अगर आप खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, और अपने बिजनेस के लिए नए-नए आइडियाज खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको टॉप 15 ऐसे बिजनेस आईडिया देने वाले हैं, जो 12 महीनें चलेंगे।
आज के समय में खुद का बिजनेस शुरू करना हर किसी का सपना है, लेकिन शुरुआती दौर में लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि वो किस चीज का बिजनेस करें, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हो। एक सफल बिजनेस की शुरुआत करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन अगर आप ऐसे बिजनेस पर काम करते हैं जो हमेशा चलने वाला बिजनेस है, तो आपके सफल होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं।
12 महीने चलने वाला बिज़नेस आप कम निवेश में भी शुरु कर सकते हैं। बस व्यवसाय चुनते समय अपनी रुचि और अपने अनुभव का ध्यान रखें। अपनी मार्केट रिसर्च अच्छे से करें और अपने बिजनेस में लगने वाले सभी आवश्यक खर्चों का एक बजट जरुर तैयार करें। अगर आपकी रणनीति सही है तो आप हर बिजनेस में सफल होंगे।
Top 15 Best 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas List:
12 महीने चलने वाला बिज़नेस आइडिया | संभावित लागत | संभावित कमाई (हर महीने) | लागत सामग्री |
---|---|---|---|
किराना स्टोर | 3 लाख से 5 लाख रुपये | 1 से 2 लाख रुपये | फर्नीचर, खाद्य सामग्री (अनाज, दालें, तेल, चावल, आटा), शेंपू, साबुन, बिजली, श्रमिक आदि। |
मेडिकल स्टोर | 5 से 10 लाख रुपये | 50,000 से 2 लाख रुपये | उचित स्थान, फर्निचर, दवाइयों का स्टॉक, स्लायर्स का खर्चा, कर्मचारी, लाइसेंस का खर्चा इत्यादि। |
चाय की दुकान | 20,000 से 40,000 रुपये | 25 से 30 हजार रुपये | कच्चा सामान (दूध,चायपत्ति, अदरक, इलायती) , बर्तन, चूल्हा, आदि |
फास्ट फूड़ | 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक | 60,000 से 70,000 रुपये | कच्चा सामान, स्थान का किराया, बिजली, गैस आदि। |
गारमेंट शॉप ( कपड़ो की दुकान) | 4 से 8 लाख रुपये | 2- 5 लाख रुपये | फर्नीचर, कपड़े, बिजली, कमर्चारी, आदि। |
रेस्टोरेंट/कैफे/ढ़ाबा | 2 लाख से 10 लाख रुपये | 3 लाख से 4 लाख रुपये | मसाले, खाने का सामान, बर्तन, फर्नीचर, कर्मचारी, बिजली इत्यादि। |
मोबाइल शॉप | 2 से 8 लाख रुपये | 2 से 4 लाख रुपये | मोबाइल्स का स्टॉक, रिपेयरिंग का सामान, फर्नीचर, कर्मचारी, अन्य सामान इत्यादि। |
पेइंग गेस्ट (PG) | 5 से 15 लाख रुपये | 50,000 से 3 लाख रुपये महीना | प्रॉपर्टी या किराए का मकान, फर्नीचर, अलमारियां, सेफ्टी प्रोडक्ट, कर्मचारी, खाने का सामान इत्यादी |
जिम | 10 लाख से 20 लाख रुपये | 1 से 5 लाख रुपये | जिम उपकरण, ट्रेनर, लॉकर, आदि। |
फ्रूट स्टॉल | 50-60 हजार रुपये | 40-45 हजार रुपये | सीजनल फल, दुकान आदि। |
कोचिंग सेंटर/ होम ट्यूशन | 10 हजार से 10 लाख रुपये | 30 हजार से 2 लाख रुपये | फर्नीचर, बिजली, पानी, माईक, टीचर्स आदि। |
सब्जी की दुकान | 30,000 से 80,000 रुपये | 30,000 से 50,000 रुपये | फर्नीचर, दुकान, सब्जियां आदि। |
बुटिक सेंटर | 1 लाख – 5 लाख रुपये | 50,000 से 2 लाख रुपये महीना | सिलाई मशीन, कपड़े, डिजाइनिंग का सामान, लाइट, एसी, फर्नीचर आदि। |
