इंटरनेट पर सामान खरीदना और बेचना ई-कॉमर्स कहलाता है। यहां ग्राहक और दुकानदार दोनों इंटरनेट के माध्यम से एक-दूसरे से लेन-देन करते हैं। E-commerce शॉपिंग करने का एक आसान तरीका ही नहीं है, बल्कि ये पैसे कमाने का भी एक आसान तरीका है।
जी हां, इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी E-commerce वेबसाइट्स हैं, जहां आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अब E-commerce से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं, ये जानने के लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
आज के हमारे आर्टिकल में हम अपने पाठकों को E-commerce क्या है? E-commerce वेबसाइट्स से पैसे कैसे कमाते हैं?, E-commerce वेबसाइट्स से महीने के कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं, इससे जुड़ी तमाम जानकारी देंगे। अगर आप भी ई-कॉमर्स से पैसे कमाने में इंटरेस्टेड हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े।
E-commerce क्या है?
इंटरनेट पर किसी भी उत्पाद को बेचना और खरीदना ही ई-कॉमर्स है। आसान शब्दों में कहे तो ई-कॉमर्स एक ऑनालाइन बाजार की तरह है, जहां आप अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाकर अपनी पसंद के अनुसार सामान खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आप यहां पर अपने प्रोडक्ट को बेच भी सकते हैं।
तकनीकी दुनिया में अब बाजार का स्वरुप पूरी तरह से बदल गया है। लोग अब वास्तविक दुकानों के बदले ऑनलाइन दुकानों पर शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। आकर्षक डील्स और लुभावने विज्ञापनों के चलते ई-कॉमर्स का बाजार दिन-ब-दिन बढता ही जा रहा है। अब आपको किराने से लेकर गार्डनिंग तक का सारा सामान एक ही वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा। आपको इस सामान को लेने जाने की दिक्कत भी नहीं है। क्योंकि डिलिवरी बॉय आपके घर तक खुद सामान देने आएगा।
E-commerce बिजनेस मॉडल के प्रकार:
ई-कॉमर्स में 6 प्रकार के बिजनेस मॉडल होते हैं, जिन्हें समझ कर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। ई-कॉमर्स बिजनेस मॉडल के 6 प्रकार कौन-कौनसे हैं, चलिए जानते हैं…
1. Business to Business (B2B):
व्यापार के इस मॉडल में प्रोडक्ट को खरीदने वाला और बेचने वाला दोनों ही व्यापारी होते हैं। यह बिजनेस मॉडल एक निर्माता और थोक विक्रेता के बीच या फिर एक थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता के बीत हुए लेन-देन को दर्शाता है।
इस बिजनेस मॉडल का उद्देश्य निर्माताओं और थोक व्यापारियों के बीच सहयोग और भागीदारी को बढ़ावा देना है, जिससे वे एक दूसरे के संसाधनों और विशेषज्ञताओं का लाभ उठा सकें।
Business to Business वेबसाइट्स के उदाहरण – अलीबाबा, Acme और Shopify आदि।
2. Business to Consumer (B2C):
इस तरह के व्यापार में कंपनियां अपने उत्पाद और सेवाएं सीधे उपभोक्ता को बेचती हैं। खुदरा विक्रेता, ई-कॉमर्स वेबसाइट B2C बिजनेस मॉडल का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट और सर्विस के अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचाते हैं। व्यापार का ये मॉडल कंपनियों को ग्राहकों की पंसद और ना पसंद जानने में हेल्प करता है।
Business to Consumer वेबसाइट्स के उदाहरण – Amazon, Flipkart, myntra आदि।
3. Consumer to Consumer (C2C):
व्यापार के इस मॉडल में एक उपभोक्ता अपने सामान को दूसरे उपभोक्ता को बेचता हैं। इस व्यापार का उद्देश्य ग्राहकों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है, जहां वो अपनी अवाछिंत और अतिरिक्त चीजों को दूसरे ग्राहकों को बेच सकें। इस तरह का व्यापार मॉडल प्रोडक्ट रीयूज ( पुन: इस्तेमाल) को बढ़ावा देता है।
Consumer to Consumer वेबसाइट्स के उदाहरण – OLX, eBay आदि।
4. Consumer to Business (C2B):
