घरेलू महिला हैं, सिलाई का काम जानती हैं और अपने लिए काम की तलाश में हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल काम ढूंढने में आपकी मदद करेगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें?, Silai Work From Home Jobs कैसे ढूंढे? और सिलाई के लिए जरुरी उपकरणों की जानकारी देंगे। ऐसे में अगर आपको भी घर बैठे सिलाई का काम चाहिए, तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।
आर्टिकल शुरु करने से पहले में आपको बताना चाहूंगी कि सिलाई (टेलरिंग) एक ऐसा हुनर हैं, जिससे ना सिर्फ आप खुद पैसे कमा सकती हैं, बल्कि आप दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा कर सकती हैं। इस काम को करने के बहुत सारे फायदे भी हैं। जैसे – आप अपनी सुविधा के अनुसार इस काम को पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों में कर सकती हैं। कम लागत में आप खुद का बुटिक शुरु कर सकती हैं, जहां आपको 2-3 कर्मचारियों को रखना होगास, या फिर आप चाहें तो कॉन्ट्रेक्ट बेस पर भी यह काम कर सकती हैं।
घर बैठे सिलाई करने के लिए जरुरी उपकरण
सिलाई एक ऐसा काम है, जिसे करने के लिए आपको बहुत सारे उपकरण यानी की मशीनों की जरुरत होगी। इन मशीनों के बिना आप यह काम नहीं कर पाएंगे। अब घर बैठे सिलाई करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरुरत होगी, चलिए जानते हैं –
- सिलाई मशीन
- इंचटेप
- कैंची
- ट्रेसिंग व्हील
- स्केल
- पिन
- चॉक
- बुकरम
- सीम ओपनर
- धारे
- आर्महोल स्केल
यह भी पढ़े: घर बैठे काम देने वाली कंपनी
घर बैठे सिलाई का काम कैसे खोजें? ( Silai Work From Home Jobs )
हो सकता है कि आपके मन में सवाल आ रहे हों, कि घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा? या फिर घर बैठे सिलाई का काम कैसे खोजें? अगर हां तो चिंता बिल्कुल भी मत कीजिए, क्योंकि अब हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकें बताने वाले हैं, जिनसे आप घर बैठे सिलाई का काम प्राप्त कर सकते हैं।
1. गूगल पर सर्च करें

आज के इस डिजिटल दौर में Google हर समस्या का हल है। आपको जो भी पूछना है, या जो भी जानना है आप गूगल से पूछ सकते हैं। जी हां, आप गूगल पर भी अपने लिए घर बैठे सिलाई का काम खोज सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपको बस गूगल पर Silai Work From Home Jobs से संबंधित कुछ की-वर्ड्स लिखने हैं, और सर्च के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद गूगल आपके आस-पास जितने भी सिलाई के काम के ऑप्शन वो सभी रख देगा, साथ ही Google Map की मदद से वो आपको उन जगहों की लोकेशन भी दिखा देगा।
चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे की-वर्ड्स बताते हैं, जिन्हें गूगल पर सर्च करके आप अपने लिए घर बैठे सिलाई का काम तलाश सकते हैं –
- Silai work from home jobs near me
- Silai work from home jobs near me for female
- Work from home silai job
- stitching job work from home near me
- kurti stitching job work in jaipur
- Home silai job contact number
- Work From Home silai Job contact number
यह भी पढ़े: Village Business Ideas In Hindi
2. जॉब प्लेटफॉर्म पर काम तलाशे

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए, तो आप अलग-अलग जॉब प्लेटफॉर्म पर अपने लिए काम की तलाश कर सकते हैं। हो सकता है आप सोच रहे हों, कि ऐसा कौनसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप घर बैठे सिलाई का काम ढूंढ सकते हैं, तो आपको बता दूं कि ऐसा एक प्लेटफॉर्म है।
जी हां, यह प्लेटफॉर्म है Work India। यहा आप फील्ड वर्क से जुड़ी बहुत सी नौकरियां तलाश सकते हैं। नौकरी ढूंढने के लिए आपको बस इस प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी है, जहां आपको अपना वर्क एक्सपीरियंस और एक्सपेक्टेड सैलरी बतानी है। जिन लोगों को काम की जरुरत होगी, वो आपसे संपर्क कर लेंगे।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
3. आस-पास की कपड़ा फैक्ट्री में बात करें

Silai Work From Home Jobs तलाश करने के लिए आप अपने घर के आस-पास की कपड़ा फैक्ट्रीज में विजिट कर सकती है। भारत में बहुत सारी कंपनियां हैं, जो कुर्ती, सूट आदि बनाने का काम करती हैं। ऐसे में अगर आप इन कंपनियों के संपर्क में हैं, तो आप यहां कपड़े सिलने का काम कर सकती हैं।
आप चाहें तो इन कंपनियों से बात करके अपने घर पर ही कपड़े सिलने का काम ला सकती हैं, आपको बस समय पर माल की डिलीवरी करनी है। अगर आप समय पर सामान उपलब्ध करवाती हैं, तो आपको बार-बार इन कंपनियों से काम के ऑर्डर मिलने लगेंगे।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
4. Indiamart पर ढूंढे सिलाई का काम