फैंसी स्टोर | 50 हजार से 4 लाख रुपये | 10,000 से 1,20,000 रुपये | कॉस्मेटिक सामान, फर्निचर, बिजली, दुकान का किराया आदि। |
ब्यूटी पार्लर/ सैलून | 1,50,000 रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक | 50,000 से लेकर 2 लाख रुपये तक | दुकान, स्टाफ, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, उपकरण, बिजली आदि। |
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज कौन सा है
वैसे तो भारत में बहुत से ऐसे बिजनेस आइडियाज हैं, जो साल के 365 दिन चलते हैं, लेकिन आपको ज्यादा कन्फ्यूजन ना हो। इसलिए हम आपके लिए छांट कर टॉप 15 ऐसे बिजनेस आइडियाज निकाल कर लाएं हैं। जो कम से कम इन्वेस्टमेंट में शुरु हो सकते हैं, और आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दे सकते हैं। चलिए अब जानते हैं 12 महीनें चलनेे वाला 15 बेस्ट बिजनेस आइडियाज कौन से है जो हमेशा चले।
1. किराना स्टोर –
किराना स्टोर एक ऐसा व्यवसाय है जो साल के 365 दिन चलता है, क्योंकि ये लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा है। ऐसे में ये बिजनेस आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इसके लिए आपको अपनी दुकान में अनाज, दाल, चावल, तेल, चीनी, आटा, मैदा, नमक, मसाले आदि को स्टॉक में रखना होगा। साथ ही आप अपने ग्राहको से संवाद करके भी अपनी दुकान में नया-नया सामान मंगवा सकते हैं।
एक किराना स्टोर शुरु करने से पहले आपको उचित स्थान का चयन करना होगा। मुख्य बाजार किराना स्टोर के लिए बेस्ट जगह है, लेकिन जरुरी नहीं है कि आपकी दुकान मैन बाजार में ही हो। आपकी दुकान किसी गली-मोहल्ले के नुक्कड़ पर भी हो सकती है, यहां आपके लिए काम्पीटीशन भी कम होगा। लेकिन हां, आपको इस बात का ध्यान जरुर रखना है कि आपकी दुकान भीड़-भाड़ वाली जगह पर हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान से सामान खरीदें।
अनुमानित लागत – 3 लाख से 5 लाख रुपये ।
अनुमानित कमाई – 1 से 2 लाख रुपये महीना।
किराना स्टोर शुरु करने के लिए जरुरी टिप्स –
- अपने ग्राहको को अच्छी क्वालिटी का सामान उपलब्ध करवाएं।
- अपने ग्राहकों से अच्छें संबंध बनाएं, उनसे संवाद करके उनकी जरुरतों को जानें, और उसी अनुरुप अपनी दुकान में सामान मंगवाएं।
- दुकान के स्टॉक का कुशलतापूर्वक प्रबंध करें।
- ग्राहकों की बदलती जरुरतों को समझें।
- अपनी दुकान में तकनीकी वस्तुओं का इस्तेमाल करें।
2. मेडिकल स्टोर –
किराना स्टोर की तरह मेडिकल स्टोर भी लोगों के दैनिक जीवन की जरुरत हैं। मार्केट में स्वास्थ्य देखभाल के लिए दवाईयों की मांग हमेशा बनी रहती है। किसी भी शहर या गांव में मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुला रहता है, और ये सालभर चलने वाला बिजनेस आइडिया है।
एक मेडिकल स्टोर शुरु करने के लिए आपको 5 से 10 लाख रुपये निवेश करने होंगे। जिसमें स्टोर खरीदने से लेकर कर्मचारियों तक के सभी खर्चें शामिल हो जाएंगे। शुरुआत में आपको मेडिकल स्टोर में कम कमाई लग सकती है लेकिन एक बार आपका बिजनेस चलना शुरु हो जाता है, तो आप अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं। मेडिकल स्टोर से आप महीने के 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं है, इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जो निम्नलिखित हैं।
