आज के समय में ईमानदारी से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, इन्हीं में से एक तरीका है – ‘Reselling Business’। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जहां आप कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। हो सकता है इस बिजनेस का नाम आपने पहले भी सुना हो, ऑनलाइन तो यह बिजनेस आइडिया बहुत ज्यादा फेमस है।
लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको इस बिजनेस को शुरु करने के शानदार तरीके? इस बिजनेस में पैसे कमाने की क्षमता और कुछ जबरदस्त रिसेलिंग बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएंगे? तो अगर आपको Reselling Business Ideas के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करनी है, तो आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
Reselling Business क्या है?
रीसेलिंग एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसमें आप किसी प्रोडक्ट को थर्ड पार्टी से खरीदकर उसमें अपना मार्जिन एड करके उसे कस्टमर को बेचते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में जो प्रॉफिट मार्जिन होता है, वही आपकी कमाई होती है।
एक समय था जब ऑफलाइन रिसेलिंग का बिजेनस किया जाता था, जिसमें रिटेलर्स होलसेल मार्केट से सस्ते दामों में कपड़े खरीदते थे, और उसे दुकानों पर महंगे दामों में बेच देते थे। लेकिन डिजिटल होते इस जमाने में यह बिजनेस भी ऑनलाइन हो गया है।
अब आप Meesho, GlowRoad, Shop101 जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Online Reselling Business कर सकते हैं। ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस में एक फायदा भी है, कि यहां आप प्रोडक्ट को खरीदे बिना भी उसे रिसेल कर सकते हैं।
रिसेलिंग बिजनेस क्यों शुरु करें?
रिसेलिंग बिजनेस शुरु करने के बहुत से फायदे हैं, जैसे –
- इस बिजनेस को आप कम निवेश में भी शुरु कर सकते हैं।
- ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस करते हैं, तो आपको बाहर जाने की जरुरत भी नहीं है। इससे आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।
- इस बिजनेस को फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरीकों से किया जा सकता है।
- ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस में तो आपको कोई स्टॉक रखने की जरुरत नहीं है। आपको बस ग्राहक लाने हैं।थर्ड पार्टी ऑर्डर को ग्राहक को भेज देगी और आपका कमीशन आपको मिल जाएगा।
- रिसेलिंग में आप अपने अनुसार प्रॉफिट मार्जिन एड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
Reselling Business कैसे शुरु करें? (स्टेप-बाय-स्टेप)

रिसेलिंग बिजनेस शुरु करने से पहले आपको यह डिसाइड करना होगा, कि आपको किस Niche ( कैटेगरी ) में बिजनेस स्टार्ट करना है। ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस शुरु करना काफी आसान है। इसके लिए आपको बस एक कंप्यूटर या मोबाइल फोन और इंटरनेट की जरुरत होगी।
यहां हम आपको Online Reselling Business शुरु करने के कुछ जरुरी स्टेप्स बता रहे हैं, तो इसे ध्यान से जरुर पढिएगा –
I. प्लेटफॉर्म का चयन करें
रिसेलिंग बिजनेस शुरु करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्लेटफॉर्म चुनना होगा। आप अपने लिए भारत के कुछ फेसम रिसेलिंग ऐप्स चुन सकते हैं। जैसे – Meesho, Shop101, GlowRoad, Amazon और Flipkart आदि।
Meesho तो भारत का एक फेसम रीसेलिंग ऐप हैं। यहां अलग-अलग प्रोडक्ट की रिसेलिंग करके आप Meesho ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
II. सही प्रोडक्ट चुनें
प्लेटफॉर्म चुनने के बाद आपको कैटेगरी चुननी होगी। आपको तय करना होगा, कि आपको किस तरह का प्रोडक्ट बेचना है, जैसे – महिलाओं के कपड़े, ज्वैलरी, फुटवेयर, किचन प्रोडक्ट, बच्चों के कपड़े, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट इत्यादि।
प्रोडक्ट को चयन करने के बाद आपको उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन एड करना है, यह आप अपनी हिसाब से एड कर सकते हैं। जैसे मान लीजिए मीशो पर कोई कुर्ती 200 रुपये में मिल रही है, लेकिन आप उसे रिसेल करते समय 50 रुपये एड करते हैं, तो यह पैसे आपका प्रॉफिट मार्जिन होगा। कुर्ती 250 में सेल होने के बाद आपको आपके मुनाफे के 50 रुपये मिल जाएंगे।
टिप – आप मार्केट रिसर्च करके पता लगा सकते हैं इन दिनों किस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड सबसे ज्यादा है। जो प्रोडक्ट ज्यादा डिमांड में हो, आप उस प्रोडक्ट को रिसेल करें।
III. ऑनलाइन स्टोर बनाएं
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook, Telegram, Whatsapp Groups पर ऑनलाइन स्टोर ( पेज ) बनाएं, और वहां पर प्रोडक्ट की डिटेल और फोटोज शेयर करें।
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम
IV. क्लाइंट बनाएं
क्लाइंट बनाने के लिए प्रोडक्ट को आकर्षक तरीकें से पेश करें, ताकि लोग उसे खरीदने के लिए उत्सुक हों। आप लोगों से प्रोडक्ट की डिटेल, क्वालिटी, प्राइड को लेकर बात भी कर सकते हैं। ताकि उन्हें प्रोडक्ट पर भरोसा हो, और वो आपको ऑर्डर दें।
V. प्रोडक्ट को रिसेल करें
ऑर्डर मिलने के बाद आप उस थर्ड-पार्टी सप्लायर से उस प्रोडक्ट को मंगवाएं और उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन एड करके उसे ग्राहक तक डिलीवर करवाएं।
ऑनलाइन रिसेलिंग बिनजेस में आपको प्रोडक्ट खरीदने की जरुरत नहीं पडेगी।
VI. अपना प्रॉफिट मार्जिन कमाएं
जब ग्राहक उस प्रोडक्ट के पैसे देगा, तो आपका प्रॉफिट मार्जिन अपने आप आपके खाते में आ जाएगा। इस तरह से Online Reselling Business में आप हर ऑर्डर पर अपना मुनाफा पक्का कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
Reselling Business Ideas
चलिए अब हम आपको कुछ Reselling Business Ideas बताते हैं, जहां आप बहुत सारे प्रोडक्ट को रिसेल करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं –
- कपडें या फैशन एक्सेसरीज रिसेलिंग बिजनेस –
- इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस
- फुटवेयर
- टॉयज एंड वेबी प्रोडक्ट
- किताबें ( Books )
- रियल एस्टेट
- एंटीक प्रोडक्ट
- किचन प्रोडक्ट
- ज्वैलरी
- होम डेकोर इत्यादि।
Reselling Business से कितने पैसे कमा सकते हैं?