Indiamart एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां आप कोई भी सामान खरीद या बेच सकते हैं। लेकिन इस प्लेटफॉर्म की एक खास बात भी है, कि यहां आप अपने लिए काम की तलाश भी कर सकते हैं। दरअसल इंडियामार्ट पर बहुत सारे सेलर्स और बॉयर्स हैं, जो साथ मिलकर ऑर्डर्स लेते हैं। ऐसे में अगर आपको सिलाई करना आता है, तो आप इस प्लेटफॉर्म पर अपने लिए stitching services ढूंढ सकते हैं।
इंडिया मार्ट पर सिलाई का काम ढूंढने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, आपको बस वेबसाइट पर जाना है, वहां अपनी प्रोफाइल बनानी है और उस पर कुछ की-वर्ड्स सर्च करने हैं। जैसे –
- Stitching Services
- Curtain Stitching Services
- Ladies Blouse Stitching Services
- Ladies Kurti Stitching Service
- Mens Shirt Stitching Service
- Ladies Clothes Stitching Service
अब आपको वेबसाइट पर बहुत सारे सप्लायर्स के कॉन्टेक्ट नंबर मिल जाएंगे, साथ ही आपको 1 पीस का प्राइज भी पता चल जाएगा। कॉन्टेक्ट नंबर पर क्लिक करके आप इन सप्लायर्स से बात कर सकते हैं और अपने के लिए घर बैठे सिलाई का काम ढूंढ सकते हैं।
यह भी पढ़े: Part Time Money Making Jobs
5. खुद का सिलाई का बिजनेस शुरु करें

घर बैठे सिलाई का काम करना है, तो आप खुद का सिलाई का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान और फायदेमंद बिजनेस हैं। अक्सर आपने अपने गांव या छोटे शहरों में देखा होगा, कि महिलाएं शुरुआत में अपने घर से ही कपड़े बनाने का बिजनेस शुरु करती हैं, फिर धीरे-धीरे उनके पास ऑर्डर्स आने लगते हैं, और वो अच्छा पैसा कमाना शुरु कर देती हैं। आपको भी यही काम करना है।
- खुद का सिलाई बिजनेस की शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे से सिलाई का काम सीखना होगा।
- इसके बाद आप अपने आस-पास के लोगों से सिलाई के ऑर्डर्स लें।
- अपने कस्टमर्स बनाने के लिए शुरुआत में आप कम पैसे भी चार्ज कर सकती हैं।
- लोगों से फीडबैक लें, और उन्हें अपनी दुकान की माउथ टू माउथ पब्लिसिटी करने के लिए कहें।
- एक बार आपका कस्टमर बेस बन जाएं तो आप अच्छी कमाई करना शुरु कर देंगी।
- हालांकि इस बिजनेस में आपको फैशन ट्रेंड को फॉलो करना होगा, और उसी हिसाब से कपड़े बनाने होंगे।
- अगर आप बदलते फैशन के साथ चलेंगी, तो आप दुगना मुनाफा कमा पाएंगी।
यह भी पढ़े: Ghar Baithe Job for Female
6. मुख्य बाजार की दुकानों से सिलाई का काम लें

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए तो आप अपने मुख्य बाजार की कपड़ों की दुकानों से संपर्क कर सकते हैं। दरअसल ये दुकानें अपने कस्टमर्स को ब्लाउज, लहंगा, फिटिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं, जिसके लिए वो कुछ टेलर्स के साथ समझौता करते हैं। ये दुकानें इन टेलर्स को घर बैठे सिलाई का काम देते हैं।
ऐसे में आपको भी घर बैठे ही सिलाई के ऑर्ड्स चाहिए, तो आप इन दुकानों पर जाकर संपर्क कर सकते हैं, और उन्हें अपने साथ काम करने के लिए राजी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
7. बड़े-बड़े बुटिक और डिजाइनर्स से संपर्क बनाएं

