अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आपको जरुर ये लगता होगा, कि काश आप ऐसा कोई काम करें, जिससे आप अपना खर्चा खुद उठा पाएं। या फिर आप प्राइवेट जॉब करते हैं, और कम सैलरी में गुजारा नहीं हो पा रहा है। तो आप जरुर ऐसी पार्ट-टाइम जॉब्स की तलाश कर रहे होंगे, जहां 2-3 घंटे काम करके आप महीने के 10-20 हजार रुपये कमा पाएं।
अगर हां, तो आज हम आपको ऐसी जबरदस्त पार्ट-टाइम जॉब्स की जानकारी देंगे, जहां काम करके आप महीने के हजारों रुपये कमा पाएंगे। अगर आप महिला हैं, और घर से बाहर जाकर जॉब नहीं कर सकती हैं, तो भी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। अपने इस आर्टिकल में हम आपको ना सिर्फ ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन होने वाली पार्ट-टाइम्स जॉब्स की जानकारी भी देंगे। तो अगर आप इन Part Time Money Making Jobs के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे साथ अंत तक बने रहिए –
बेस्ट ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स
आज के इस digitalization वाले जमाने में जॉब्स करने के तरीकें बहुत ज्यादा बदल गए हैं। पहले आपको ऑफिस जाकर काम करना होता है, लेकिन अब आप वहीं काम घर बैठे भी कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं उन पार्ट टाइम जॉब्स की जिन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन आराम से कर सकते हैं। तो अगर आप महिला हैं, या फिर स्टूडेंट हैं, तो इन जॉब्स को चैकआउट जरुर करें।
1. फ्रीलांसिंग
अगर आप पार्ट-टाइम जॉब सर्च कर रहे हैं, तो फ्रीलांसिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। फ्रीलांसिंग एक ऐसी जॉब प्रोफाइल है, जहां आप अपने स्किल के अनुसार 2-3 घंटे काम करके दिन के 1000-2000 रुपये कमा सकें।
इंंटरनेट पर Upwork, Fiverr, Toptal, Guru.com जैसी बहुत सी वेबसाइट्स हैं, जहां आप फ्रीलांसिंग काम कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग जॉब्स करने के लिए जरुरी स्किल
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- वेब डेवलेपमेंट
- अकाउंटिंग
- कंटेंट राइटिंग
- वॉइस ओवर
- कंटेंट क्रिएशन, इत्यादि।
यह भी पढ़े: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
2. पार्ट टाइम कंटेंट राइटर बनकर कमाएं पैसे
लिखने के शौकीन हैं, तो आप अपने इस शौक को पैसे कमाने के तरीकें में बदल सकते हैं। आप किसी न्यूज वेबसाइट या मैग्जीन के लिए पार्ट टाइम कंटेंट राइटर की जॉब्स कर सकते हैं।
आप किसी अखबार के लिए लोकल संवाददाता के तौर पर काम कर सकते हैं, जहां आपको दिन की 2-3 न्यूज लिखकर अखबार दफ्तर में भेजनी होती है। इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर भी पार्ट टाइम कंटेंट राइटिंग की जॉब ढूंढ सकते हैं।
3. ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स
ये ऐसी जॉब्स होती हैं, जो ऑडियों को टैक्स में बदलने का काम करती हैं। टाइपिंग की दुनिया में ये नई जॉब्स हैं। अगर आप स्टूडेंट हैं, और पार्ट-टाइम जॉब्स की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट जॉब हो सकती है।
इस जॉब में आपको ऑडियो या वीडियो फाइल्स को अच्छे से सुनकर उन्हें टेक्स में बदलना होता है। ये जॉब अलग-अलग प्रकार की हो सकती हैं जैसे – जनरल, लीगल, मेडिकल, टैक्नीकल इत्यादि। फ्रिलांसिंग वेबसाइट्स पर आप ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स आसानी से सर्च कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Typing Karke Paise Kaise Kamaye
4. कंसल्टेंट
कंसल्टेंट वह व्यक्ति होता है, जो लोगों को व्यवसायिक सलाह देने का काम करता है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग, आईटी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, SEO, फाइनेंस, लीगर में से किसी भी क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं, तो आप पार्ट टाइम लोगों को कंसल्टेंसी सेवाएं उपलब्ध करवा सकते हैं।
घर बैठे ये काम करने के लिए आप अपवर्क, फाइवर, आदि पर अपनी आईडी बना सकते हैं, और काम मिलने पर अपनी सेवाएं देना शुरु कर सकते हैं। आप लिंक्डइन के वेबिनार में भाग लेकर अपना नेटवर्क बढ़ा सकते हैं, ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोजक्ट मिलें।
5. ऑनलाइन सर्वे
इंटरनेट पर बहुत सी मल्टीनेशनल कंपनियां है, जो लोगों को ऑनलाइन सर्वे करके के बदले में पैसे देती है। यहां आपको सर्वे में पूछे गए कुछ सवालों का जवाब देना होता हैं, जिसके बदले में आपको रिवॉर्ड के तौर पर कैश और गिफ्टकार्ड्स मिलते हैं। ऑनलाइन सर्वे पार्ट-टाइम जॉब्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप 1 घंटे काम करके भी अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
ऑनलाइन सर्वे की जॉब्स उपलब्ध करवाने वाली वेबसाइट्स
- Swagbucks
- Survey Junkie
- Google Opinion Rewards
- ySense
- Banana bucks, etc.
