क्या आपको गाना गाने का शौक हैं? अगर हां, तो क्यों ना इस शौक से गाना गाकर पैसे कमाएं जाएं, वो भी घर बैठे। अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे होगा ? तो आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे, जहां गाना गाकर आप पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप का नाम है Starmaker App।
इस ऐप की कमाल बात ये है कि अगर आप नॉर्मल सिंगर भी हैं, तो भी आप यहां फेसम हो सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। अब अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ये स्टारमेकर ऐप क्या है? और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।
Starmaker App क्या है?
स्टारमेकर एक सिंगिंग ऐप है, जहां आप Karaoke गानें गाकर फेमस हो सकते हैं, और Singing apps से पैसे कमा सकते हैं। यह एक अमेरिकी ऐप है जिसका स्वामित्व SKYWORK AI PTE LTD के पास है। स्टारमेकर का मुख्यालय अमेरिका में है, जिसकी CEO और को-फाउंडर Jeff Daniel है।
संगीत प्रेमियों के लिए यह बेस्ट प्लेटफॉर्म है। यहां आप अपनी पसंद का कोई भी गाना गाकर उसे वीडियो फॉर्म में रिकॉर्ड कर सकते हैं। उसे शेयर कर सकते हैं, लाइव परफॉर्मेंस दे सकते हैं। यहां तक की आप इस ऐप पर शीर्ष कलाकारों के साथ ड्यूएट गाने गा भी सकते हैं।
ऐप का नाम | Starmaker App |
---|---|
डाउनलोड़ | 10Cr+ |
रेटिंग | 4.4 Star |
लिंक | यहां से डाउनलोड़ करें |
यह भी पढ़े: टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
Starmaker App डाउनलोड़ कैसे करें ?
Starmaker App को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड़ किया जा सकता हैं। आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- अपने फोन में Play Store ओपन करें।
- सर्च बार में जाकर Starmaker App टाइप करें।
- इंस्टॉल के ऑप्शन पर जाकर ऐप को डाउनलोड़ करें।
- अब ऐप में लॉगिंन करके अकाउंट सेटअप करें।
Starmaker App पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
स्टारमेकर ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- अपने फोन में StarMaker App इंस्टॉल करें।
- भाषा का चयन करें, आप हिंदी, इंग्लिश कोई भी भाषा चुन सकते हैं।
- अकाउंट बनाने के लिए गूगल, फेसबुक, या Email ID में से एक ऑप्शन चुनें।
- अपना नाम, जन्म दिनांक और जेंडर और मोबाइल नंबंर दर्ज करें।
- अब आपके फोन में एक OTP आएगा। OTP दर्ज करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
- प्रोफाइल सेटिंग्स के ऑप्शन में जाकर प्रोफाइल फोटो लगाएं।
- अकाउंट सेटिंग पर जाकर प्राइवेट और पब्लिक में से किसी एक ऑप्शन का चयन करें।
Starmaker App से पैसे कमाने के तरीकें
1. Starmaker App पर चल रही प्रतियोगिताओं में भाग लेकर
अगर आप अच्छे सिंगर हैं, और पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप स्टारमेकर ऐप से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस ऐप पर चल रही प्रतियोगिताओं ( Contest ) में नियमित रुप से भाग लेना है। यहां आपको अलग-अलग चैलेंज मिलते हैं, जिन्हें पूरा करने पर आपको प्राइज के तौर पर कैश प्राइज और अन्य गिफ्ट दिए जाते हैं।
अगर आप अच्छे सिंगर हैं, तो ये ऐप आपके लिए कमाई का बेस्ट ऑप्शन है। यहां गाना गाकर आप अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकते हैं, और फेमस हो सकते हैं।
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
2. Starmaker App में Diamond इकट्ठा करके पैसे कमाएं
स्टारमेकर ऐप पर आपको डायमंड का ऑप्शन मिलता है, जिसे आप कैश में रीडीम कर सकते हैं। इस ऐप पर जब आप अपनी वीडियोज अपलोड़ करना शुरु करते हैं, तो जिन लोगों को आपका गाना पसंद आता है, वो आपको गिफ्ट के तौर पर डायमंड या कॉइन्स देते हैं। कॉइन्स को आप डॉयमंड में कन्वर्ट कर सकते हैं।
इन डायमंड्स को इकट्ठा करके आप पैसे कमा सकते हैं। स्टारमेकर ऐप में 50 डायमंड 1 डॉलर के बराबर होता है। डॉयमंड को आप आसानी से कैश में रिडीम करके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. स्पॉन्सरशिप से कमाएं पैसे
Influencer Marketing के इस युग में स्पॉन्सरशिप करके बहुत लोग पैसे कमा रहे हैं। अगर आपके स्टारमेकर अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आप भी स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमा सकते हैं।
आजकल बहुत सी कंपनियां ऐसे सिंगर्स की तलाश में रहती हैं, जिनके अकाउंट पर हजारों लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हों। ये कंपनियां इन सिंगर्स के द्वारा अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाती हैं। यानी की स्टारमेकर ऐप पर आपको अपने गानों के बीच या वीडियों के डिस्क्रिप्शन में कंपनी के प्रोडक्ट का जिक्र करना होगा, जिसके बदले में आपको कंपनी की तरफ से अच्छा खासा भुगतान किया जाएगा।
4. सोशल मीडिया पर Starmaker App ऐप्स की वीडियो शेयर करके कमाएं पैसे
स्टारमेकर ऐप पर बनाई गई वीडियोज को आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर शेयर करके ज्यादा फेमस हो सकते हैं। जिससे आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते है।
स्टारमेकर ऐप की वीडियोज को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर अपलोड़ करने से आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे, जिससे आपका अकाउंट फेमस हो जाएगा । इसके बाद आप ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे काम सकते हैं।
यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
Starmaker App से पैसे कैसे निकालें ?