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास फार्मासिस्ट की डिग्री होनी चाहिए।
- अपने राज्य के ड्रग कंट्रोलर विभाग से दवाईंया बेचने का लाइसेंस बनवाना होगा।
- स्थानीय नगर निगम से शॉप एंड एस्टेबलिशमेंट रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
- GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
अनुमानित लागत –5 से 10 लाख रुपये
अनुमानित कमाई- 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक
मेडिकल स्टोर शुरु करने के लिए जरुरी टिप्स –
- अपने स्टोर में विशेष रूप से आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति रखें।
- सामान्य तौर पर काम आने वाली दवाईंया जैसे वायरल, जुखाम, बुखार, पेट दर्द, सिर दर्द जैसी दवाईयों का स्टोक हमेशा आपकी दुकान में रहना चाहिए।
- अपने कस्टमर्स से संवाद करें और उनकी मांगों को समय पर पूरा करें।
- स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता से जुड़े उत्पादों की भी बिक्री करें।
यह भी पढ़े: List of Government Franchises
3. चाय की दुकान –
भारत में चाय का बिजनेस खोलना एक बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि भारत में चाय की मांग बहुत ज्यादा है। और ये बिजनेस हर सीजन में चलता है। भारत में लोग कम से कम 2 समय की चाय तो पीते ही पीते हैं। भारत में चाय ठेलों से लेकर बड़े-बड़े होटल्स तक में मिलती है। ऐसे में आप कम से कम लागत में इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
आपको बस अपनी चाय की दुकान को सफल बनाने के लिए उसके टेस्ट और क्वालिटी पर फोकस करना होगा। क्योंकि कॉम्पीटिशन के इस जमाने में टेस्ट ही आपको सफल बना सकता है। एक बार आपके कस्टमर्स को आपके हाथ की चाय का स्वाद पसंद आ गया तो वो आपके पास बार-बार आएगा।
अनुमानित लागत – 20,000 से 40,000 रुपये
अनुमानित कमाई- 20,000 से 30,000 रुपये
चाय की दुकान शुरु करने के लिए कुछ जरुरी टिप्स –
- चाय की क्वालिटी और टेस्ट पर ध्यान दें।
- दुकान की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- कस्टमर्स के साथ अच्छे से पेश आएं।
- चाय के साथ आप अपनी दुकान पर स्नैक्स भी रख सकते हैं।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
4. फास्ट फूड़ –
भारत में फास्ट-फूड़ का व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है। ये एक ऐसा बिजनेस है जो साल के 12 महीने चलता है। भारत में फूड़ ब्लॉगर्स की बदौलत आज फास्ट-फूड का मार्केट अच्छी तरह से फल-फूल रहा है, क्योंकि इन ब्लॉगर्स की वीडियो लोगों को फास्ट-फूड़ खाने के लिए अट्रेक्ट करती हैं।
ऐसे में फास्ट-फूड का बिजनेस करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि आप 50,000 रुपये की कम लागत से भी इसे शुरु सकते हैं। फास्ट-फूड स्टॉल की शुरुआत करने से पहले आपको बस उस स्थान का मुआयना करना होगा।
