कैसा हो, जब आपसे आपके बच्चों की फीस भरने के लिए पैसे नहीं बल्कि Cryptocurrency की डिमांड की जा रही हों। वर्तमान में ये सुनने में अजीब लग रहा है, लेकिन भविष्य में ये हो सकता है। ये संभव है कि, आने वाले समय में आप अपने बच्चों की फीस क्रिप्टो से भर रहे हों, या सब्जी का लेनदेन भी आप क्रिप्टो से ही कर रहे हों।
भले ही आज हम कैश और डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन जिस हिसाब से क्रिप्टोकरेंसी इन दिनों पॉपुलर हो रही है, जिस हिसाब से उसका उपयोग बढ़ रहा है। उससे तय है कि आने वाले समय में हम लोग लेन-देन के लिए Cryptocurrency का इस्तेमाल करेंगे। विश्व के कई शहरो में तो Cryptocurrency से भुगतान शुरु भी हो चुका है।
अब ये सब पढ़कर आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा, कि आखिर ये Cryptocurrency है क्या? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, Cryptocurrency को कैसे खरीदा और बेचा जाता है? और Cryptocurrency का भविष्य क्या है।
तो चिंता मत कीजिए, आज के आर्टिकल में हम आपको इस सभी सवालों के जवाब देंगे तो आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े।
Cryptocurrency क्या है?
Cryptocurrency एक Digital या आभासी मुद्रा है, जिसे क्रिप्टो भी कहा जाता है। इस मुद्रा को डॉलर या रुपये की तरह प्रिंट नहीं किया जाता है। यह एक कंम्प्यूटर से दूसरे कंम्प्यूटर में ट्रासंफर होती है।
क्रिप्टो एक विकेंद्रीकृत (Decentralization) मुद्रा है, जो पारंपरिक बैंकिग सिस्टम को फॉलो नहीं करती है। यानी वास्तविक मुद्रा की तरह इस मुद्रा को किसी सरकार या संस्था के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है। क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल ऑनलाइन लेन-देन के लिए किया जाता है, जो क्रिप्टोग्राफी से सिक्योर होती हैं। इन्हें नकली बनाना या इनमें छेड़छाड़ करना काफी मुश्किल है।
क्रिप्टोकरेंसी 2009 में पहली बार आई थी, और आज यह लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज एलन मस्क जैसे बहुत से बड़े-बड़े बिजनेसमैन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं।
Types of cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार)
- Bitcoin (BTC) – यह दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी है जो 2009 में लॉन्च हुई थी। इसे Satoshi Nakamoto के नाम से, किसी व्यक्ति या ग्रुप के द्वारा बनाया गया था। फिलहाल दुनिया में बिटकॉइन सबसे ज्यादा फेमस cryptocurrency है।
- Ripple (XRP) – इस क्रिप्टोकरेंसी को तेज़ और सस्ते अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है। USD, EUR और Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसियों का ट्राजेक्शन करने के लिए आप रिपल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Litecoin (LTC) – यह एक Peer-to-Peer (P2P) क्रिप्टोकरेंसी है, जो बिटकॉइन से बहुत ज्यादा प्रभावित है। छोटे लेन-देन के लिए इस करेंसी का इस्तमाल किया जाता है।
- Ethereum (ETH) – यह एक डिजिटल मुद्रा है जो स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और डिसेंट्रलाइज़्ड एप्लिकेशंस (DApps) को सक्षम बनाने के लिए बनाया गया है। एथेरियम नेटवर्क पर लेन-देन शुल्क और सेवाओं के भुगतान के लिए स्वयं के क्रिप्टोकरेंसी, ईथर का उपयोग करता है, जो ब्लॉकचैन तकनीक पर आधारित है।
- Dogecoin – मीम के रुप में इस क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत हुई थी लेकिन आज इस करेंसी की कीमत $40बिलियन से भी अधिक हो गई है। आने वाले समय में इसकी कीतम और ज्यादा बढ़ने वाली है।
इसके अलावा पूरे विश्वभर में Polkadot, Cardano, Binance Coin, बिटकॉइन कैश जैसी लगभग 20,000 क्रिप्टोकरेंसी हैं।
यह भी पढ़े: Navi App से Paise Kaise Kamaye
Cryptocurrency कैसे काम करती हैं?
