क्या आप भी खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की तंगी की वजह से नहीं कर पा रहे हैं। तो चिंता मत कीजिए, आज मैं आपकों एक ऐसा शानदार तरीका बताउंगी, जिसकी मदद से आप बिना कोई पैसा इन्वेस्ट किए बिजनेस भी कर सकते हैं, और पैसे भी कमा सकते हैं।
यह तरीका है Dropshipping। जी हां, ड्रॉपशिपिंग। यह बिजनेस का एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप बिना इन्वेस्टमेंट के प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं, और हर बिक्री पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अब ये Dropshipping आखिर है क्या?, Dropshipping कैसे काम करता है?, Dropshipping का बिजनेस मॉडल क्या है? और ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं? ये जानने के लिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको ड्रॉप शिपिंग से जुड़ी एक-एक जानकारी देंगे। तो चलिए शुरु करते हैं…
Dropshipping क्या है?
ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसमें विक्रेता (सेलर) अपने पास माल का स्टॉक रखे बिना, कस्टमर्स से ऑर्डर प्राप्त करता है। ऑर्डर मिलने पर विक्रेता इस ऑर्डर को थर्ड-पार्टी सप्लायर यानी कि मैन्युफैक्चरर, होलसेलर या डिस्ट्रिब्यूटर के पास भेज देता है। फिर सप्लायर इस ऑर्डर को पैक करके कस्टमर के पास भेज देता है।
इस बिजनेस मॉडल से ड्रॉपशिपिंग विक्रेता एक प्रोडक्ट पर कमीशन के तौर पर अच्छी खासी अर्निंग करता है। जिससे उसकी कमाई होती है, सप्लायर की कमाई होती है, और उपभोक्ता को भी अपना सामान मिल जाता है।
आसान भाषा में समझें तो ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें आपके पास दुकान तो है, लेकिन सामान नहीं है। इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए ऑनलाइन एक स्टोर या वेबसाइट क्रिएट करते हैं। अब आप थर्ड पार्टी सप्लायर्स के प्रोडक्ट को कमीशन के साथ अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करता है, आप इस ऑर्डर को थर्ड पार्टी सप्लायर के पास भेज देंगे, और सप्लायर इस ऑर्डर को ग्राहक के पते पर भेज देगा।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस की पूरी प्रोसेस में आपको सामान खरीदने, उसे स्टॉक करने या पैक करने की कोई झंझट नहीं होती है। आपको बस ग्राहक लेकर आने हैं।
यह भी पढ़े: AI Se Paise Kaise Kamaye
Dropshipping कैसे काम करती है?
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस मॉडल को समझने के लिए सबसे पहले आपको इसके मुख्य तत्वों को समझना होगा। ड्रॉपशिपिंग एक चैन की तरह काम करती है, जो ड्रॉपशिपर, सप्लायर और कस्टमर्स के बीच स्थापित होती थी।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस मॉडल के मुख्य तत्व –
- ड्रॉपशिपर– ड्रॉपशिपर वह व्यक्ति होता है, जो तीसरे पक्ष के उत्पादों के लिए उपभोक्ता लाने का काम करता है। उपभोक्ता लाने के बदले में यह व्यक्ति थर्ड पार्टी सप्लायर से प्रत्येक ऑर्डर पर अच्छा-खासा कमीशन प्राप्त करता है।
- ऑनलाइन स्टोर – ड्रॉपशिपिंग विक्रेता अपना व्यवसाय शुरु करने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर/वेबसाइट स्थापित करता है। ऑनलाइन स्टोर स्थापित करने के लिए आप WooCommerce, Shopify, AliExpress जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इन वेबसाइट पर आपको थर्ड-पार्टी सप्लायर के उत्पादों की लिस्टिंग करनी होती हैं। प्रोडक्ट लिस्टिंग के लिए आप अपनी Niche ( कैटेगरी) चुन सकते हैं।
- ऑर्डर – ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में ऑर्डर प्राप्त करना बड़ी चुनौती होती है। इसके लिए ध्यान रखें कि आप जो भी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर रहे हैं, उनकी डिटेल्स और फोटो को अच्छी और आकर्षक तरह से डिस्क्राइब करें ताकि आपको ऑर्डर मिल सकते।
