क्या आपने कभी सोचा है कि एक छोटी सी दुकान खोलकर आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। जी हां, ऐसा होना संभव है। आज के समय में एक छोटी सी दुकान भी आपको बड़ा मुनाफा दे सकती है, बस जरूरत है सही बिजनेस आइडिया की।
तो अगर आप भी एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा Shop Business Idea बताएंगे, जिसमें सिर्फ 50,000 रुपये का निवेश करके आप हर महीने ₹70,000 से ₹1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, इस बिजनेस के नाम और इसे शुरु करने की प्रोसेस के बारे में…
पैसे कमाने के लिए शुरु करें मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान

आज के आर्टिकल में जिस Shop Business Idea की हम बात करेंगे, उसका नाम है – “मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान ”। यह एक ऐसी दुकान है, जहां आप मोबाइल फोन के स्क्रीन गार्ड से लेकर चार्जर, ईयरफोन, नैकबैंड, केबल जैसी अलग-अलग चीजें बेचते हैं।
यह साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है, जो काफी सस्ता और टिकाऊ बिजनेस आइडिया भी है।
बिजनेस में क्या स्कोप है?
किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले आपको उसका स्कोप देखना पड़ता है, कि उस बिजनेस की डिमांड कितनी है? और भविष्य में वह बिजनेस कितने पैसे कमा सकता है। बात करें Mobile Accessories Shop Business Idea की, तो भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या कोरोड़ों से भी ज्यादा है। जिस वजह से मोबाइल एक्सेसरीज की मांग हमेशा बनी रहती है।
भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार भारत में 1.2 अरब मोबाइल फोन यूजर्स है। जिनमें लगभग 60 करोड़ लोग स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं। ऐसे में आप भी मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। ये 60 करोड़ लोग आपकी ग्राहक संख्या में आ सकते हैं। आपको बस जरुरत है, तो एक बेहतरीन स्ट्रैटजी के साथ मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान खोलने की।
यह भी पढ़े: शहर में चलने वाला बिजनेस
कैसे शुरु करें मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान?

मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान एक ऐसा Shop Business Idea है जिसे आप भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में शुरु करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अब इसे शुरु कैसे करें, चलिए जानते हैं –
1. कितने निवेश की जरुरत होगी
मोबाइल एक्सेसरीज की शॉप खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक बजट बनाना होगा। अब यहां सवाल आता है कि मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान खोलने के लिए आपको कितने पैसों की जरुरत होगी।
तो हम आपको बता दें कि आपको यह दुकान खोलने के लिए 50,000 रुपये तक का निवेश करना होगा। जिसमें दुकान का किराया, बिजली का बिल, प्रोडक्ट का खर्चा, सब आ जाएगा। वहीं अगर आपको बड़ी दुकान खोलनी है, तो आपको ज्यादा सामान खरीदना होगा, और अपनी दुकान पर कुछ लोगों को हायर भी करना होगा, जिसमें कम से कम 75,000 से 2 लाख रुपये तक का खर्चा आ जाएगा।
यह भी पढ़े: पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
2. कौन-कौनसे प्रोडक्ट खरीदने होंगे
मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान शुरु करने के लिए आपको बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदने होंगे। जैसे –
- मोबाइल कवर
- स्क्रीन गार्ड और टेम्पर ग्लास
- चार्जर/केबल
- हेडफोन / ईयर फोन / एअरबड्स
- पावर बैंक
- सेल्फी स्टिक
- मेमोरी कार्ड
- कैमरा लेंस
- कार चार्जर
- फोन होल्डर
- मोबाइल गेमपैड
- स्मार्टवॉच
- स्पीकर, आदि।
शुरुआत में आप एक साथ बहुत ज्यादा सामान खरीदने के बजाय थोड़ा-थोड़ा हर कैटेगरी में सामान खरीदें। बाद में ग्राहकों की जरूरतों और मार्केट की डिमांड के हिसाब से उस सामान को बढ़ाएं।
3. माल कहां से खरीदें
मोबाइल एक्सेसरीज खरीदने के लिए आपको अपने आस-पास के होलसेल मार्केट से माल खरीदना होगा। आप थोड़ी रिसर्च करें और पता लगाएं कि कौनसे मार्केट में आपको अच्छी रेट में सामान मिल जाएगा। कुछ होलसेल मार्केट के नाम हम आपको दे रहे हैं, जहां जाकर आप अपनी दुकान के लिए माल ( सामान ) खरीद सकते हैं।
मोबाइल एक्सेसरीज के लिए होलसेल मार्केट –
- गफ्फार मार्केट (Gaffar Market)
- मायापुरी (Mayapuri)
- करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market)
- क्रॉफर्ड मार्केट (Crawford Market)
- भुलेश्वर बाजार (Bhuleshwar Market)
- झवेरी बाज़ार (Zaveri Bazaar), आदि।
यह भी पढ़े: Online Business Ideas In Hindi
4. दुकान की लोकेशन कैसी हो?
