Makar Sankranti Business Ideas: भारत त्योहारों का देश हैं, जहां हर महीनें कोई ना कोई त्योहार मनाया ही जाता है। अब त्योहार न सिर्फ लोगों के घरों में खुशियां लेकर आता है, बल्कि यह अपने साथ बहुत सारी व्यवसायिक संभावनाएं भी लेकर आता है। जी हां, त्योहारों के सीजन में मार्केट की रौनक सामान्य से ज्यादा बढ़ जाती हैं, ऐसे में आप उन त्योहारों से जुड़े अलग-अलग बिजनेस करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आप इस मकर संक्रांति पर कुछ नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे बिजनेस आइडिया देंगे, जिन्हें मकरसंक्रांति के मौके पे शुरु करके आप कुछ ही दिनों में हजारों रुपयोंं की कमाई कर सकते हैं।
मकर संक्रांति 2025 पर शुरु करने के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया
1. पतंग और मांझे का बिजनेस
मकर संक्रांति पर शुरु करने के लिए यह एक बेहतरीन बिनजेस आइडिया है। अगर आप राजस्थान या गुजरात के रहने वाले व्यक्ति हैं, तो इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि इन राज्यों में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा पतंगे उड़ाईं जाती हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं, कि यह बिजनेस कैसे शुरु करना है?, तो चलिए जानते हैं-
पतंग और मांझे का बिजनेस कैसे शुरु करें?
- पतंग और मांझे का स्टॉक खरीदें – यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले अलग-अलग प्रकार की पतंग, मांझे, साधा धागा, टेप आदि खरीदने होंगे। ये सारा सामान आप अपने आस-पास के होलसेल मार्केट से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
- कहां बेचें? – अगर आप का घर मुख्य बाजार में है, तो आप वहां ही पतंगों की दुकान लगाकर पतंग और मांझा बेच सकते हैं। अगर नहीं तो आप कोई दुकान किराए पर लेकर यह यह बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
ऑफलाइन बिक्री के अलावा आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Amazon, Flipkart) पर भी पतंग और मांझे को बेच सकते हैं।
- लागत और मुनाफा – फेस्टिवल सीजन में आप इस बिजनेस से दुगना मुनाफा कमा सकते हैं। यानी की मकर संक्रांति पर इस बिजनेस को अगर आप 20,000 रुपये की शुरुआती लागत से शुरु करते हैं, तो इस लागत से आप 30,000 से 40,000 रुपये की कमाई कर सकते है। वहीं अगर आप ज्यादा पैसे लगाते हैं, तो आप ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas In Hindi
2. तिल के लड्डू
मकर संक्रांति पर तिल को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस त्योहार पर लोग अक्सर एक-दूसरे को तिल के लड्डू भेंट में देते हैं। ऐसे में मकर संक्रांति पर आप तिल के लड्डुओं का व्यापार शुरु करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि तिल के लड्डूओं का व्यापार करने के लिए आपको कौन-कौनसी चीजों की जरुरत होगी।
तिल के लड्डू बेचने का बिजनेस कैसे करें?
- रॉ मैटेरियल – तिल, गुड़, घी, और लड्डू बनाने के लिए बर्तन।
- लड्डू बनाएं – सही अनुपात में तिल – गुड़ और घी को मिलाते हुए लड्डू तैयार करें। अगर आपको तिल के लड्डू बनाना नहीं आता है, तो आप अपनी मां-दादी या फिर यूट्यूब से लड्डू बनाना सीख सकते हैं।
- पैकिंग – लड्डूओं को एयर टाइट पन्नियों में बंद करें, और अच्छी से उनकी पैकिंग करें।
- बिक्री – आस-पास की लोकल किराना और मिठाईयों की दुकान पर इन तिल के लड्डुओं की बिक्री कर करें। चाहें तो फेसबुक मार्केटप्लेस और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी तिल के लड्डुओं के ऑर्डर ले सकते हैं।
- लागत और मुनाफा – 20,000 से 30,000 रुपये की लागत से आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। बात करें मुनाफे की तो इस लागत में आप 40,000 – 45,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Small Business Ideas In Hindi
3. गजक का व्यापार
मकर संक्रांति का त्योहार सर्दियों के समय में आता है। ऐसे में आप चाहें तो गजक का व्यापार भी शुरु कर सकते हैं। क्योंकि सर्दियों में गजक की बिक्री बहुत ज्यादा होती है। यह घर से चलने वाला बिनजेस आइडिया है। अब गजक का व्यापार करने के लिए कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा, चलिए जानते हैं –
गजक का बिजनेस कैसे करें?