यह भी पढ़े: Online Survey Se Paise Kaise Kamaye
6. डेटा एंट्री जॉब्स
डेटा एंट्री ऐसी जॉब्स होती हैं, जिन्हें आप घर बैठे पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। पार्ट टाइम डेटा एंट्री जॉब्स सर्च करने के लिए आप लिंक्डइन, नौकरी.कॉम, अपना जॉब आदि जॉब सर्चिंग वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपवर्क, टॉपटल, फ्रिलांसर जैसी फ्रिलांसिंग वेबसाइट्स के माध्यम से भी ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकते हैं।
7. फोटो और वीडियो एडिटिंग
अगर आपको फोटो और वीडियो एडिटिंग की अच्छी समझ हैं और आपको adobe photoshop, premiere pro आदि एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स की जानकारी है। तो आप अपने इस स्किल का इस्तेमाल पार्ट-टाइम जॉब करने के लिए कर सकते हैं।
आप Fiverr, Upwork, Dribbble जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट की मदद से पार्ट-टाइम वीडियो एडिटर की जॉब हांसिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप लिंक्डइन, नौकरी डॉट कॉम पर भी पार्ट-टाइम जॉब्स सर्च कर सकते हैं।
8. ग्राफिक डिजाइनिंग
अगर आपने ग्राफिक डिजाइनिंग की पढ़ाई की है, तो आप इस फील्ड में पार्ट-टाइम जॉब भी कर सकते हैं। ग्राफिक डिजाइनर्स को पार्ट टाइम जॉब में भी अच्छी सैलरी मिलती है। आप 99designs, PeoplePerHour, Behance, DesignCrowd, Toptal जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट 2-3 घंटे काम करके दिन के 1500 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Upwork से पैसे कैसे कमाए
9. यूट्यूब
आप खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। आपको बस अपनी ऑडियंस को यूनिक कंटेंट उपलब्ध करवाना है। अगर आप निरंतर रुप से यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करते हैं, तो आपके फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ेंगे। जिससे आपका चैनल मॉनेटाइज हो जाएगा और आप विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।
10. ब्लॉगिंग
अगर आप किसी भी मुद्दे पर लिखने में रुचि रखते हैं, तो अपने इस स्किल से आप आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। आप दूसरी कंपनियों के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। या आप खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट क्रिएट करके रोजाना उसपर एक ब्लॉग पोस्ट अपलोड़ करके भी पैसे कमा सकते हैं।
एक बार आपकी ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरु हो गया तो आप अपने ब्लॉग से महीने के हजारों रुपये कमा पाएंगे। अगर आप जानना चाहते हैं, कि ब्लॉगिंग वेबसाइट कैसे बनाते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Blogging kya hoti hai? blog se paise kaise kamaye पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े: घर बैठे काम देने वाली कंपनी
ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब्स
अब हम आपको कुछ ऐसी ऑफलाइन पार्ट-टाइम जॉब्स बाताएंगे, जहां आप दिन में 2-3 घंटे काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
1. होम ट्यूशन
आप घर से बाहर जाकर काम नहीं करना चाहते हैं, तो घर पर ही अपने आस-पास के बच्चों को 1-2 घंटे होम ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। कॉलेज स्टूडेंट और घरेलू महिलाओं के लिए तो ये एक अच्छा पार्ट-टाइम जॉब ऑप्शन है।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
2. कैब ड्राइवर