- ऑर्डर फॉरवर्डिंग – उपभोक्ता से ऑर्डर मिलने के बाद ड्रॉपशिपर कस्टमर्स और उनके द्वारा ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स की सारी डिटेल थर्ड पार्टी सप्लायर को भेज देता है।
- प्रोडक्ट शिपिंग – ड्रॉपशिपिंग विक्रेता से प्राप्त जानकारियों के आधार पर सप्लायर उस उत्पाद को पैक करके सीधा उपभोक्ता के दिए गए पते पर भेज देता है।
- लाभ – सप्लायर के उत्पादों के बेचने के बदले में विक्रेता को (ड्रॉपशिपर) कमीशन के तौर पर एक निश्चित हिस्सा प्राप्त होता है। जो उपभोक्ता के द्वारा पेमेंट करने के बाद विक्रेता को भेज दिया जाता है। यही विक्रेता का प्रॉफिट होता है।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस की शुरुआत कैसे करें
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए आपको बस एक रणनीति बनानी होगी, कुछ बजट तैयार करना होगा, और अपनी बनाई रणनीति के आधार पर काम करना होगा। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
1. मार्केट रिसर्च – ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको एक मार्केट रिसर्च करनी होगी। आपको अपने लिए एक ऐसा व्यवसाय चुनना होगा, जिसकी डिमांड भविष्य में बढ़ सकती है, इसी के साथ आपको अपने प्रतिस्पर्धियों के व्यापार करने के तरीकों पर भी शोध करना होगा। ताकि आप जो भी बिजनेस स्टार्ट करें वो ओरोंं से अलग हो।
इसी के साथ आपको एक बिजनेस प्लान भी तैयार करना होगा, जिसमें बजट, क्राइसिस मैनेजमेंट, आदि के बार में डिस्कस किया गया हो।
2. अपनी niche का चयन करें – बिजनेस आइडिया का चयन करने के बाद आपको एक niche का चयन करना होगा। आप मार्केट रिसर्च, ट्रैंड और भविष्य में होने वाली संभावनाओं को ध्यान में रखकर अपनी niche का चयन करें। ताकि आपको उससे लाभ मिल पाएं। niche के साथ-साथ आपको अपनी टार्गेट ऑडियंस भी सेलेक्ट करनी होगी।
3. सप्लायर्स ढूंढें – ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आपको अपने लिए एक सप्लायर ढूंढना होगा, जो आपको प्रोडक्ट उपलब्ध करवा सकें। यह सप्लायर कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट हो सकती है, जैसे – Alibaba, AliExpress, SaleHoo, Amazon इत्यादि।
यह भी पढ़े: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
4. ऑनलाइन स्टोर स्थापित करें – ड्रॉपशिपर के तौर पर आपको उत्पाद बेचने के लिए एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर या वेबसाइट की ज़रूरत होगी। आप खुद की वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको डोमेन नेम, वेब होस्टिंग, व्यवसाय पंजीकरण आदि की ज़रूरत पड़ेगी।
आप WooCommerce, Shopify जैसी वेबसाइट का उपयोग करके भी ड्रॉपशिपिंग के लिए अपनी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट या स्टोर शुरु कर सकते हैं।
5. पेमेंट पद्धति का चयन करें – अपने स्टोर पर ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करने के लिए आप UPI, बैंक ट्रांसफर,क्रेडिट कार्ड, जैसी भुगतान पद्धतियों का चयन कर सकते हैं।
6. अपने स्टोर का प्रचार करें – ऑनलाइन वेबसाइट बनाने से ही आपका काम नहीं हो जाएगा। आपको अपनी वेबसाइट या स्टोर की मार्केटिंग करनी होगी। इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. कस्टमर्स से ऑर्डर प्राप्त करें और सप्लायर को भेजें – आकर्षक डील्स के माध्यम से ग्राहकों से ऑर्डर प्राप्त करें, और इन्हें थर्ड पार्टी सप्लायर के पास भेज दें। सप्लायर ग्राहक करे पते पर ऑर्डर डिलिवर कर देगा, और आपको प्रॉफिट के तौर पर अच्छे खासे पैसे मिल जाएंगें।
यह भी पढ़े: ChatGPT se paise kaise kamaye
ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाएं?