आपको अपनी स्टॉल या दुकान ऐसी जगह खोलनी है, जहां ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से आप तक पहुंच सकें। ये जगह कोचिंग संस्थान के बाहर हो सकती है, स्कूल-कॉलेजों के बाहर हो सकती है, मुख्य बाजार में हो सकती है या फिर ऑफिसों के बाहर हो सकती है।
अनुमानित लागत – 50,000 से 1 लाख रुपये ।
अनुमानित कमाई – 60,000 से 70,000 रुपये।
अगर आप फास्टफूड बिजनेस में एक अच्छा मुकाम हासिल करना चाहते हैं, तो आप रजत जायसवाल की सफलता की कहानी पढ़ सकते हैं। ये कहानी आपको आपके लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरणा देगी।
फास्ट फूड़ स्टॉल खोलने के लिए जरुरी टिप्स –
- खाने की क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज ना करें।
- 1 ही तेल को बार-बार ना यूज करें।
- अपनी स्टॉल पर खाने की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध करवाएं। जैसे – चाइनीज, इटेलियन, बर्गर, पिज्जा आदि।
- कस्टमर्स से अपने खाने का फीडबैक जरुर लें।
- साफ-सफाई का ध्यान रखें
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
5. गारमेंट शॉप (कपड़ो की दुकान)
कहते हैं किसी भी इंसान को 3 चीजों की जरुरत सबसे ज्यादा होती है, और वो है रोटी, कपड़ा और मकान। तो कपड़ो की दुकान 12 महीने चलने वाला एक बिजनेस है, जहां आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कपड़ो की दुकान शुरु करने के लिए आपको 4 से 8 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। अगर आप सही स्थान पर दुकान खोलते हैं तो आप हर महीने 2 से 5 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। कपड़ो का बिजनेस शुरु करने से पहले मार्केट रिसर्च और अपनी टार्गेट ऑडियंस की पहचान जरुर करें। आप रेडिमेट कपड़ों की दुकान भी खोल सकते हैं।
अनुमानित लागत – 4 से 8 लाख रुपये
अनुमानित कमाई – 2 से 5 लाख रुपये
कपड़ो की दुकान शुरु करने के लिए जरुरी टिप्स –
- वर्तमान समय के फैशन सेंस को ध्यान में रखते हुए कपड़ों का स्टॉक लेकर आएं।
- अपनी दुकान में चेंजिग रुप बनवाएं, ताकि कस्टमर्स को साइज की दिक्कत ना हो।
- कपड़ो की अलग-अलग वैरायटी रखें।
- क्वालिटी के हिसाब से पैसे बताएं।
यह भी पढ़े: Zudio Franchise Cost, Investment, and Profit Margins in India
6. रेस्टोरेंट/कैफे/ढ़ाबा –
अगर आप कुकिंग का अनुभव रखते हैं तो आप खुद का ढाबा, कैफे या रेस्टोरेंट कुछ भी खोल सकते हैं। ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। आजकल लोग हर छोटी-मोटी पार्टी के लिए बाहर कैफे, रेस्टोरेंट या ढाबें पे खाना खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं, तो आप महीने की अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
अनुमानित लागत – 2 लाख से 10 लाख रुपये ।
अनुमानित कमाई – 3 लाख से 4 लाख रुपये महीना।
रेस्टोरेंट/कैफे/ढ़ाबा शुरु करने के लिए जरुरी टिप्स –
- खाने की क्वालिटी और टेस्ट का ध्यान रखें ।
- अपने रेस्टोरेंट में एक स्पेशल डिश जरुर रखें।
- साफ-सफाई के साथ खाना परोसे।
- अपने रेस्टोरेंट/कैफे/ढ़ाबा के लिए क्रिएटिव थीम सोचें। यह एक इनोवेटिव आईडिया है, जो लोगों को बहुत पसंद आता है।
7. मोबाइल शॉप –
