Repeat Gud Shark Tank : जब लगन, मेहनत और जुनून तीनों एक साथ आते हैं, तो असंभव दिखने वाली चीज भी संभव हो जाती है। छत्तीसगढ़ के धमतरी में रहने वाली ईशा झवर ने भी ऐसा ही कुछ साबित करके दिखाया है। आज के जमाने में जहां हर खाने पीने की चीज में कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, वहां इन्होंने लोगों के खाने का एक हेल्दी वर्जन पेश किया है।
उनका स्टार्टअप Repeat Gud लाखों दिलों में अपनी जगह बना रहा है और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। हाल ही में यह ब्रांड शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में भी नजर आया। अपने स्टार्टअप से ईशा मात्र 23 साल की उम्र में एक सफल उद्यमी बन गयी हैं। हालांकि उनका ये सफर आसान बिल्कुल हीं था। अपना बिजनेस शुरु करने के लिए उन्हें क्या क्या परेशानी हुई?, और इस स्टार्टअप की शुरुआत कैसे हुई? चलिए जानते हैं….
खराब लाइफस्टाइल के चलते हुई बिमार
ईशा झवर छत्तीसगढ़ के धमतरी की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई धमतरी से ही हुई, लेकिन कुछ समय बाद उनकी पिता रायपुर शिफ्ट हो गए, ताकि ईशा को पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए। 10वीं के बाद ईशा पढ़ाई के लिए कोटा चली गई, जहां उन्हें अक्सर खाने-पीने में दिक्कत आने लगी।
वहां का खाना उन्हें बहुत तीखा लगता था, तो वो वह रोटी-ब्रेड में सॉस लगाकर खाने लगीं, जिससे उनकी हेल्थ को बहुत नुकसान हुआ। मात्र 18 साल की उम्र में जब ईशा अपने घर वापस गईं, तब तक उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था, साथ ही उन्हें किडनी स्टोन की दिक्कत भी हो गई थी।
यह भी पढ़े: शार्क टैंक इंडिया 2025 की 10 धमाकेदार डील्स
बिमारी से मिला स्टार्टअप का आइडिया
ईशा को जब पता चला कि उनके साथ यह सब कुछ उनकी खराब लाइफ स्टाइल की वजह से हुआ है, तो उन्होंने मार्केट में हैल्दी फूड के विकल्प तलाशने शुरु किए। काफी खोज के बाद जब उन्हें कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने अपने लिए घर में ही हेल्दी प्रोडक्ट बनाना शुरु कर दिया, जो उन्हें काफी अच्छे लगे। यही उनकी उद्यमिता की शुरुआत थी। कोविड के दौरान उन्हें सोचने का और ज्यादा वक्त मिला, उन्होंने अपनी कला को बड़े बिजनेस में बदलने का सोचा और इसपर काम करना शुरु कर दिया।
2022 में शुरू की कंपनी Repeat Gud

ईशा झवर ने 2022 में ही अपनी कंपनी Repeat Gud की शुरुआत कर दी थी, लेकिन उन्होंने अपना पहला प्रोडक्ट अगस्त 2024 में लॉन्च किया था। यह स्टार्टअप गुड़ से बने सॉस, काजू से बनी म्योनीज जैसे प्रोडक्ट बेचता है। इन प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ 6 महीने ही है। इनमें नेचुरल विनेगर, जैगरी विनेगर, हिमालयन सॉल्ट, गार्लिक जैसे इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। वर्तमान में इस कंपनी को खुद की वेबसाइट और अमेजन के जरिए ऑर्डर मिलते हैं।
लाखों में है कंपनी की सेल
इन स्टार्टअप को शुरु करने के लिए ईशा ने 28 लाख रुपये निवेश किए हैं, जिसमें से 20 लाख रुपये उन्होंने अपने पापा से लिए, बाकि उन्होंने उन्होंने लोन लिया है। उन्हें 33 लाख रुपये का सरकारी ग्रांट भी मिला हुआ है।
कंपनी की सेल की बात करें तो, सितंबर 2024 में कंपनी की सेल 52,000 रुपये थी। जो अक्टूबर में 47 हजार और नवंबर में बढ़कर 1.4 लाख हो गई है। ईशा ने दावा किया है कि इस साल उनकी कंपनी की सेल 1 करोड़ रुपये के ARR तक जाएगी, यानी की मार्च तक उनकी सेल 8 लाख रुपये महीना हो जाएगी।
यह भी पढ़े: Nurturing Green Shark Tank Success Story
शार्क टैंक इंडिया 2025 में नजर आईं ईशा झवर
2025 के शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में ईशा झवर अपने स्टार्टअप Repeat Gud के साथ नजर आईं, जहां उन्होंने दावा किया कि उनके प्रोडक्ट में किसी भी तरह का कोई शुगर, प्रिजर्वेटिव या कोई कैमिकल नहीं हैं।
हालांकि इस शो में जजों ने इस स्टार्टअप के प्रोडक्ट्स की तारीफ तो की, लेकिन साथ ही उसकी कमिया भी गिनवाई। विराज ने उन्हें कहा कि अगर प्रोडक्ट में गुड़ डाला जाता है, तो उसमें शुगर फ्री नहीं लिख सकते हैं, वहीं उन्होंने मिलकर प्रोडक्ट के लेबल को करेक्ट करने की बता भी कही।
यह भी पढ़े: पायल पाठक की छोटी सी प्रेरणादायक कहानी
शार्क टैंक में मिली 50 लाख रुपये की फंडिंग
शार्क टैंक इंडिया, सीजन 4 में ईशा झवर ने शार्क्स से अपने स्टार्टअप के लिए 5 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की फंडिंग मांगी। अमन, नमिता और कुणाल बिजनेस को शुरुआती दौर में बताते हुए डील से आउट हो गए, वहीं विराज ने ईशा को अपना नंबर देते हुए मिलकर बिजनेस की सारी दिक्कतों को दूर करने की बात की, और वह भी डील से आउट हो गए।
लेकिन शार्क अनुपम ने इस डील में इंटरेस्ट दिखाया, उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भी कैचअप खाती है, और वो काफी समय में उसका हेल्दी वर्जन ढूंढ रहे थे, तो वो इस डील में इंटरेस्टेड हैं। उन्होंने 10 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये देने का ऑफर दिया, लेकिन इसके साथ उन्होंने शर्त रखी की अगर मार्च – अप्रैल तक वो 8 लाख रुपये मंथली रेट पर पहुंच गए तो वो 50 लाख रुपये डालकर, 5-10 फीसदी लेंगे। अंत में ईशा ने इस डील को ईशा स्वीकार कर लिया।