इस तरह के व्यापार में उपभोक्ता यानी की कस्टमर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को विभिन्न कंपनियों को बेचते हैं। बाद में कंपनिया इन प्रोडक्ट और सर्विसेज का इस्तेमाल करके पैसे कमाती है। कंटेट क्रिएशन, फ्रीलांसिंग, सर्वेक्षण आदि इसी तरह के व्यापार मॉडल के अन्तर्गत आते हैं।
Consumer to Business वेबसाइट्स के उदाहरण – eBay, Amazon, Etsy इत्यादि।
5. Business to Government (B2G):
सरकार को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाना ही बिजनेस टू गवर्मेंट व्यापार मॉडल कहलाता है। इस तरह के व्यापार में कोई भी प्रतिष्ठिक निजी फर्म सरकार को अपनी सेवाएं और उत्पाद बेचती है, जिसके बदले में सरकार उन्हें पैसे भी देती है।
Business to Government व्यापार मॉडल के उदाहरण – सरकार के द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनियों को नई सड़के और ईमारते बनवाने का टेंडर देना, आईटी-कंपनियों द्वारा सरकार को काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना।
6. Consumer to Government (C2G):
सरकार को किया जाने वाला भुगतान Consumer to Government बिजनेस मॉडल का हिस्सा होता है। इसमें उपभोक्ता टैक्स, ई-नीलामी आदि के माध्यम से सरकारी एजेंसियो को भुगतान करता है।
Consumer to Government व्यापार मॉडल के उदाहरण – टैक्स, ई-नीलामी, बिमा पॉलिसी आदि।
यह भी पढ़े: पैसे कमाने वाली वेबसाइट
E-commerce वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके:
1. प्रोडक्ट बेचकर:
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट बेचकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर स्टोर पर आप कोई भी प्रोडेक्ट बेच सकते हैं। जैसे – कपड़े, गहने,राशन, फर्नीचर आदि।
अपने प्रोडक्ट को आकर्षक बनाने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें –
- प्रोडक्ट की अच्छी-अच्छी फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करे।
- डिस्क्रिप्शन में उत्पाद से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां दें।
- ऑरिजनल रिव्यू और फोटोज दिखाएं।
- प्रोडक्ट को उसके प्रकार और कीमत के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में बाटें।
2. एफिलिएट मार्केटिंग करके:
आप एफिलिएट मार्केटिंग करके यानी की अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर दूसरी कंपनियों के उत्पादों को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। इस प्रक्रिया से आप हर बिक्री पर दूसरी कंपनी से कमीशन के तौर पर कुछ ना कुछ पैसे प्राप्त करते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स के लिंक या बैनर लगाने होते हैं।
यह भी पढ़े: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
3. ड्रॉप शिपिंग:
ड्रॉप शिपिंग में आप किसी तीसरी पार्टी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करते हैं। इसके बाद जब आपके पास कोई ऑर्डर आता है, तो आप इसे निर्माता के पास भेज देते हैं। फिर निर्माता उस प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाने का काम करता है।
यह भी पढ़े: Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
4. डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर:
आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। ये डिजिटल प्रोडक्ट कोई भी हो सकता है, जैसे ई-बुक, सॉफ्टवेयर, ई-म्यूजिक आदि।
5. विज्ञापन:
आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दूसरी कंपनियों के विज्ञापन चलाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपको पैसा मिलेगा बल्कि आपकी कंपनी के प्रोडक्ट्स पर भी लोगों की नजर पड़ेगी, जिससे आपके उत्पाद की बिक्री बढ़ सकती है।
6. सब्सक्रिप्शन:
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से पैसे कमाने का ये एक नया तरीका है, जिसमें आप अपने सेवाओं और प्रोडक्ट्स के लिए ग्राहकों से सब्सक्रिप्शन शुल्क लेते हैं। इस शुल्क के बदले आप उन्हें कुछ स्पेशल सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं। जैसे – वन डे डिलीवरी, फ्री शिपिंग, कुछ प्रतिशत ऑफ इत्यादि।
7. ऑनलाइन कोर्स बेचकर:
