Salon Business Ideas: आज के दौर में हर कोई ऐसा बिजनेस चाहता है जो कम लागत में शुरू हो और जल्दी मुनाफा देना शुरू कर दे। लेकिन सवाल यह है कि ऐसा कौनसा बिजनेस चुनें, जो सच में फायदेमंद हो?
अगर यह सवाल बार-बार आपके मन में भी आ रहा है, तो चिंता बिल्कुल मत कीजिए। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा जबरदस्त बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिससे आप आने वाले दिनों में तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। अब यह मुनाफे वाला बिजनेस कौनसा है? और इसे कैसे शुरु किया जा सकता है, यह जानने के लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए शुरु करते हैं…
मुनाफा कमाना है, तो आज ही शुरु करें सैलून का बिजनेस

मुनाफे वाले बिजनेस में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आप “सैलून के बिजनेस” में इन्वेस्ट करें। यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। जैसा कि आप जानते है कि दैनिक जीवन में लोग अक्सर बार्बर शॉप ( नाई की दुकान ) या सैलून में बाल कटवाने, फैशियल, मसाज, दाढ़ी-मूछ, वैक्स आदि खरवाने के लिए जाते ही रहते हैं। और यह काम कभी रुकने वाला भी नहीं है, फिर चाहें कोई सा भी दिन या त्यौहार क्यों ना हो, यह धंधा कभी भी कमजोर नहीं पड़ेगा।
सैलून का बिजनेस कैसे शुरु करें?

सैलून का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
I. सैलून के बिजनेस के लिए जरुरी कौशल सीखें
यह एक कौशल आधारित बिनजेस है, जिसे शुरु करने के लिए आपको विशेष तौर पर कुछ काम सीखने होंगे। जैसे –
- हेयर कटिंग और स्टाइलिंग
- फेशियल और क्लीनअप टेक्निक्स
- स्किन ट्रीटमेंट
- आईब्रो, वैक्सिंग और अन्य ग्रूमिंग सेवाएं
- ब्राइडल और पार्टी मेकअप
- बेसिक और एडवांस मेकअप टेक्निक्स
- हेयर और स्किन प्रोडक्ट्स की जानकारी, आदि।
किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरुरी होता है। इसके लिए आप हमारा आर्टिकल Business Tips In Hindi पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े: कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस
II. व्यापार योजना तैयार करें
स्किल्स सीखने के बाद आपको सैलून का बिजनेस शुरु करने के लिए एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा। इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करके नीचे दी गई बातें तय करनी होंगी –
- सबसे पहले तय करें कि आपका सैलून किस प्रकार की सेवाएं प्रदान करेगा, और आपके लक्ष्य क्या होंगे?
- अपने लक्षित ग्राहकों की पहचान करें।
- प्रतिस्पर्धियों ( Competitor ) का अध्ययन करें।
- मार्केट डिमांड का पता लगाएं।
- निवेश, संभावित खर्चे, और अपेक्षित आय का विवरण तैयार करें।
III. लोकेशन का चुनाव करें
अपने बिजनेस के लिए एक ऐसी लोकेशन का चुनाव करें, जो मुख्य बाजार या सड़क के आस-पास हो, भीड़-भाड़ वाला इलाका हो, और साथ ही आने-जाने में भी सुविधाजनक हो।
अगर आप गांव में रहते हैं तो सैलून का बिजनेस गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है।
IV. जरुरी प्रोडक्ट खरीदें
सैलून के लिए जरुरी प्रोडक्ट और उपकरण खरीदें। जैसे –
- कैंची
- हेयर ब्रश और कंघी सेट
- हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्लर और रोलर्स
- हेयर वॉश स्टेशन
- फेशियल किट
- क्लीनअप और स्क्रब प्रोडक्ट्स
- मसाज क्रीम और ऑयल
- मैकअप किट
- ग्रूमिंग और वैक्सिंग टूल्स
- फर्नीचर ( चेयर, कांच, लाइट्स, टेबल, सोफा, इत्यादि )
- सैनिटाइजर और डिसइंफेक्टेंट स्प्रे
- डिस्पोजेबल कैप, गाउन, टॉवल, ग्लव्स, मास्क आदि।
यह भी पढ़े: Shop Business Idea
V. लाइसेंस बनवाएं
सैलून का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस या परमिट कार्ड बनवाने होंगे। इन्हें आप स्थानीय नगर पालिका या नगर निगम से बनवा सकते हैं।
- व्यापार लाइसेंस
- MSME रजिस्ट्रेशन
- GST नंबर ( शुरुआत में बहुत अधिक जरुर नहीं है )
VI. फंड जुटाएं
बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। अगर आपके पास पहले से पैसे हैं, तो अच्छी बात है। लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप अलग-अलग सरकारी स्कीम्स में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जैसे –
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- स्टैंड अप इंडिया योजना
- मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
नोट : सरकारी लोन के नियम और शर्ते जानने के लिए आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
VII. दुकान का सैटअप करें
अब आपको अपनी दुकान का सेटअप करना होगा। इसके लिए आप इंटीरियर डिजाइनर की मदद ले सकते हैं। ध्यान रहे सैलून के इंटीरियर को ऐसा डिजाइन करवाएं जो ना सिर्फ आकर्षित करें बल्कि ग्राहकों को आरामदायक और सुखद अनुभव भी प्रदान करे।
यह भी पढ़े: पैसा कमाने वाला बिजनेस
VIII. कर्मचारियों की भर्ती करें