स्टारमेकर ऐप पर आपको डायरेक्ट कैश नहीं मिलता है। यहां आपको गिफ्ट के तौर पर डायमंड मिलते हैं, जो आपकी ऑडियंस के द्वारा आपको दिए जाते हैं। इन डायमंड को आप कैश में रिडीम कर सकते हैं।
स्टारमेकर ऐप पर 500 डायमंड 1 डॉलर के बराबर होता है। और पैसे निकालने के लिए आपके स्टारमेकर वॉलेट में कम से कम 50 डॉलर होने चाहिए। स्टारमेकर ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- स्टारमेकर ऐप पर जाएं और वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपने Paytm नंबर और पैन कार्ड को स्टारमेकर अकाउंट से लिंक करें।
- रिवॉर्ड्स के ऑप्शन पर जाएं और डायमंड को कैश में कन्वर्ट करें।
- 30 दिनों में विड्रॉल किए गए पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
Starmaker App से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
स्टारमेकर ऐप से पैसे कमाने की बात की जाए तो प्रत्यक्ष तौर पर इस ऐप से आप महीने के 7,000-8,000 रुपये ही कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों को अपनाते हैं, तो स्टारमेकर ऐप से आप महीने के 25,000-30,000 रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: बिना इन्वेस्टमेंट के रोज 100 रुपये कमाने वाले टॉप ऐप्स
Starmaker App पर गाना कैसे गाएं?
स्टारमेकर ऐप पर आपको इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक और Karaoke म्यूजिक मिलता है, जिसें आप गाना गाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। स्टारमेकर ऐप पर गाना गाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- होम बटन पर क्लिक करें।
- सर्च बार में जाएं और जो गाना गाना है उसे सर्च करें।
- अब यहां आपको अलग-अलग ट्रैक मिलेंगे, आप अपनी पसंद के अनुसार ट्रैक सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आपकी स्क्रिन पर गाने के लिरीक्स आ जाएंगे।
- कैमरे का ऑप्शन ऑन करें। यहां आप टाइमर और फिल्टर जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- स्टारमेकर पर ऐप पर आप Hook ( सेलेक्टेड पार्ट), Full Song ( पूरा गाना), Duet ( दो लोग साथ में) सॉन्ग गा सकते हैं।
- पिच और वॉल्यूम को सेट करें।
- माइक्रोफोन के ऑप्शन पर जाकर, आप जिस माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उस पर क्लिक करें।
- अब रिकॉर्ड के ऑप्शन पर जाकर गाना गाना स्टार्ट करें।
- वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद गाने की डिटेल्स, हैशटैग और कवर फोटो लगाकर इसे अपलोड़ कर दें।
निष्कर्ष
अगर आपको गाना गाना पसंद हैं, तो आप Starmaker App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपको अपनी कला को दुनिया का सामने पेश करने का मौका देता है। इसके साथ ही आप इस ऐप से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
आज के अपने आर्टिकल में हमने आपको Starmaker के ज़रिए पैसे कमाने के तरीके बहुत से तरीकें बताएं हैं। उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप Starmaker App से पैसे कमा पाएंगे। तो अगर आपमें सिंगिंग टैलेंट है तो जल्द से इस ऐप को डाउनलोड़ करें और गाना गाकर पैसे कमाएं।
यह भी पढ़े: Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
FAQs: Starmaker App को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – क्या हमें स्टारमेकर से पैसा मिल सकता है?
Ans – स्टारमेकर ऐप पर गाना गाके आप पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको पैसे कमाने के लिए डायमंड इकट्ठा करने होंगे, जिन्हें आप कैश में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q. 2 – कौन सा सिंगिंग ऐप पैसे देता है?
Ans – Starmaker App पर आप सिंगिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – स्टारमेकर उपहारों (गिफ्ट) का क्या उपयोग है?
Ans – स्टारमेकर ऐप पर जब आप अपनी सिंगिंग वीडियोज अपलोड़ करते हैं, तो जिन लोगों को आपकी वीडियो पसंद आती है, वो आपको गिफ्ट के तौर पर कॉइन्स या डायमंड देते हैं। इन डायमंड को आप कैश में रिडीम कर सकते हैं।
Q. 4 – स्टारमेकर पर वेरिफाइड सिंगर कैसे बने?
Ans – स्टारमेकर ऐप पर वेरिफाइड सिंगर बनने के लिए आपको नियमित तौर पर सिंगिंग वीडियो अपलोड़ करनी होंगी। यहां आपको ध्यान रखना होगा कि आप कॉपीराइट और दूसरों की वीडियोज को अपलोड़ ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका अकाउंट वेरिफाई नहीं होता है।
Q. 5 – स्टारमेकर का मालिक कौन है?
Ans – स्टारमेकर ऐप के को-फाउंडर Jeff Daniel हैं।