अगर आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में कोई खास जानकारी है, या आपकी उसपर अच्छी पकड़ है, तो आप आसानी से ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप Udemy, Skillshare जैसी वेबसाइट्स पर अपना ई-लर्निंग कोर्स भी बेच सकते हैं।
8. ब्लागिंग:
अगर आप अच्छा ब्लॉग लिखते हैं तो आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लेख लिखकर उसपर टैफिक जनरेट कर सकते हैं। आपको बस अपने ब्लॉग में वेबसाइट के बारे में अच्छे से एक्सप्लेन करना है, उत्पादों की खासियत के बारे में बताना है, और अपने ब्लॉग में अपनी वेबसाइट का लिंक देना है। ताकि आपके रीडर्स आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकें।
यह भी पढ़े: ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
9. सर्विस प्रोवाइड करके:
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं, जो प्रोडक्ट सेल करने के बाजाए लोगों को कस्टम डिजाइन, कंसल्टिंग या फिर ट्रैनिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं। आप भी इसी तरह की कोई सर्विस प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं।
10. सोशल मीडिया पर प्रमोशन करके:
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि पर अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट की एड चलवाकर, अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करके आप पैसे कमा सकते हैं।
इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक जनरेट कर सकते हैं। जिसकी मदद से आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े: instagram se paise kaise kamaye
E-commerce वेबसाइट कैसे बनाएं:
मार्केट रिसर्च:
ई-कॉमर्स वेबसाइट शुरु करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी। आपको ये पता लगाना होगा कि वर्तमान समय में मार्केट की क्या डिमांड है, आने वाले 10 मार्केट किस तरफ बढ़ेगा, किन चीजों की डिमांड बढेगी, किन चीजों की डिमांड घटेगी। आपके मार्केट स्ट्रेटजी को समझते हुए रणनीति बनानी होगी।
बिजनेस प्लान:
अपने व्यापार को लेकर एक योजना तैयार करें, अपनी टार्गेट ऑडियंस तय करें। आप जिस भी उत्पाद को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं, उसकी लिस्ट बनाएं। अपने इन्वेस्टमेंट और खर्चों क भी अलग से लिस्ट तैयार करें।
डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदें:
अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए आपको डोमेन नाम चुनना होगा, ये नाम आपके ब्रांड को डिस्क्राइब करेगा। डोमेन नाम चुनते समय इस बात का ध्यान रखें की आप नाम यूनिक और छोटा हों, अपनी वेबसाइट का बहुत कोमन सा और बहुत कठिन सा नाम ना रखें।
इसके अलावा आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग सेवा भी चुननी होगी, जो आपको वेबसाइट को लाइव करने का काम करेगी। डोमेन नेम बनाने और होस्टिंग खरीदने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पडेंगे, लेकिन ये बहुत ज्यादा नहीं है। आपका ये काम 2000-8000 रुपये के बीच हो जाएगा।
यह भी पढ़े: Navi App से पैसे कमाने के तरीकें
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुने:
खुद की वेबसाइट बनाने के लिए आप WooCommerce, Shopify जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं अगर आप खुद का ई-स्टोर स्थापित करना चाहते हैं तो आप विभिन्न मॉर्केट प्ले Amazon, Flipkart, myntra, Zomato, आदि पर जाकर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं।
अपनी वेबसाइट को डिजाइन करें:
वेब डिजाइनर की मदद से आप अपनी वेबसाइट को डिजाइन करवा सकते हैं। जिसमें वेबसाइट का लोगो, कलर, थीम, लेआउट, फॉन्ट आदि डिजाइन किए जाएंगे। आपकी वेबसाइट कैसी दिखेगी और ये कस्टमर्स को कितनी अट्रैक्टिव लगेगी ये सब आपके वेब डिजाइनर पर ही निर्भर करता है।
प्रोडक्ट लिस्टिंग:
वेबसाइट डिजाइन होने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स लिस्टिंग यानी की अपने उत्पादों प्रदर्शित करना होगा। जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारियां देनी होंगी।