Cryptocurrency एक विकेंद्रीकृत डिजिटल करेंसी है, जो किसी भी सरकार या संस्था के द्वारा समर्थित नहीं है। यह कंम्यूटर नेटवर्क्स पर आधारित है, जिसें आप ब्रोकर ऐप्स या क्रिप्टो एक्सचेंज (CoinDCX, Binance आदि) की मदद से इसे खरीद और बेच सकते हैं। क्रिप्टोकरेंसी को आप वॉलेट में सेव रख सकते हैं।
क्रिप्टो करेंसी में आपको पास किसी भी प्रकार की कोई भौतिक मुद्रा नहीं होती है, इसमें आपको केवल एक KEY दी जाती है, जिसके माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी से भुगतान कर सकते हैं।
Cryptocurrency, Blockchain तकनीक पर आधारित है, जो एक प्रकार का डिजिटल बहिखाता है । यानी की आप जितनी भी क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन करेंगे, उन सब का डाटा ब्लॉकचेन पर संग्रहीत हो जाएगा।
ब्लॉकचेन तकनीक क्या हैं?
ब्लॉकचेन एक डिजिटल बही-खाता है, जो बिटकॉइन, लाइटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसियों के लेन-देन का हिसाब दर्ज करता है। इसमें जब भी कोई नया लेन-देन होता है, उसे तुरंत ब्लॉकचेन में जोड़ दिया जाता है। लेन-देन करने के लिए यह सबसे सुरक्षित तकनीक है, क्योंकि इसमें ट्रांजेक्शन सिर्फ दो लोगों के बीच गोपनीय तरीकें से होता है। जिसका डेटा किसी तीसरे व्यक्ति के पास नहीं होता है।
Crypto Mining क्या है ?
क्रिप्टो माइनिंग सिक्के बनाने और क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन को मान्य करने की एक प्रक्रिया है। माइनिंग की प्रक्रिया में कठिन गणितीय समीकरणों (पहेलियां, कोड़, डेटा, गणना) को अल्ट्रा-हाई-पावर्ड कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए हल किया जाता है। माइनिंग करने वाले लोगों को पुरस्कार के रुप में कुछ सिक्के मिलते हैं, जिन्हें क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है।
सिक्के बनाना के अलावा क्रिप्टो माइनिंग ब्लॉकचेन नेटवर्क पर क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को मान्य करने का काम भी करता है। इसमें जब भी कोई सदस्य क्रिप्टोकरेंसी को यूज करता है, तो माइनिंग करने वाले बही ( Laser) को एक खाते से डेबिट करके दूसरे के खाते में क्रेडिट किया जाता है। यह इसलिए किया जाता है ताकि डिजिटल हेरा-फेरी से बचा जा सके।
यह भी पढ़े: Share Market से पैसा कैसे कमाएं
Cryptocurrency को खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी
Cryptocurrency कैसे खरीदें?