Shop Business में लोकेशन बहुत ही ज्यादा मायने रखती है। ऐसे में मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान खोलने के लिए ऐसी लोकेशन का चुनाव करें, जहां बहुत ज्यादा भीड़ आती हो। जैसे – रेलवे या बस स्टेंड के आस-पास, मॉल, मुख्य बाजार, आदि।
5. कस्टमर्स को आकर्षित कैसे करें?
दुकान शुरु करने के बाद सबसे मुश्किल काम होता है, दुकान में ग्राहक लाना। अब मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान में ग्राहकों को खरीददारी के लिए आकर्षित करने के लिए आप अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं –
- पहली खरीददारी पर Buy One Get One फ्री का ऑफर दें।
- एक साथ 5 प्रोडक्ट खरीदने पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर दें।
- बेहतर सर्विस प्रोवाइड करवाएं।
मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान से कितनी कमाई होगी?
इस बिजनेस में आप 70% तक का प्रॉफिट मार्जिन अर्न कर सकते हैं। यानी की आप मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान खोलकर महीने में 75,000 से 1 लाख या उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आपकी कमाई पूरी तरह से आपकी बिक्री पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़े: भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस
दुकान चलाने के लिए जरुरी टिप्स –
Mobile Accessories Shop Business Idea को सक्सेसफुल बनाने के लिए आप नीचे दी गई टिप्स को अपना सकते हैं –
- अखबार, पेम्पलेट और बैनर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी दुकान को प्रमोट करें।
- अपने प्रोडक्ट्स को Amazon, Flipkart या Meesho जैसे प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करें।
- ऑनलाइन स्टोर शुरु करने के लिए आपके पास GST रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है।
- ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें तरह-तरह के ऑफर्स दें।
- लोकल ग्राहकों को व्हाट्सएप पर ऑफर भेजकर अपनी दुकान को प्रमोट करें।
- ग्राहक से अच्छा व्यवहार करें, ताकि वो दोबारा आप ही की दुकान पर खरीदारी करने आएं।
यह भी पढ़े: Top 10 Small Business Ideas List
Shop Business में क्या सावधानी रखें –
कोई भी दुकान शुरु करने से पहले इन बातों का ध्यान जरुर रखें-
- दुकान खोलने से पहले स्थानीय सरकार या नगर निगम से परमिशन लें, और सभी जरुरी दस्तावेज बनवाएं। जैसे – GST रजिस्ट्रेशन , MSME लाइसेंस, व्यापार लाइसेंस इत्यादि।
- घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट न बेचें, वरना ग्राहक दोबारा नहीं आएंगे।
- वेंडर से अच्छी डील करें, ताकि आपको प्रोडक्ट्स सस्ते मिलें।
- ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाएं।
निष्कर्ष –
आज के समय में बिजेसन करना पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका बन गया है। ऐसे में Shop Business Idea शुरु करके तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान ऐसा ही एक Shop Business Idea है, जहां से आप हजारों लाखों रुपये कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास सही प्लानिंग और बेहतर रणनीति होनी चाहिए।
अब एक मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान कैसे शुरु की जाती है, इसकी जानकारी हमने आज के आर्टिकल में आपको दी है। उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आई होगी। आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: ₹50000 में कौन सा बिजनेस करें?