सैलून के बिजनेस में आपको कर्मचारियों की भी जरुरत पड़ेगी, जो दुकान में ग्राहकों के हैंडल करने का काम करेंगे। ऐसे में अगर आप छोटे लेवल पर यह बिजनेस शुरु कर रहे हैं, तो आप 2-3 कर्मचारियों की भर्ती कर सकते हैं।
वहीं अगर आप एक बड़ा सैलून खोल रहे हैं, तो आपको 5-7 कर्मचारियों की भर्ती करनी होगी। ध्यान रहे सैलून में वर्कर्स की भर्ती उनके कार्य अनुभव और कौशल के आधार पर करनी होगी।
IX. लागत और मुनाफा
इस बिजनेस में आपकी लागत और मुनाफा आपके बिजनेस के प्रकार पर निर्भर करेगी। अगर आप छोटे लेवल पर बिजनेस शुरु करते हैं, तो आपको कम पैसा खर्च करना होगा, वहीं अगर आप एक लग्जरी सैलून खोलते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। नीचें हम आपको बिजनेस के प्रकार के अनुसार संभावित लागत और मुनाफा बता रहे हैं –
बिजनेस का प्रकार | संभावित लागत | संभावित मासिक कमाई |
---|---|---|
छोटे स्तर पर | 50,000 से 2 लाख रुपये तक | 30,000 से 1.5 लाख रुपये तक |
मध्यम स्तर पर | 2 लाख से 5 लाख रुपये तक | लगभग 1.75 लाख से 3 लाख रुपये तक |
लग्जरी सैलून | 10 लाख से 15 लाख रुपये तक | 7- 12 लाख रुपये तक |
बिजनेस की शुरुआत में हो सकता है कि आपको मुनाफा ना हो, लेकिन 6-12 महीने के भीतर आप अच्छा-खासा मुनाफा कमाना शुरु कर देंगे। शादियों और त्यौहारों के सीजन में तो आप इस बिजनेस से दुगनी कमाई कर सकते हैं।
नोट – इस बिजनेस में आपकी कमाई कई कारको पर निर्भर करेगी, जैसे – ग्राहको की संख्या, फीडबैक, सर्विस क्वालिटी, इत्यादि।
सैलून के बिनजेस में मुनाफा कमाने के लिए जरुरी टिप्स
- ग्राहकों को अलग-अलग सर्विस पैकेज और मेंबरशिप प्लान ऑफर करें।
- अपने सैलून को सोशल मीडिया और गूगल मैप्स पर प्रमोट करें।
- ब्राइडल और स्पेशल इवेंट पैकेज रखें।
- ग्राहकों से फीडबैक जरुर लें, और उनकी शिकायतों को दूर करने का प्रयास करें।
- डिजिटल जमाने के साथ चलने के लिए आप होम सर्विस या ऑन-डिमांड सैलून सर्विस शुरू कर सकते हैं।
- लोकल इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज से पार्टनरशिप करके ग्राहकों की संख्या बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़े: सबसे तेज चलने वाला बिजनेस
सैलून के बिजनेस में आने वाली चुनौतियां और उनके समाधान
चुनौतियां | समाधान |
---|---|
अनुभवी स्टाफ ढूंढना और उन्हें बनाए रखना | सैलून के बिजनेस में यह एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन अपने वर्कर्स को अच्छी सैलरी और इन्सेंटिव दें। इसी के साथ आप नए स्टाफ को ट्रेनिंग दें, ताकि वो काम को अच्छे से कर पाएं। |
ग्राहकों की संतुष्टि | ग्राहकों से अच्छे तरीकें से बात करें और उनका फीडबैक लें। अगर वो आपको कुछ कमी बताते हैं, तो अगली बार उसे दूर करने का प्रयास जरुर करें। |
बदलते जमाने के साथ चलना | आज के जमाने में अपने बिजनेस को बदलते जमाने के साथ बदलना बहुत ज्यादा जरुरी है। आप अपने कस्टमर्स को होम सर्विस की सुविधा प्रदान कर सकते हैं। |
बिजनेस में ब्रांड वैल्यू एड करना | बिजनेस को ब्रांड बनाने के लिए उसे सोशल मीडिया पर प्रमोट करें, साथ ही इन्फ्लुएंसर्स के साथ पार्टनर शिप में काम करें। |
ऑफ सीजन में बिजनेस धीमा होना | ऑफ सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें मेंबरशिप प्लान और पैकेज डील दें। ग्राहकों को समय-समय पर बड़े-बड़े डिस्काउंट और ऑफर्स दें। |
निष्कर्ष
कम लागत में मुनाफा कमाने वाला बिजनेस शुरु किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए आपको एक बेहतर रणनीति और बिजनेस प्लान की जरुरत होगी। सैलून का बिजनेस भी एक मुनाफे वाले बिजनेस है, जिसे पुरुष और महिला दोनों स्टार्ट कर सकते हैं।
उम्मीद है, आर्टिकल में दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होंगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी कोई अच्छा बिजनेस शुरु करने की सलाह दें।
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
Disclaimer : - इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है। आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।
FAQs : मुनाफे वाले बिजनेस को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?
Ans – भारत में टिफ़िन सर्विस, ट्रैवल एजेंसी, वेडिंग प्लानिंग, फास्ट-फूड़ स्टॉल, सैलून/ नाई की दुकान ये कुछ ऐसे धंधे हैं, जिनमें आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
Q. 2 – कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans – 50,000 रुपये तक की लागत में आप सैलून का बिजनेस शुरु करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस सैलून का काम अच्छे से आना चाहिए।
Q. 3 – इंडियन नंबर 1 बिजनेस कौन सा है?
Ans – भारत में फूड इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेस नंबर वन बिजनेस में आ सकते हैं। क्योंकि यह एक ऐसा सेक्टर हैं, जिसमें डिमांड कभी कम नहीं होगी।