रिसेलिंग बिजनेस में आपको कमाई बहुत से कारकों पर निर्भर करती है, जैसे –
- आपका प्रॉफिट मार्जिन कितना है।
- आपकी डेली सेल ( बिक्री ) कितनी है।
- आप अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कौनसे मार्केटिंग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं आदि।
लेकिन फिर भी एक संभावित आय की बात करें तो Reselling Business शुरु करके आप महीने में कम से कम 20,000 – 25,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी बिक्री बढ़ती चली जाएगी, तो आप महीने के 40,000 – 50,000 रुपये कमाना भी शुरु कर देंगे।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
रिसेलिंग बिजनेस में आने वाली चुनौतियां
चुनौतियां | समाधान |
---|---|
ग्राहक का भरोसा जीतना मुश्किल है | प्रोडक्ट की स्पष्ट डिटेल, कैश ऑन डिलीवरी की सेवा और प्रोडक्ट्स के वीडियो और फोटो रिव्यू देकर आप ग्राहक का भरोसा जीत सकते हैं। |
प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक होना | इस समस्या के समाधान के लिए आप ऑटो-स्टॉक अपडेटिंग सिस्टम का यूज कर सकते हैं, ताकि जब प्रोडक्ट स्टॉक में आए, तो कस्टमर को पता चल जाए। |
ग्राहक मिलने में परेशानी | रिसेलिंग के बिजनेस में शुरु-शुरु में ग्राहक ढूंढने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। जिसे दूर करने के लिए आप Instagram, Facebook और WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। |
खराब प्रोडक्ट या रिटर्न की समस्या | पहले से ही प्रोडक्ट की क्लालिटी चैक करें। और आप ग्राहक को पहले से ही रिटर्न या एक्सचेंस की शर्तों की जानकारी दे दें। |
ज्यादा कॉम्पीटीशन | कॉम्पीटीशन का जमाना है, तो रिसेलिंग बिजनेस में भी कॉम्पीटीशन होगा ही। लेकिन आप अपनी स्ट्रैटजी में यूनिकनैस लाकर, प्रोडक्ट की क्वालिटी को बढ़ाकर औरों से आगे बढ़ सकते हैं। |
निष्कर्ष :
अगर आप कम लागत में अच्छा बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, जो भविष्य में आपको अच्छा मुनाफा कमाकर दे। तो आप Reselling Business Ideas पर विचार कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने इस टॉपिक को डिटेल में समझाया है।
उम्मीद है, आर्टिकल में दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होंगी। आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: भारत में सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
FAQs: रिसेलिंग बिजनेस आइडिया को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – ऑनलाइन रीसेलिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Ans – Online Reselling Business शुरु करने के लिए सबसे पहले Meesho, GlowRoad, Shop101 जैसे प्लेटफॉर्म का चयन करें। अपनी प्रोफाइल क्रिएट करें, प्रोडक्ट का चयन करें, उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन एड करके उसे ग्राहक को बेच दें। ग्राहक जब प्रोडक्ट के पैसे देगा, तो आपका प्रॉफिट मार्जिन आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
Q. 2 – क्या भारत में पुनर्विक्रय एक अच्छा व्यवसाय है?
Ans – भारत में बहुत सारे लोग है, जिनके पास खुद का बिजनेस शुरु करने के पैसे नहीं है। ऐसे में वो रिसेलिंग करके बहुत ही कम पैसों में खुद का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज की वजह से यह एक लाभदायक बिजनेस साबित हो सकता है।
Q. 3 – घर बैठे कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा है?
Ans – अगर आप घर बैठे बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इसे शुरु करने के लिए आपको एक मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन और रिसेलिंग बिजनेस की नॉलेज की आवश्यकता होगी।