Str8bat Shark Tank : भारत में क्रिकेट ना केवल एक खेल है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक जुनून भी है। अब हर कोई तो क्रिकेट नहीं सीख सकता है, लेकिन शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में एक ऐसा स्टार्टअप देखा गया, जिसने क्रिकेट के जुनून को नई तकनीक के साथ जोड़ा, और एक ऐसी किट तैयार की, जिससे आप अपने प्रदर्शन को सुधार सकते हैं। अब स्टार्टअप कौनसा है?, और ये किट कैसे काम करती है? चलिए जानते हैं…
क्रिकेट के जुनून को टेक्नोलॉजी में बदला
मधुसूदन आर, गगन डागा और राहुल नागर ने क्रिकेट के जुनून को नई तकनीक के साथ जोड़ने का सपना देखा, और इस सपने को हकीकत में बदलते हुए उन्होंने Str8bat की शुरुआत की। यह एक स्मार्ट बैट सेंसर है, जो आपके बैट से जुड़कर उनकी गति, गेंद के प्रभाव, हाथ की मूवमेंट और ऑलओवर प्रदर्शन पर वास्तविक समय का डेटा प्रदान करता है।
यह भी पढ़े: Sreshta की सफलता की कहानी
कैसे हुई Str8bat बैट की स्थापना?

Str8bat शुरुआत एक साधारण विचार से हुई, और वह यह था कि “अगर हम प्रदर्शन को माप सकें, तो हम उसे सुधार भी कर सकते हैं।” बीते कई सालों में क्रिकेट कोचिंग और प्लेयर एनालिटिक्स के लिए बाजार में कोई भी उन्नत तकनीक उपलब्ध नहीं थी, ऐसे में फाउंडर्स को यही सबसे बड़ा अवसर लगा।
उन्होंने एक ऐसा स्मार्ट बैट सेंसर विकसित किया, जिसे आप अपने नॉर्मल बैट से कनेक्ट करके, अपने प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकते हैं। इस डिवाइस ने क्रिकेट प्रशिक्षण में क्रांति लाने का काम किया है। वर्तमान में बहुत से नेशनल और इंटनेशनल युवा इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: सुमित शाह की सफलता की कहानी
शार्क टैंक इंडिया में मिली धमाकेदार फंडिंग
2025 में यह स्टार्टअप रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया, सीजन 4 में दिखाई दिया। जहां इन्होंने 1 प्रतिशत इक्विटी के बदले 1.5 करोड़ की फंडिंग मांगी। रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल और विनीता सिंह ने इस डील से बाहर रहने का फैसला किया, उनका कहना था कि यह प्रोडक्ट उनके विजन से मेल नहीं खाता है।
वहीं अमन गुप्ता और नमिता थापर ने इस इनोवेशन में बड़ी संभावना देखी। थोड़ी विचार-विमर्श करने के बाद दोनों ने स्टार्टअप में इन्वेस्ट करना चाहा। अंत में यह डील 3.5% इक्विटी के बदले 1.5 करोड़ रुपये पर फिक्स हुई। फाउंडर्स को यहां मनचाहा निवेश मिल गया।