शहर में रहते हैं, तो आप पार्ट टाइम कैब ड्राइवर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। यह काम आप अपने मर्जी के घंटों में कर सकते हैं। आपको बस किसी भी कैब सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी में खुद को रजिस्टर करवाना है, और काम शुरु कर देना है।
आप Ola cabs, Uber, Rapido जैसी कंपनियों में पार्ट टाइम कैब ड्राइवर की जॉब कर सकते हैं। यहां 2-3 घंटे गाड़ी चलाकर आप दिन के 1000 रुपये तक कमा सकते हैं।
3. डिलीवरी बॉय
शहरों में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह पार्ट टाइम जॉब का एक अच्छा आईडिया है। आप Zepto, Swiggy, Zomato, Blinkit जैसे ऐप्स पर खुद को रजिस्टर करके पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय का काम शुरु कर सकते हैं। यह काम करके आप दिन में 700-800 रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Zepto Franchise Cost
4. हाउस क्लिनिंग सर्विस
शहरों में आजकल ऑफिस, जिम, अस्पताल, शॉपिंग मॉल्स, गोदाम, घर आदि में साफ-सफाई करवाने के लिए लोग हाउस क्लिनिंग सर्विस देने वाली कंपनियों को हायर करते हैं। इन कंपनियों में पार्ट टाइम काम करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
Urban Company जैसी हाउस क्लिनिंग सर्विस देने वाली कंपनियां अक्सर साफ-सफाई के लिए पार्ट टाइम वर्कर्स को हायर करती हैं।
5. पार्ट टाइम रियल एस्टेट एजेंट बनकर कमाएं पैसे
ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप पार्ट टाइम रियल एस्टेट एजेंट बन सकते हैं। एक रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर आपको अपने एरिया की सभी प्रॉपर्टी की लीगल जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि एजेंट का काम प्रॉपर्टी बेचना और दो लोगों की बीच डील फाइनल करना है।
रियल एस्टेट एजेंट को 1 प्रॉपर्टी बेचने पर कमीशन के तौर पर 2 प्रतिशत राशि मिलती है। यह काम करके आप लाखों भी रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Real Estate Business कैसे शुरु करें
6. लोकल शॉप पर पार्ट टाइम जॉब करके कमाएं पैसे
ऑफलाइन पार्ट-टाइम जॉब करना चाहते हैं तो आप अपने आस-पास की लोकल दुकानों पर 2-3 घंटे काम करके पैसे कमा सकते हैं। ये दुकान कोई भी हो सकती है, जैसे – किराने की दुकान, कपड़ों की दुकानों, जूतों की दुकान, हलवाई की दुकान, इत्यादि।
7. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में करें पार्ट टाइम जॉब
इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां शादी, एनिवर्सरी, बर्थ-डे, फैशन-शो, कॉन्सर्ट, जैसे इवेंट्स को मैनेज करने का काम करती है। ये कंपनियां अलग-अलग इवेंट्स के लिए पार्ट-टाइम इवेंट स्टॉफ को भी हायर करती है। ऐसे में अगर आप 2-4 घंटे काम करना चाहते हैं, तो आप पार्ट टाइम इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम कर सकते हैं।
इस जॉब में आपको अथितियों का स्वागत, खाने-पीने का मैनेजमेंट, साफ-सफाई की व्यवस्था, सजावट जैसे बहुत से काम करने होंगे।
यह भी पढ़े: Future Business Ideas in Hindi
8. फिटनेस इंस्ट्रक्टर ( Fitness Instructor )
अगर आपको जिम या योगा है, तो आप पार्ट-टाइम फिटनेस ट्रेनर या इंस्ट्रक्टर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। एक फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर आपको अपने क्लाइंट को एक्सरसाइज की जानकारी देनी होगी, उसका डाइट प्लान करना होगा, और उनकी फिटनेस का रिकॉर्ड रखना होगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फिटनेस इंस्ट्रक्टर की पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।