- उत्पाद के नाम और मूल्य
- उत्पाद की श्रेणी
- उत्पाद की फोटो और वीडियो
- विवरण
- कस्टमर फीडबैक
- उत्पाद रेटिंग
यह भी पढ़े: Flipkart se Paise Kaise Kamaye
भुगतान की विधियां चुने:
उत्पाद बेचने के लिए आपको भुगतान की विधियां चुननी होगी, जो काफी मुश्किल नहीं होनी चाहिए। क्योंकि अगर आपकी भुगतान प्रक्रिया बहुत ज्यादा कठिन होगी तो उपभोक्ता आप पर भरोसा नहीं कर पाएगा। भुगतान के लिए आप तीन प्रकार के तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- UPI
- नेट बैंकिंग
- कैश ऑन डिलीवरी
- क्रेडिट कार्ड
- डैबिट कार्ड
शिपिंग व्यवस्था निर्धारित करें:
ऑनलाइन शॉपिंग में शिपिंग ग्राहक और ऑनलाइन स्टोर के बीच अंतिम बिंदु होता है। आप अपने उपभोक्ताओं को किस तरह की शिपिंग व्यवस्था देना चाह रहे हैं, इस बात का निर्धारण करें। शिपिंग के विभिन्न विकल्प सेट करें, जैसे कि फ्री शिपिंग, ऑपन बोक्स डिलीवरी, पेड शिपिंग आदि।
यह भी पढ़े: Amazon से पैसे कैसे कमाएं
कस्टमर सर्विस:
अपने उपभोक्ताओं को कस्टमर सर्विस प्रोवाइड करवाएं, ताकि आपको बेचे गए उत्पाद पर उपभोक्ता का फीडबैक प्राप्त हो। और अगर किसी उपभोक्तो को कोई परेशानी हो रही है, तो उस समस्या का निदान किया जा सके।
E-Commerce के माध्यम से भारत में कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
भारत में ई-कॉमर्स का बाजार बहुत बड़ा है, और दिन-ब-दिन ये बाजार बढ़ता ही जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन बिजनेस करके आप महीने के 25,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। आपकी कमाई आपके प्रोडक्ट की वैल्यू और उसकी क्वालिटी पर डिपेंड करती हैं।
निष्कर्ष:
आज के आर्टिकल में हमने आपको ई-कॉमर्स क्या है?, और उससे पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं? इस बात की जानकारी दी। उम्मीद करते हैं, कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको ई-कॉमर्स से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पता चल गया होगा।
अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों को शेयर करें, ताकि उन्हें भी ई-कॉमर्स से पैसे कमाने के तरीकों की जानकारी हो।
यह भी पढ़े: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
FAQs: E-commerce वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं?
Q.1 – ई-कॉमर्स से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं?
Ans – आप खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर या फिर अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशों जैसी दूसरी वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर पैसे कमा सकते हैं। आपको यहां पर अपने बिजनेस से जुडे़ प्रोडक्ट सेल करने हैं।
Q.2 – दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी कौन सी है?
Ans – Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत 5 जुलाई 1994 में की गई थी। जेफ बेजोस इस कंपनी के संस्थापक हैं।
Q.3 – ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आता है?
Ans – भारत में एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए कम से कम 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च होते हैं।
Q. 4 – भारत की फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइट कौन-कौन सी हैं?
Ans – Amazon, Flipkart, Meesho, WooCommerce, Shopify, eBay, Indiamart ये भारत की फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं, जहां आप ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरीद और बेच सकते हो।
Q.5 – ई-कॉमर्स वेबसाइट से पैसे कमाने के फैमस तरीके कौन-कौन से हैं?
Ans – प्रोडक्ट बेचकर, एफिलिएट मार्केटिंग करके, ड्रॉप शिपिंग, विज्ञापन, ई-लर्निंग कोर्स आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट से पैसे कमाने के फेमस तरीके हैं।
1 टिप्पणी
Your website’s design and content are amazing, I really loved it!