Cryptocurrency में निवेश करना या उसे खरीदना आसान है। आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है…
Step 1: प्लेटफॉर्म चुने – क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए सबसे पहले आपको एक क्रिप्टो एक्सचेंजर या ब्रोकर ऐप चुनना होगा, जिसके माध्यम से आप क्रिप्टोकरेंसी खरीद पाएं।
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए ऐप –
- CoinDCX
- Zeb Pay
- Coin Switch
- WazirX
- Unocoin
Step 2: प्रोफाइल बनाएं – प्लेटफॉर्म का चयन करने के बाद आपको ऐप पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी। जिसके लिए आपको अपनी पसर्नल डिटेल, पैन कार्ज, बैंक आदि की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको फोटो Verification के लिए एक फोटो क्लिक करनी होगी। फोटो संबिट होने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
Step 3: Fund एड करें – क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए आपको अपने ऐप में फंड डालना होगा। जिसके लिए आपको fiat money ( डॉलर, रुपये, यूरो, ब्रिटिश पाउंड) का इस्तेमाल करना होगा। ऐप में फंड एड करने के बाद आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरु कर सकते हैं।
Step 4: Cryptocurrency का चयन करें – आप जिस प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहते हैं, उसका चयन करें।
Step 5: ऑर्डर प्लेस करें – क्रिप्टोकरेंसी का चयन करने के बाद अब आपको ऑर्डर प्लेस करना होगा। आप ब्रोकर ऐप या एक्सचेंज पर क्रिप्टोकरेंसी का ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। क्रिप्टो में निवेश करने के लिए आप PayPal, Cash App जैसे फिनटेक ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऐप्स की मदद से यूजर्स क्रिप्टो करेंसी को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।
Step 6: Cryptocurrency को स्टोर करें – क्रिप्टोकरेंसी को हैकर्स और चोरी से बचाने के लिए आपको इन्हें डिजिटल वॉलेट में सेव करना होता है। जिसके लिए आप हॉट वॉलेट और कोल्ड वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Upstox se Paise Kaise Kamaye
Cryptocurrency को स्टोर कैसे करें?
Cryptocurrency को स्टोर करना एक बड़ा टास्क है। क्योंकि कुछ क्रिप्टो ऐक्सचेंज तो स्टोरेज की सुविधा देते हैं। लेकिन अधिकरत एक्सचेंज और ब्रोकर ऐप के पास ये ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में Cryptocurrency को store करने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- हॉट वॉलेट – जब आप किसी क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए क्रिप्टोकरेंसी खरीदते हैं, तो आपको ऑनलाइन एक क्रिप्टो वॉलेट मिलता है। जिसमें आप अपनी क्रिप्टोकेरेंसी को सेव कर सकते हैं। यह इंटरनेट पर सेव होती है, ऐसे में इसमें साइबर अटैक का खतरा बना रहता है।
- कोल्ड वॉलेट – यह Cryptocurrency को store करने का ऑफलाइन तरीका हैं। इसमें आप USB ड्राइव, पैन ड्राइव आदि में क्रिप्टोकरेंसी को सेव करते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक Key code मिलता है, जिसे अगर आप खो देते हैं, तो आप अपनी Digital Currency को खो देंगे। कोल्ड वॉलेट को आप हॉर्डवेयर वॉलेट भी कह सकत हैं।
Cryptocurrency कैसे बेंचे?
क्रिप्टोकरेंसी बेचने के लिए आपको ब्रोकर एप या एक्सचेंज पर जाना होगा। मान लीजिए आपने CoinDCX ऐप की मदद से क्रिप्टोकरेंसी खरीदी थी, और अब आप इसे बेचना चाहते हैं। तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले CoinDCX में लॉगिंन करें।
- मार्केट्स में जाए, और उस Token (क्रिप्टोकरेंसी) का चयन करें जिसे आप बेचना चाहते हैं।
- Sell now पर क्लिक करें।
- बाजार मूल्य के आधार पर आप अपनी करेंसी की कीमत चुनें ।
- Swipe to sell के लिए दाई और स्वाइप करें।
- बिक्री पूरी होने के बाद लेन-देन की पुष्टि कर सकते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत का रुख –
शुरुआत में भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत का रुख सख्त रहा था। 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रिप्टो ट्रेडिंग पर रोक लगाई थी, इसके बाद 2019 में भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया। हालांकि मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी थी।
2022 में वित्तिय बजट पढ़ते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की, क्रिप्टोकरेंसी पर लगा बैन हटा दिया जाएगा। इसके बाद 1 दिसंबर 2022 को भारत ने खुद की डिजिटल करेंसी Digital Rupee या CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) लॉन्च की थी।
यह भी पढ़े: Groww App से पैसे कैसे कमाएं
भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर कितना टैक्स है?
भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर कमाएं गए लाभ पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होता है। यह टैक्स अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह के लाभ पर लागू होता है।
क्या क्रिप्टोकरेंसी सेफ है?
क्रिप्टोकरेंसी एक आभासी मुद्रा है, जिसे हैक करना या चुराना काफी मुश्किल है। क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन के लिए ब्लॉकचेन टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाता है, जो की काफी सुरक्षित और गोपनीय है। इसमें ब्लॉकचेन एक बैलेंस शीट की तरह होती है, जिसमें ट्रांजेक्शन की तमाम जानकारियां एड होती रहती हैं।
क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?
क्रिप्टो बदलते जमाने की करेंसी है, जिसका उपयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है। शुरुआत में भले ही कुछ देशों ने इसे बैन किया हो, लेकिन अब सभी देश धीरे-धीरे इस करेंसी को अपना रहे हैं, इसके अनुकुल माहोल बना रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में क्रिप्टो करेंसी का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है।
निष्कर्ष
अगर आप भविष्य को देखते हुए निवेश करना चाहते हैं, तो आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में अलग-अलग प्रकार के भुगतान के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है, और आने वाले समय में ये बहुत सामान्य होने वाला है। ये डिजिटल करेंसी है, जो कि काफी ब्लॉकचेन पर आधारित है। इसे चोरी करना या हैक करना काफी मुश्किल है।
ऐसे में अगर आप आज बिटकॉइन, एथेरियम, डॉगमीम जैसी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते हैं, तो भविष्य में आप अच्छा पैसा इकट्ठा कर पाएंगे। क्योंकि इनकी कीमत लगातार बढ़ने वाली है। उम्मीद है कि आज का हमारा आर्टिकल देखकर आपको क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी तमाम जानकारियों के बारे में पता चल गया हो। अगर हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: Cred App से पैसे कैसे कमाएं
FAQs: Cryptocurrency को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – भारत की क्रिप्टो करेंसी का नाम क्या है?
Ans – 1 दिसंबर 2022 को भारत ने खुद की डिजिटल करेंसी Digital Rupee या CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) लॉन्च की थी।
Q. 2 – क्या मुझे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहिए?
Ans – क्रिप्टों एक आभासी मुद्रा है, जिसमें इन्वेस्ट करना या ना करना आपकी व्यक्तिगत मर्जी है। लेकिन किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले आप उसके बारे में मार्केट रिसर्च जरुर करें ताकि आप लाभ-हानि के बारे में जान पाएं।
Q. 3 – वर्तमान में सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
Ans – वर्तमान में सबसे ज्यादा फेमस क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (BTC) हैं। विश्व में अभी 1 करोड़ से ज्यादा बिटकॉइन हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं, कि क्रिप्टो करेंसी वर्तमान मेंं सबसे अच्छी करेंसी है।
Q. 4 – 1 बिटकॉइन कितने लाख का होता है?
Ans – आर्टिकल लिखे जाने तक भारतीय रुपयों में 1 बिटकॉइन की कीमत 51,28,900 रुपये हैं। बिटकॉइन की कीमत फिक्स नहीं है, यह रोजाना तेजी से बढ़ती और घटती रहती है।
Q. 5 – क्रिप्टो करेंसी बंद हो सकती है क्या?
Ans – Cryptocurrencies एक डिजिटल करेंसी है, जो कंप्यूटर कोड्स पर आधारित है, ऐसे में इसे पूरी तरह से बैन करना असंभव है। हालांकि इस पर अलग-अलग देशों के द्वारा रेगुलेटरी बैन लगाया जा सकता है।
Q. 6 – क्रिप्टो करेंसी के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Ans – अगर आप क्रिप्टो ट्रेडिंग करना चाहते हैं, जो आप Coin Switch, CoinDCX, WazirX और Zeb Pay जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।