ड्रॉपशिपिंग करके आप महीने के 30,000 से 80,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। आपको बस लगातार मेहनत करनी है। ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं….
1. लाभकारी उत्पादों का चयन करें
ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ऑनलाइन स्टोर के लिए उत्पादों का चयन करना होगा। इसके लिए आप निम्नलिखित बातों को ध्यान में रख सकते हैं…
- अपनी niche के अनुसार उत्पाद का चयन करें।
- ऐसे उत्पादों को अपने स्टोर में जगह दें, जिनकी डिमांड बहुत ज्यादा है, और उनसे लाभ भी अच्छा प्राप्त हो।
- अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग प्रोडक्ट बेचने की कोशिश करें।
- प्रोडक्ट लिस्टिंग अच्छे से करें। ताकि आपकी वेबसाइट पर ग्राहक को आसानी से मनचाहा सामना मिल जाएं।
- प्रोडक्ट की हर एंगल की फोटो अपने ऑनलाइन स्टोर पर पब्लिश करें, ताकि ग्राहक को उत्पाद की तमाम जानकारियां मिलें ।
2. उत्पाद की कीमत तय करें, और प्रॉफिट मार्जिन सेट करें
ड्रॉपशिपिंग में आप सामान बेचने के लिए थर्ड-पार्टी के उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में प्रोडक्ट लिस्टिंग करते समय आपको प्रोडक्ट की कीमत तय करनी होती है। इसमें आपको उत्पाद के लागत मूल्य के साथ-साथ खुद का प्रॉफिट मार्जिन भी सेट करना होता है।
ड्रॉपशिपिंग में प्रॉफिट मार्जिन 10-30 प्रतिशत तक हो सकता है। कीमत तय करते समय ध्यान रखें, की उत्पाद का विक्रय मूल्य बहुत ज्यादा ना हो। क्योंकि अगर आपके प्रोडक्ट की कीमत बहुत ज्यादा होगी, तो कस्टमर आपके स्टोर से शॉपिंग करने की बजाय किसी और वेबसाइट से उस उत्पाद को खरीद लेगा।
यह भी पढ़े: Laptop Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
3. आकर्षक ऑफर्स देकर बिक्री बढ़ाएं
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आपके पास कोई भी माल स्टॉक में नहीं होता है। ऐसे में थर्ड-पार्टी के लिए ऑर्डर लेकर आना ही आपके लिए पैसे कमाने का मुख्य तरीका है, क्योंकि जब आपके पास आर्डर आएंगे, तभी आप उसे सप्लायर को भेजेंगे, और सप्लायर ग्राहक से पैसे प्राप्त करेगा। जिससे आपको आपके कमीशन का हिस्सा मिल जाएगा।
ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर प्राप्त करनें और सप्लायर की बिक्री बढ़ाने के लिए आप मार्केटिंग रणनीतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आकर्षक ऑफर्स देकर अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर एड्स देकर भी अपने स्टोर का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
4. समय पर डिलीवरी
ड्रॉपशिपिंग में ग्राहक तक माल पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी नहीं होती है, यह काम सप्लायर को करना होता है। लेकिन फिर भी आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि ग्राहक तक उसका सामान समय पर पहुंच जाएं।
इसके लिए जैसे ही आपको ऑर्डर मिलता है, आप उसे सप्लायर को भेज दें, ग्राहक की डिटेल्स भेजने में कोई भी गलती ना करें, क्योंकि अगर ग्राहक को गलत सामान डिलिवर होगा, तो आपको खराब रिव्यू भी मिल सकते हैं। अगर आप समय पर सामान की डिलिवरी करते हैं, तो ग्राहक दुबारा आपकी वेबसाइट से शॉपिंग कर सकता है।
टिप – सप्लायर का चयन करते समय डिलीवरी टाइम, रिटर्न पॉलिसी, प्रोसेस, आदि के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें।
यह भी पढ़े: Amazon से पैसे कैसे कमाएं
5. कस्टमर सर्विस और रिव्यू
