क्या आप ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जो ना सिर्फ आज बल्कि भविष्य में भी आपको लाखों-करोड़ो की कमाई करके दें। अगर हां, तो आपके सामने पेश है, एक ऐसा जबरदस्त बिजनेस जहां 1 बार इन्वेस्ट करके आप सालों तक अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह बिजनेस है Honeycomb Paper बनाने का ।
प्लास्टिक बैन के बाद में मार्केट में Eco Friendly प्रोडक्ट्स की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। ऐसे में इन दिनों पैकिंग के लिए प्लास्टिक वाली बबल पॉलिथिन की जगह पर Honeycomb Paper का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है। वर्तमान समय में तो कुछ बड़ी कंपनिया ही पैंकिंग के लिए इस पेपर का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन आने वाले समय में इस पेपर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है।
ऐसे में अगर आप Honeycomb Paper बनाने का बिजनेस करते हैं, तो यह भविष्य में आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होगा। अब Honeycomb Paper Business कैसे शुरु होगा, इसमें कितनी लागत आएगी, मशीन कहां मिलेंगी, ये सब जानना है, तो आर्टिकल में अतं तक बने रहें।
Honeycomb Paper Business कैसे शुरु करें
हनीकॉम्ब पेपर एक क्राफ्ट शीट पेपर है, जो देखने में मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देता है। यह पेपर बनाने के लिए आपको बहुत सी चीजों की जरुरत होगी, जो निम्नलिखित है –
1. कच्चा माल
हनीकॉम्ब पेपर बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर आपको भूरे रंग के क्राफ्ट पेपर की जरुरत होगी, जो सामान्य पेपर से थोड़ा मोटा होता है। इस पेपर को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं, या फिर अपने एरिया की लोकल शॉप्स पर जाकर आप इसे थोक में खरीद सकते हैं। ये पेपर आपको 20-35 रुपये में मिल जाएगा।
यह भी पढ़े: 5000 में कौन सा बिजनेस करें
2. जगह
शुरुआत में इस बिजनेस को 1 मशीन के साथ आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं। बाद में जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़े, तो आप खुद की फैक्ट्री भी खोल सकते हैं।
3. मशीनरी और उपकरण
हनीकॉम्ब पेपर बनाने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता होगी, जिसे आप इंडिया मार्ट, अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं। इस मीशन की कीमत की (Honeycomb Paper Machine Price) बात करें, तो यह मशीन आपको डेढ़ से ढाई लाख रुपये तक में मिल जाएगी।
4. Honeycomb Paper कैसे तैयार करें (Honeycomb Paper बनाने का तरीका)
हनीकॉम्ब पेपर बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आपको पेपर रोल लेना है और उसे मशीन में लगा देना है। अब ये मशीन पेपर को मधुमक्खी के छत्ते के समान बना देगी। अब आप इसे रोल करके किलो या मीटर के हिसाब से बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
5. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको GST नंबर, फैक्ट्री लाइसेंस जैसे कुछ सामान्य लाइसेंस की जरुरत होगी।
6. कहां बेचें?
हनीकॉम्ब पेपर बनाने के बाद इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बेच सकते हैं। ऑफलाइन सेल के लिए आप अपने आस-पास की पैकेजिंग कंपनियां, गिफ्ट शॉप, फर्नीचर शॉप आदि से संपर्क कर सकते हैं। आप इन दुकानों पर सीधे तौर से इस कागज को बेच सकते हैं।
ऑनलाइन के लिए आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, इंडिया मार्ट, अलीबाबा जैसे प्लेटफॉर्म पर आसानी से बेच सकते हैं। Honeycomb Paper को आप ऑनलाइन 500-1000 रुपये किलो के हिसाब से बेच सकते हैं।
7. कुल लागत
Honeycomb Paper Business में लागत की बात करें तो मशीन, पेपर कॉस्ट और मार्केटिंग कॉस्ट को मिलाकर इस बिजनेस को आप 3-4 लाख रुपये के बीच में शुरु कर सकते हैं। अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आपको 8-10 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी।
8. मुनाफा
इस बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा। क्योंकि 50 रुपये किलों के हिसाब से पेपर खरीदकर उसे Honeycomb Paper में बदलकर मार्केट में 500 किलों के हिसाब से भी बेचते हैं। तो मेकिंग कॉस्ट और मार्केटिंग कॉस्ट दोनों को काटकर भी आपको इसमें 400-350 रुपये का मुनाफा होता है।
यह भी पढ़े: Future Business Ideas in Hindi
निष्कर्ष
हनीकॉम्ब पेपर बनाने का बिजनेस बदलते जमाने का नया बिजनेस आइडिया है, जो पर्यावरण के अनुकूल है। इस पेपर का इस्तेमाल फर्नीचर, गिफ्ट आईटम, हैंडीक्राफ्ट आईट्म, बोटल्स आदि को पैक करने के लिए किया जाता है।
बाजार में इस प्रोडक्ट की मांग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, जो भविष्य में आपको अच्छा मुनाफा कमाकर दें। तो आप Honeycomb Paper बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यह एक स्थिर बिजनेस है, जो आपको लिए लाभदायक साबित होगा।