अगर आप शहर में रहती हैं, और घर से ही सिलाई का काम करना चाहती हैं, तो आप अपने आस-पास के बड़े-बड़े बुटिक और डिजाइनर्स से संपर्क कर सकती हैं। अक्सर बुटिक्स और डिजाइनर्स के पास सिलाई, कढ़ाई, तुरपाई आदि के लिए काम करने वाले लोगों की जरुरत होती है। ऐसे में इनसे संपर्क करके आप अपने लिए घर बैठे ही सिलाई के काम की तलाश कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम
घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कैसे कमाएं?
घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कमाने के लिए आप बहुत सारे काम कर सकती हैं, जैसे –
- महिलाओं के लिए कस्टम ब्लाउज, वेडिंग ड्रेसेज और डेली वियर ड्रेस बनाएं।
- पुरुषों के शर्ट, टी-शर्ट, पेंट, ट्राउजर, पजामें आदि की सिलाई करें।
- आप कपड़ों पर हाथ से कढ़ाई और डिजाइन बनाने का काम भी कर सकती हैं।
- बच्चों की स्कूल ड्रेस बनाने का कॉन्ट्रेक्ट लेकर भी आप सिलाई कर सकते हैं।
- बच्चों के डेली वियर के कपड़ों की सिलाई करें ।
- पर्दे, कुशन कवर, बैग आदि बनाएं।
- ट्रेंडी और फेशनेबल कपड़े डिजाइन करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं।
घर बैठे सिलाई का काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है?
यह एक ऐसा काम है, जिसमें आपकी कमाई आपकी मेहनत पर निर्भर करती हैं। आप जितना ज्यादा काम करेंगी आप उतना ही पैसा कमा पाएंगी। इस काम में आपकी फिनिशिंग बहुत ज्यादा मायने रखती है, अगर आप अपने काम को बारीकी से करती हैं, तो आपको ज्यादा से ज्यादा ऑर्ड्स मिलेंगे।
बात करें कमाई की तो हम आपको एक फिक्स अमाउंट तो नहीं बता सकते हैं, लेकिन हम आपको अनुमानित राशि बता सकते हैं, कि घर बैठे सिलाई का काम करके आप महीने के 20,000 से 40,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। वहीं अगर आपका खुद का सिलाई का बिजनेस है, तो आप महीने शादियों और त्यौहारों के सीजन में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: फ्री बिजनेस आइडिया
निष्कर्ष –
सिलाई एक ऐसा काम है, जिसे कोई भी महिला अपने घर के काम के साथ आसानी से मैनेज कर सकती हैं। ऐसे में अगर आपके पास यह हुनर है और आप अपने खुद के पैसे कमाना चाहती हैं, तो आप घर बैठे सिलाई का काम कर सकती हैं। आप अपने आस-पास Silai Work From Home Jobs ढूंढ सकती हैं।
आपकी मदद करने के लिए ही हमने ये आर्टिकल लिखा है, आज हमने आपको बहुत से ऐसे तरीकें बताए, जिनसे आप अपने लिए काम की तलाश कर सकती हैं। उम्मीद है आर्टिकल में दी गई जानकारियां आपको अच्छे से समझ आ गई होंगी। जरुरी नहीं है कि यह काम महिलाएं ही करें अगर आप एक पुरुष हैं, तो भी आप घर बैठे सिलाई का काम कर सकते हैं। तो अब देर किस बात की आज ही अपने हुनर को पैसे कमाने का जरिया बनाएं, और पैसे कमाएं।
FAQs: घर बैठे सिलाई का काम करने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – घर बैठे सिलाई का काम कौन सी कंपनी देती है?
Ans – Indiamart एक ऐसी ई-कॉमर्स कंपनी है, जहां आप घर बैठ सिलाई का काम तलाश सकते हैं। आपको बस इस प्लेटफॉर्म पर जाकर अपनी मर्जी की Stitching Services शुरु करनी है, और सप्लायर्स से कॉन्टेक्ट करना है।
Q. 2 – घर पर सिलाई ऑर्डर कैसे प्राप्त करें?
Ans – घर पर सिलाई के ऑर्डर चाहिए, तो आप अपने आस-पास के कपड़ों की फैक्ट्री, बुटिक्स, डिजाइनर्स और बाजार की दुकानों से संपर्क कर सकते हैं। ये कुछ ऐसी जगह हैं, जहां आपको घर बैठे सिलाई का काम मिल जाएगा।
Q. 3 – सिलाई से अपना करियर कैसे बनाएं?
Ans – आपमें कपड़े सिलने का हुनर है, तो आप सिलाई में अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं है, आपको बस एक सिलाई मशीन लेनी है और घर से ही लोगों के कपड़े सिलना शुरु कर देना है। सिलाई नहीं आती है, तो आप किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान से सिलाई का कोर्स कर सकती हैं।
Q. 4 – 1 सिलाई मशीन की कीमत कितनी है?
Ans – भारतीय मार्केट में 1 सिलाई मशीन की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन खरीदते हैं तो वह 30,000 रुपये तक में आ जाएगी।
Q. 5 – घर पर सिलाई करने से क्या बचत होती है?
Ans – अपने घर पर ही अगर आप सिलाई का काम करते हैंं, तो आप जो पैसे कमाते हैं, वो सभी बचत में ही जाता है। क्योंकि घर पर आपको ना तो दुकान का किराया देना है, ना ही बिजली का बिल ।