आप अपने कस्टमर्स की प्रतिक्रिया का जवाब दे सकते हैं, अगर उन्हें ऑर्डर करने में या प्रोडक्ट को रिटर्न करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती हैं, तो आप उन्हें सॉल्व करके आप अपने ग्राहकों के साथ अच्छें संबंध स्थापित कर सकते हैं।
इसी के साथ अपनी वेबसाइट और प्रोडक्ट से जुड़े रिव्यू हमेशा प्रदर्शित करें, ये आपको नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। अमूमन लोग उसी प्रोडक्ट को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, जिस पर रिव्यू और ऑरिजनल फोटो ज्यादा होते हैं।
अगर आपको ग्राहकों से अच्छे रिव्यू प्राप्त होते हैं, तो आप इन्हें अपनी वेबसाइट में प्रदर्शित कर सकते हैं। इससे आपके ग्राहक बढ़ने के चांसेंस रहते हैं।
निष्कर्ष –
पैसों के अभाव में लोग अक्सर खुद का बिजनेस शुरु नहीं कर पाते हैं, और वो उसके विकल्प तलाशने शुरु कर देते हैं, जिसमें कम पैसे लगें। ड्राॉपशिपिंग भी बिजनेस का ऐसा ही एक तरीका है, जिसमें आप कम से कम लागत में अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
आज के आर्टिकल में हमने आपको Dropshipping se Paise Kaise Kamaye?, ड्रॉपशिपिंग क्या है, और यह कैसे स्टार्ट की जाती है? सभी तरीकों की विस्तार में जानकारी दी। उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों में शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Dropshipping se Paise Kaise Kamaye जाते हैं? यहां मिलेंगे सभी सवालों के जवाब…
Q.1 – क्या ड्रॉपशिपिंग से पैसा कमाना संभव है?
Ans – जी हां, ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाएं जा सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसमें आपको कोई सामान खरीदने की जरुरत नहीं है। आपको बस ऑनलाइन स्टोर बनाना है, सप्लायर्स के प्रोडक्ट की फोटों स्टोर पर शेयर करनी है। और ऑर्डर मिलने पर ग्राहक की सारी डिटेल्स सप्लायर को शेयर करनी है, ताकि वह प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचा सकें। सप्लायर के लिए ग्राहक लाने के बदले में आपको कमीशन के तौर पर अच्छे-खासे पैसे मिलते हैं।
Q. 2 – भारत में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आता है?
Ans – ड्रॉपशिपिंग एक कम निवेश वाला व्यवसाय है, जिसमें आपको किसी भी तरह का कोई माल( प्रोडक्ट) खरीदने की जरुरत नहीं होती हैं। आपको यहां पर एक ऑनलाइन स्टोर ओपन करना होता है, जिसमें आपको डोमेन नेम, होस्टिंग, मार्केटिंग आदि के लिए कम से कम 8,000 से 15,000 रुपये खर्च करने होते है।
Q. 3 – क्या मुझे ड्रॉपशिपिंग के लिए जीएसटी चाहिए?
Ans – अगर आपकी वेबसाइट ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय के माध्यम से 20 लाख रुपये से अधिक का टर्नओवर जनरेट करती है, तो आपको GST पंजीकरण करवाना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको जुर्माना भरना होगा।
Q. 4 – क्या ड्रॉपशिपिंग एक अच्छा करियर है?
Ans – जी हां, ड्रॉपशिपिंग आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। अगर आप खुद का बिजनेस सुरु करना चाहते हैं, तो यह आपके सफलता की एक सीढी हो सकती है। ड्रॉपशिपिंग में आप ना केवल प्रोडक्ट सेल करते हैं, बल्कि आप कस्टमर्स के संपर्क साधना, नए कस्टमर्स बनाना, व्यवसाय को बढ़ाने के तरीके आदि भी सीखते हैं।
Q. 5 – ड्रॉपशिपिंग से मैं कितना कमा सकता हूं?
Ans – भारत में ड्रॉपशिपिंग करके आप महीने के 30,000 से लेकर 80,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। अगर आपको इस व्यापार मॉडल पर काम करते हुए सालों का एक्सपीरियंस हो गया है, तो आप महीने के 1 से डेढ़ लाख रुपये भी कमा सकते हैं।