आज के समय में इंसान को रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ मोबाइल भी चाहिए। ऐसे में आप मोबाइल शॉप का बिजनेस भी कर सकते हैं। जहां आप मोबाइल फोन के अलावा Charger, Headphone, Mobile Cover, Glasses, Speaker, Mobile Stand आदि बेच सकते हैं। यह एक 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है।
अनुमानित लागत – 2 से 8 लाख रुपये
अनुमानित कमाई – 2 से 4 लाख रुपये महीना ।
मोबाइल शॉप शुरु करने के लिए जरुरी टिप्स –
- अपने एरिया के अकॉर्डिंग सभी तरह के ब्रांड्स के फोन रखें।
- मोबाइल्स के अलावा ग्राहको को अन्य एक्सेसरीज भी उपलब्ध करवाएं।
- अपने ग्राहको को बेहतर कस्टमर्स सर्विस प्रोवाइड करवाएं।
यह भी पढ़े: Mobile Se Paise Kaise Kamaye
8. पेइंग गेस्ट (PG) –
अगर आपको पास शहर में अच्छी प्रोपर्टी है तो आप उसे PG में बदलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से लोग दूर शहर नौकरी करने जाते हैं, पढ़ने जाते हैं, ऐसे में सैफ्टी को ध्यान में रखते हुए लोग PG में रहना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि पीजी में इन्हें जरुरत की सभी चीजें एक साथ मिल जाती है।
अगर आपके पास खुद का घर नहीं है तो आप किराए पर प्रॉपर्टी लेकर भी PG खोल सकत हैं। इस बिजनेस से आप 50 हजार से 3 लाख रुपये महीना आसानी से कमा सकते हैं।
अनुमानित लागत – 5 से 15 लाख रुपये
अनुमानित कमाई – 50 हजार से 3 लाख रुपये महीना ।
PG शुरु करने से पहले कुछ जरुरी टिप्स –
- PG में रहने के लिए तमाम जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।
- एक शिकायत बॉक्स रखें, ताकि PG में रहने वाले लोग अपनी समस्या आपको बता सकें।
- नियमित रुप से साफ सफाई करवाते रहें।
- किरायेदारों की सुरक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करें।
9. जिम –
आज की भागादौड़ वाली जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए जिम ज्वाइन कर रहे हैं। ऐसे में आप भी जिम स्टार्ट करके महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। ये एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट की तरह है, जहां आपको एक बार में जिम के लिए जरुरी सभी उपकरण लाने हैं, फिर आप छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट करके अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं। जिम का बिजनेस एक ऐसा व्यवसाय है जो 12 महीने चलता है।
अनुमानित लागत – 10 से 20 लाख रुपये
अनुमानित कमाई – 1 से 5 लाख रुपये महीना ।
जिम शुरु करने से पहले कुछ जरुरी टिप्स –
- वर्कआउट के लिए जरुरी सभी उपकरण आपकी जिम में होने चाहिएं।
- अपने कस्टमर्स को जिम प्रैक्टिस के लिए अच्छे ट्रेनर उपलब्ध करवाएं।
- कस्टमर्स की सभी बातों को सुनें और उनसे अच्छा संवाद स्थापित करें।
- अपने जिम में अलग-अलग प्रकार की सदस्यता योजनाएं पेश करें, जैसे मासिक, त्रैमासिक, और वार्षिक आदि।
यह भी पढ़े: Future Business Ideas in Hindi
10. फ्रूट स्टॉल –
फलो की दुकान एक बेस्ट बिजनेस आईडिया है। ये एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। आप इस शॉप को कम से कम लागत में शुरु कर सकते हैं। आप एक ठेले से भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आपको बस अपनी दुकान पर मौसम के अनुरुप फल लेकर आने हैं।
अनुमानित लागत – 50-60 हजार रुपये