- रॉ मैटेरियल – तिल, गुड़, मूंगफली, सूखे मेवे और बनाने के लिए बर्तन।
- गजक बनाएं – सही अनुपात में सभी सामग्री को मिलाते हुए गजक तैयार करें। आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरु कर सकते हैं।
- वैयारटी उपलब्ध करवाएं – ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तिल गजक, गुड़ गजक, सूखा मेवा गजक, चॉकलेट गजक, मावा गजक जैसी वैरायटी वाली गजक बनाएं।
- पैकिंग – गजक को पैक करने के लिए आप मिठाईयों के डिब्बों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बिक्री – आस-पास की लोकल दुकानों पर आप इन गजक की सप्लाई कर सकते हैं, या फिर आप चाहें तो खुद का ठेला लगाकर भी गजक बेच सकते हैं।
- लागत और मुनाफा – 30,000 से 50,000 रुपये की लागत से गजक का बिजनेस शुरु करके आप 35,000 – 60,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: ₹50000 में कौन सा बिजनेस करें?
4. घेवर और फेनी का व्यापार
राजस्थान में जैसे ही मकर संक्रांति का त्योहार आता है, वैसे ही हर शहर की मुख्य सड़कों पर घेवर और फेनी की बिक्री बढ़ जाती हैं। ऐसे में अगर आपको ये मिठाई बनानी आती है, तो आप मकर संक्रांति के मौके पर घेवर और फेनी का व्यापार शुरु कर सकते हैं।
घेवर और फेनी का व्यापार कैसे शुरु करें?
- रॉ मैटेरियल / आवश्यक चीजें – मैदा, दूध, घी, चीनी, इलायची पाउडर, केसर और ड्राई फ्रूट्स और मिठाईयां बनाने के बर्तन।
- घेवर और फेनी बनाएं – पारंपरिक तरीकें से घेवर और फेनी तैयार करें।
- बिक्री – मुख्य बाजार में दुकान किराए पर लेकर आप घेवर और फेनी की बिक्री कर सकते हैं।
- लागत और मुनाफा – आमतौर पर बाजार में आपको 400 – 600 रुपये किलो के हिसाब से घेवर और 250-300 रुपये किलों के हिसाब से फेनी मिल जाती हैं। ऐसे में अगर छोटे स्तर पर भी आप इस बिजनेस को 20,000 – 40,000 रुपये की लागत से शुरु करते हैं, तो अच्छी बिक्री होने पर इस बिजनेस से आप 40,000 – 60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: सस्ता और टिकाऊ बिजनेस
5. कस्टमाइड गिफ्ट बास्केट / गिफ्ट हैंपर
कस्टमाइज्ड गिफ्ट बास्केट आज के समय में तेजी से ग्रोथ करने वाला बिजनेस आइडिया है। आजकल लोग त्योहार, शादी, जन्मदिन और खास मौकों पर व्यक्तिगत रूप से तैयार किए गए गिफ्ट देना ज्यादा पसंद करते हैं। इन गिफ्ट बास्केट में अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी चीजें रखी होती हैं।
ऐसे में रचनात्मकता, मार्केटिंग और ग्राहकों की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखकर इस बिजनेस को आसानी से शुरु किया जा सकता है । अब अगर आप मकर संक्रांति पर चलने वाले बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं, तो आप कस्टमाइड गिफ्ट बास्केट बनाकर बेचना शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप पूरे 12 महीने भी कर सकते हैं क्योकि यह हमेश चलने वाला बिज़नेस है।
कस्टमाइड गिफ्ट बास्केट बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करें?