9. बेबी सिटर/ नैनी जॉब
महिलाओं के लिए यह अच्छी जॉब है। अगर आप बड़े शहरों में रहती हैं, तो ये जॉब आपको आसानी से मिल जाएगी। बेबी सिटर के तौर पर आपको छोटे बच्चों की देखभाल करनी होती है। जिसमें बच्चों को खाना खिलाना, उन्हें बाहर खिलाने के लिए लेकर जाना, स्कूल से लाना-ले जाना, उनका ध्यान रखना आदि काम करने होते हैं।
यह जॉब आप पार्ट-टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं। पार्ट टाइम में कम आपको कम से कम 4 घंटे तो देने ही होंगे। इस जॉब में आप महीने के 10-20 हजार रुपये कमा सकती हैं।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
10. पेट सिटिंग
शहरों में इन दिनों बेबी सिटिंग की तरह ही पेट सिटिंग के लिए भी लोगों को हायर किया जा रहा है। जिन लोगों के घरों में जानवर होते हैं, वो उनकी देखभाल के लिए पार्ट-टाइम या फुल टाइम लोगों को जॉब पर रखते हैं।
पेट सिटिंग की जॉब में आपको पालतू जानवरों को घुमाने ले जाना, उन्हें खाना देना, नहलाना-धुलाना, उनकी गतिविधियों का ध्यान रखना आदि शामिल है। अगर आपको पालतू जानवरों से प्यार है, तो ये जॉब आपको लिए परफेक्ट जॉब है।
अपने लिए परफेक्ट पार्ट टाइम जॉब की तलाश कैसे करें
निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने लिए परफेक्ट पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर सकते हैं –
- विश्वसनीय जॉब पॉर्टल जैसे – Naukri.com, LinkedIn, Indeed, Google Jobs पर पार्ट टाइम जॉब्स की तलाश करें।
- फ्रिलांसिंग वेबसाइट अपवर्क, फाइवर, टॉपटल, फ्रीलांसर जैसी वेबसाइट्स पर आप अपने लिए पार्ट टाइम जॉब्स की तलाश कर सकते हैं।
- अपने आस-पास नौकरियों की तलाश करने के लिए आप अखबार या टेम्पलेट्स से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- अपने जान-पहचान को लोगों से बात करके भी आप पार्ट-टाइम जॉब तलाश कर सकते हैं।
- फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से भी आपको पार्ट-टाइम जॉब मिल सकती है। बहुत से लोग इन प्लेटफॉर्म पर जॉब पोस्ट डालते हैं।
- जॉब सर्च करने के लिए एक अच्छी प्रोफाइल बनाएं, जिसमें आपके वर्क एक्सपीरियंस के बारे में लिखा हुआ हो।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
FAQs : पार्ट-टाइम जॉब को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कैसे करें?
Ans – घर बैठे पार्ट-टाइम जॉब करना चाहते हैं, तो आप फ्रिलासिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, ऑनलाइन सर्वे जैसे काम कर सकते हैं।
Q. 2 – पार्ट टाइम में हम कितना कमा सकते हैं?
Ans – पार्ट टाइम जॉब करके आप महीने के 15,000 से 30,000 रुपये कमा सकते हैं। पार्ट-टाइम जॉब में आपकी कमाई अक्सर आपके जॉब टाइप पर निर्भर करती है।
Q. 3 – मैं पार्ट-टाइम पैसा कैसे कमा सकता हूं?
Ans – जी हां, आप वीडियो एडिटर, कैब ड्राइवर, डिलीवरी बॉय, होम ट्यूशन, बेबी-सिटिंग जैसी पार्ट-टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं।
Q. 4 – पार्ट टाइम जॉब के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
Ans – पार्ट-टाइम जॉब करने के लिए आप Naukri.com, LinkedIn, Indeed, Job Hai, Upwork, Fiverr जैसे ऐप डाउनलोड़ करके नौकरी की तलाश कर सकते हैं।
Q. 5 – पार्ट टाइम जॉब कितने घंटे का होता है?
Ans – अमूमन किसी भी कंपनी में पार्ट-टाइम जॉब 3-4 घंटों की होती है।