अनुमानित कमाई – 45-50 हजार रुपये महीना ।
फ्रूट स्टॉल शुरु करने के लिए कुछ जरुरी टिप्स –
- अपनी दुकान पर हमेशा ताजा फल रहे।
- मौसम के अनुसार सभी फल अपनी दुकान में उपलब्ध करवाएं।
- कुछ विदेशी फलों को भी आप अपनी दुकान में रख सकते हैं।
- कस्टमर्स से अच्छे संबंध बनाएं रखें।
यह भी पढ़े: Small Business Ideas In Hindi
11. कोचिंग सेंटर/ होम ट्यूशन –
अगर आप टीचर हैं, और पढ़ाना आपका पैशन है तो आप होम ट्यूशन शुरु कर सकते हैं। वहीं अगर आप बड़े स्तर पर छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, तो आप कोचिंग सेंटर भी शुरु कर सकते हैं। आप खुद का कोचिंग सेंटर खोलने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
कोचिंग पढ़ाकर आप महीने 30 हजार से 2 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस में आपकी कमाई आपके टैलेंट पर निर्भर है। आप बच्चों को कैसा पढ़ाते हैं और उन्हें आपका पढ़ाया हुआ कितना अच्छे से समझ आ रहा है। आपकी कमाई कुछ हद तक इसी बात पर निर्भर करती है।
अनुमाति लागत – 10 हजार से 10 लाख रुपये
अनुमानित कमाई – 30 हजार से 2 लाख रुपये
कोचिंग सेंटर/ होम ट्यूशन शुरु करने लिए जरुरी टिप्स –
- जिस विषय में आपको विशेषज्ञता हासिल है, उसी सब्सजेक्ट में कोचिंग दें।
- स्टूडेंट्स को डेमो क्लालेस प्रोवाइड करवाएं।
- आप जो पढ़ा रहे हैं, उसके नोट्स पीडीएफ और लिखित दोनों रुप में उपलब्ध करवाएं।
- स्टूडेंट्स के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए समय-समय पर टेस्ट लेते रहें।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
12. सब्जी की दुकान –
अगर आप नया बिजनेस शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सब्जी की दुकान भी खोल सकते हैं। ये एक ऐसा व्यवसाय है जो पूरे साल डिमांड में रहता है। सब्जियां इंसान के दैनिक जीवन का जरुरी हिस्सा है, तो इस व्यवसाय के बंद होने के चांसेस ना के बराबर है। अगर आप सब्जी की दुकान खोलते हैं तो आप कम लागत में अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अनुमाति लागत – 30,000 से 80,000 रुपये
अनुमानित कमाई – 30,000 से 50,000 रुपये
सब्जी की दुकान शुरु करने लिए जरुरी टिप्स –
- सब्जिया ताजा होनी चाहिए।
- आलू-प्याज टमाटर जैसी सामान्य सब्जियां तो हर समय आपकी दुकान में होनी चाहिए।
- सीजनल सब्जियां अपने ग्राहको को उपलब्ध करवाएं।
- आप अपने ग्राहकों तक सब्जियों की होम डिलीवरी भी करवा सकते हैं।
- अपने ग्राहको को उचित रेट में सब्जियां उपलब्ध करवाएंय़।
13. बुटिक सेंटर –
अगर आपको कपड़ों और फैशल की अच्छी समझ है, तो आप खुद का बुटिक सेंटर खोल सकते हैं। आज के समय में लोग तरह-तरह के फैशनेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में आप उनके लिए कपड़े डिजाइन करके और उनके लिए कपड़े बनाकर आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं।
अनुमाति लागत – 1 लाख – 5 लाख रुपये
अनुमानित कमाई – 50,000 से 2 लाख रुपये महीना।
बुटिक सेंटर शुरु करने लिए जरुरी टिप्स –
- ध्यान रखें की आप जो कपड़े सिल रहे हैं, उनकी फिनिशन और फिटिंग एकदम सही हो।
- वर्तमान समय में चल रहे ट्रेंड को ध्यान में रखें और उसी तरह के कपड़े डिजाइन करें।.