- आवश्यक चीजें – बास्केट, डेकोरेशन आइटम्स (रिबन, कृत्रिम फूल, नेट, और गिफ्ट रैपिंग पेपर, छोटी-छोटी पतंगे और चकरी), मिठाइयाँ, चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, कॉल्डड्रिंक्स, स्किन केयर प्रोडक्ट्स, पर्सनलाइज्ड आइटम्स जैसे – नाम या फोटो वाले मग, कुशन आदि।
- गिफ्ट बास्केट तैयार करें – ग्राहक की पसंद और फेस्टिवल थीम के अनुसार बास्केट का चयन करें। अलग-अलग तरह की मिठाइयाँ, चॉकलेट, और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स चुनें, और उन्हें बास्केट में रखकर अच्छे से पैक करें।
- बिक्री – त्योहारों के दौरान आप कॉरपोरेट गिफ्टिंग के लिए कंपनियों से संपर्क करके ऑर्डर ले सकते हैं। आप चाहें तो आसपास की स्थानीय दुकानों और शोरूम में अपने गिफ्ट बास्केट को बेच सकते हैं।
- लागत और मुनाफा – आमतौर पर एक गिफ्ट बास्केट को तैयार करने में 500 – 800 रुपये की लागत आती हैं, जिसे आप मार्केट में 1000 – 1500 रुपये में बेच सकते हैं। ऐसे में 1 बास्केट पर आप 500 – 700 रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं।
मान लीजिए अगर आप मकर संक्रांति के मौके पर ऐसे 20 गिफ्ट बास्केट भी बेचते हैं, तो आप 10,000-14,000 रुपये का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं। वहीं अगर आप ज्यादा गिफ्ट बॉक्स बेचते हैं, तो आप ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Dona Plate Making Business
निष्कर्ष
मकर संक्रांति भारत में एक प्रमुख त्योहार है, जिसे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। मकर संक्रांति न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह एक ऐसा अवसर भी है, जब आप अपनी क्रिएटिविटी और मेहनत के दम पर मुनाफा कमा सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपके सामने 5 ऐसे बिजनेस आइडिया रखे हैं, जिन्हें मकर संक्रांति के अवसर पर शुरु करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जो इस मकर संक्रांति पर कोई ना कोई बिजनेस शुरु करने की योजना बना रहे हैं।
FAQs: यहां पाएं मकर संक्रांति बिजनेस आइडिया को लेकर बार-बार पूछे गए सवालों का जवाब
Q.1 – मकर संक्रांति पर कौनसा बिजनेस करें?
Ans – मकर संक्रांति के मौके पर आप पतंग-मांझा या फिर तिल के लड्डू बेचने का व्यापार शुरु कर सकते हैं। मकर संक्रांति पर मार्केट में इन उत्पादों की मांग बहुत ज्यादा होती हैं। ऐसे में इन दिनों इस बिजनेस से आप दुगना मुनाफा कमा सकते हैं।
Q. 2 – गजक बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए कितने पैसों की जरुरत हैं?
Ans – छोटे स्तर पर गजक बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कम से कम 30,000 से 50,000 रुपये का निवेश करने की जरुरत होगी।
Q. 3 – मकर संक्रांति गिफ्ट हैंपर में क्या पैक करें?
Ans – मकर संक्रांति पर गिफ्ट हैंपर को सजाने के लिए आप छोटी-छोटी पतंगों और चकरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा गिफ्ट बास्केट में आप तिल के लड्डू, तिलकुट्टा, चॉकलेट्स, फेनी, चिप्स आदि पैक कर सकते हैं।