क्या आप 1 दिन में 2,000 रुपये कमाने की इच्छा रखते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप दिन के 2,000 रुपये आसानी से कमा पाएंगे, वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के।
यह कोई फर्जी तरीका नहीं है। बहुत से लोग इस तरीकें से ₹ 2000 रोज कमा रहे हैं। अगर आप सही तरह से इस तरीके को उपयोग में लाते हैं, तो आप भी हजारों रुपये कमा पाएंगे। “₹ 2000 रोज कैसे कमाए” इसका ये तरीका है ‘Refer and Earn’।
Refer and Earn क्या है?
रेफर एंड अर्न एक रेफरल प्रोग्राम हैं, जो बहुत सारे ऐप्स पर संचालित किया जाता है। रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के तहत आपको किसी भी ऐप के लिंक को अपने दोस्तों और परिवारजनों के बीच शेयर करना होगा, जिसके बदले में आपको 10-500 रुपये तक कैश बैक मिलेगा।
अलग-अलग ऐप पर रेफरल मनी अलग-अलग होती है। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Refer And Earn Apps मौजूद हैं, जो आपको रेफर के बदले पैसे ऑफर करते हैं। अगर आप दिन में 10 लोगों को भी ये ऐप रेफर कर देते हैं, तो आप दिन के ₹ 2000 रुपये आसानी से कमा पाएंगे।
यह भी पढ़े: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए
Refer and Earn से पैसे कैसे कमाएं?
My 11 circle एक गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप है। जहां आप ना सिर्फ फैंटसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं, बल्कि आप रेफर एंड अर्न करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। My 11 circle ऐप पर 1 रेफर के बदले आपको 551 रुपये दिए जाते हैं।
चलिए जानते हैं, My 11 circle ऐप पर रेफर एंड अर्न से पैसे कैसे कमाएं –
- सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाएं और My 11 circle ऐप डाउनलोड़ करें।
- अपनी प्रोफाइल क्रिएट करें।
- अब Invite and rearn के ऑप्शन पर जाएं।
- रेफरल लिंक कॉपी करें, और इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों को शेयर कर दें।
- अब जैसे ही आपके शेयर किए गए लिंक से कोई इस ऐप को डाउनलोड़ करेगा और अपनी प्रोफाइल क्रिएट करेगा, तो आपको उसके बदले 551 रुपये मिलेंगे।
- इस तरह से आप रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Daily 100 Rupees Earning App Without Investment
अन्य ऐप्स जो Refer and Earn के जरिए पैसे कमाने का मौका देते हैं
My11Circle के अलावा इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप हैं, जो आपको रेफर एंड अर्न से पैसे कमाने का मौका देते हैं। ये बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। तो चलिए जानते हैं, कौन-कौन से ऐसे ऐप्स हैं, जहां आप ऐप शेयर करके पैसे कमा सकते हैं –
Refer and Earn से पैसे कमाने वाले ऐप | रेफरल मनी | ऐप लिंक |
---|---|---|
Google pay | 201 रुपये | Download Link |
PhonePe | 100 रुपये | Download Link |
upstox | 600 रुपये तक | Download Link |
Cred | 500-750 रुपये | Download Link |
Groww App | 100 रुपये | Download Link |
Paytm | 100 रुपये तक | Download Link |
Navi | 100 रुपये तक | Download Link |
Rozdhan | 50 रुपये तक | Download Link |
Winzo | 50 रुपये तक | Download Link |
MobiKwik | 75 रुपये | Download Link |
अगर आप घर बैठे और भी तरीको से पैसे कामना चाहते है तो हमने आपके लिए रिसर्च करके काफी सारे नए तरीके और नए Apps खोजे है जिनसे आप हर रोज पैसे कमा सकते है अगर आप जानना चाहते तरीके कौनसे है तो आप हमारा आर्टिकल “रोज ₹ 500 कैसे कमाए” , 1 दिन में 5000 कैसे कमाए और “1 महीने में एक लाख कैसे कमाए” पढ़ सकते है।
रेफर एंड अर्न घर बैठे पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आपके पैस फेसबुक, टेलीग्राम या Whatsapp पर बड़े-बड़े ग्रुप्स है, जहां आपके पास अच्छी ऑडियंस हैं, तो आप इन ग्रुप्स में रोज नए-नए ऐप रेफर करके दिन के 2000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
1 दिन में 2000 रुपये कमाना मुश्किल नहीं है। अगर आप सही तरीकें से रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग ऐप्स को शेयर करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। उम्मीद है कि ये आर्टिकल पढ़कर आपको रोज 2000 रुपये कमाने का तरीका पता चल गया होगा। आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
FAQs: 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – बिना इन्वेस्टमेंट के 2000 रुपए फ्री में कैसे पाएं?
Ans – अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के फ्री में 2000 रुपये कमाना चाहते हैं, तो आप Cred ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप प्रति रेफर आपको 500-750 रुपये कमाने का मौका देता है। तो अगर इस ऐप को आप दिन में 5 लोगों को भी रेफर करते हैं, तो आप फ्री में 2000 रुपये कमा सकते हैं।
Q. 2 – क्या मैं पार्ट-टाइम जॉब करके ₹2000 कमा सकता हूँ?
Ans – जी हां, आप पार्ट टाइम में ऐप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे – गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, नावी इत्यादि।
Q. 3 – क्या घर से काम करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं?
Ans – हां, Refer and Earn एक ऐसा तरीका है, जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको बस अलग-अलग ऐप्स के रेफरल लिंक अपने दोस्तों और परिवार वालो को शेयर करने हैं, और पैसे कमाने हैं।