- अपने कस्टमर्स से अच्छे से पेश आएं, और उनका ऑर्डर समय पर पूरा करें।
यह भी पढ़े: Unique Business Ideas In Hindi
14. फैंसी स्टोर
अगर आप पूरे साल चलने वाले बिजनेस की बात करते हैं तो फैंसी स्टोर या फिर कॉस्मेटिक की दुकान एक बेस्ट ऑप्शन है। ये दुकान एक खास वर्ग को टार्गेट करके खोली जाती है। जहां आप अलग-अलग कंपनी के कॉस्मेटिक आईटम्स लोगों को उपलब्ध करवाते हैं। आपको अपनी दुकान एक व्यस्त स्थान पर खोलनी होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान में आ सकें।
अनुमाति लागत – 50,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक
अनुमानित कमाई – 10 हजार से लेकर 1,25,000 रुपये तक।
फैंसी स्टोर शुरु करने लिए जरुरी टिप्स –
- अपने ग्राहको को अलग-अलग कंपनी के प्रोडक्ट रीजनल रेट में उपलब्ध करवाएं।
- त्यौहार के मौके पर अपने ग्राहकों को डिस्काउंट दें।
- प्रोडक्ट को डिस्प्ले करने के लिए एक रैक बनवाएं, जहां अच्छे से लाइटिंग की गई हो।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas in Hindi
15. ब्यूटी पार्लर/ सैलून –
ब्यूटी पार्लर और सैलून का बिजनेस भी 12 साल चलने वाला बिजनेस है। लड़के हो या लड़कियां हों हर कोई अपने बाल कटवाने पार्लर में ही जाता है। इसके अलावा पार्लर में मेकअप, मसाज, आदि सर्विस भी प्रोवाइड की जाती है। एक सफल ब्यूटी पार्लर सही स्थान, कुशल स्टाफ, और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं पर निर्भर करता है।
अनुमाति लागत – 1,50,000 रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक
अनुमानित कमाई – 50,000 से 2 लाख रुपये महीना
ब्यूटी पार्लर/ सैलून शुरु करने लिए जरुरी टिप्स –
- न्यू ब्यूटी प्रोडक्ट और फैशन ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहें।
- अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।
- एक अच्छा स्टाफ हायर करें।
- कस्टमर्स के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें।
आज के अपने आर्टिकल में हमने आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में बताया। हमने आपको जो भी बिजनेस आइडिया दिए हैं, वो साल के 365 दिन चलने वाले हैं। अगर आप मार्केट रिसर्च करके, रणनीति बनाते हुए काम करते हैं, तो आप शुरुआत से ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद जरुर आया होगा। अगर आपको हमारे दिए आइडिया अच्छे लगे तो इन पर विचार जरुर करिएगा। इसके अलावा आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवारजनों में शेयर कर सकते हैं, ताकि उन्हे भी बिजनेस के नए-नए आईडियाज के बारे में पता चले।
यह भी पढ़े: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
FAQs: 12 महीने चलने वाला बिज़नेस
Q.1 – ऐसा कौन सा बिजनेस है जो 12 महीने चलता है?
Ans – 12 महीने चलने वाले बिजनेस निम्नलिखित है। किराना स्टोर, चाय की दुकान, मेडिकल स्टोर, ब्यूटी पार्लर, जिम सेंटर, फास्ट फूड की दुकान, रेस्टोरेंट, कैफे, कोचिंग आदि।
Q. 2 – थोड़े पैसे में कौन सा बिजनेस करें?
Ans – सिलाई का काम, सब्जी की दुकान, फलो की दुकान, होम ट्यूशन, चाय की दुकान ये ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें आप 20 हजार रुपये की कम लागत में शुरु कर सकते हैं।
Q. 3 – नया धंधा क्या करें?
Ans – नए जमाने में आप नए तरह के बिजनेस भी कर सकते हैं। जैसे – फ्रीलांसिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, योगा सेंटर, क्लाउड किचन आदि।
Q. 4 – ऐसा कौन सा बिजनेस है जो घर पर रहकर किया जाये?
Ans – अगर आप अपने घर से बिजनेस करना चाहते हैं,तो आप अपने घर पर ही राशन की दुकान खोल सकते हैं, फल सब्जियों की दुकान खोल सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए आपका घर मुख्य बाजार में होना चाहिए। इसके अलावा आप ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग, आदि काम अपने घर से ही कर सकते हैं।
Q. 5 – कौन सी दुकान खोलने में फायदा है?
Ans – मेडिकल स्टोर, मोबाइल शॉप, कोचिंग सेंटर, जिम, PG, सब्जी और फलों की दुकान आदि। ये ऐसे व्यापार हैं, जो कभी बंद नहीं होने वाले हैं।