप दिन के 900 – 1500 रुपये कमा सकते हैं। अगर आपकी बिक्री इससे ज्यादा होती हैं, तो आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।
लागत | 15,000 – 20,000 रुपये |
महीने की संभावित कमाई | 30,000 – 45,000 रुपये |
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
10. कोल्ड ड्रिंक बचने का बिजनेस
कोल्ड ड्रिंक गर्मियों में बिकने वाली चीज है। अगर आप गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक बेचने का बिजनेस करते हैं, तो आप इस बजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। गर्मियों में चलने वाला यह बिजनेस गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया भी है। यह बिजनेस करने के लिए आपको एक छोटा कमरा, फ्रीजर, अलग-अलग प्रकार की कोल्ड ड्रिंक्स और व्यापार लाइसेंस की जरुरत होगी। कोल्ड ड्रिंक के साथ-साथ अपनी दुकान पर आप चिप्स, नमकीन और कुरकुरे आदि बेच सकते हैं।
लागत | 50,000 – 60,000 रुपये तक |
महीने की संभावित कमाई | 40,000 – 45,000 रुपये तक |
जरुरी टिप्स
- कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले मार्केट रिसर्च और ट्रेंड के बारे में जरुर जानें।
- बिजनेस शुरु करने से पहले बजट जरुर बनाएं, ताकि आप अनावश्यक खर्चों से बचें।
- अचानक आने वाली परिस्थितियों से बचने के लिए अपने बिजनेस का क्राइसिस मैनेजमेंट जरुर करवाएं।
- बिजनेस शुरु करने के लिए सभी जरुरी दस्तावेज बनवाएं। जैसे – व्यापार लाइसेंस, FSSAI लाइसेंस, दुकान का परमिट इत्यादि।
- ग्राहको को गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट उपलब्ध करवाएं और उन्हें संतुष्ठ करने का प्रयास करें।
- बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
निष्कर्ष
मार्केट में बहुत से ऐसे बिजनेस हैं, जो मौसम के अनुरुप किए जाते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको गर्मियों में चलने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में बताया। ये सभी ऐसे बिजनेस हैं, जो गर्मियों के सीजन में बहुत ज्यादा चलते हैं, और पीक सीजन में इन बिजनेस से आप दुगनी-तिगुनी कमाई कर सकते हैं।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल पढ़कर आपको गर्मियों में कौनसा बिजनेस करना चाहिए? इस बात का पता चल गया होगा। अगर आर्टिकल में दी गईं जानकारियां आपको पसंद आई हों, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ अवश्य शेयर करें।
FAQs: गर्मियों के मौसम में चलने वाले बिजनेस आइडिया को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – गर्मियों के सीजन में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
Ans – गर्मियों के सीजन में चलने वाले बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं, तो आप आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस कर सकते हैं। गर्मियों में आइसक्रीम की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
Q. 2 – गर्मी में सबसे ज्यादा क्या बिकता है?
Ans – गर्मियों के सीजन में जूस सबसे ज्यादा बिकता है। अगर आप जूस की दुकान खोलते हैं, तो आप महीने की 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
Q. 3 – गर्मी में चलने वाले बिजनेस आइडिया कौन-कौन से हैं?
Ans – गर्मियों के मौसम में आप जूस की दुकान, स्विमिंग पूल, लस्सी और छाछ, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट-सलाद आदि बेचने का बिजनेस कर सकते हैं।
Q. 4 – गर्मी में कौन सा धंधा करना चाहिए?
Ans – गर्मी के मौसम में आप स्विमिंग पूल या वाटर पार्क का बिजनेस कर सकते हैं। यह एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट बिजनेस हैं, जिसमें आपको बड़े स्तर पर 1 बार ही पैसा लगाना है। वाटर पार्ट की थीम बनने के बाद आपको मैंटेनेंस और एंम्पलॉइ से जुड़े खर्चे ही करने होंगे।
Q. 5 – सबसे ज्यादा फायदेमंद बिजनेस कौन सा है?
Ans – गर्मियों में नींबू शिकंजी और सोड़ा शिकंजी का बिजनेस सबसे ज्यादा फायदेमंद बिजनेस है।