भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी ऐसे ही व्यक्ति हैं, जिसे बिजनेस तो करना है पर पैसे नहीं हैं, तो बिल्कुल भी उदास मत होइए। क्योंकि भले ही आपके पास पैसे ना हो, लेकिन आप फ्री बिजनेस आइडिया अपनाकर खुद का बिजनेस शुरु कर सकते है।
अब अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि ये फ्री बिजनेस हैं क्या? तो आपकों बता दें कि ये ऐसे बिजनेस आइडिया होते हैं, जिसमें आपको बिल्कुल भी पैसे या बहुत ही कम पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको जरुरत हैं, तो बस क्रिएटिविटी, एक बेहतरीन स्किल और स्मार्ट वर्क की। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे फ्री बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें आप कम से कम लागत में शुरू कर सकते हैं।
फ्री में शुरु होने वाले बिजनेस आइडिया
1. रियल एस्टेट एजेंट/ब्रोकर
बिना इन्वेस्टमेंट के बिजनेस शुरु करना है, तो आप रियल एस्टेट एजेंट या ब्रोकर बन सकते हैं। सामान्य तौर पर एक रियल एस्टेट एजेंट का काम क्लाइंट और प्रॉपर्टी ऑनर के बीच डील फिक्स करवाना होता है। एक डील फिक्स होने पर एजेंट को ब्रोकरेज के तौर पर अच्छा खासा पैसा मिलता हैं।
इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसे आप मोबाइल फोन के साथ भी शुरु कर सकते हैं। वर्तमान में मकान किराए पर लेने से लेकर बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी खरीदने तक हर जगह पर ब्रोकर के द्वारा ब्रोकरेज ली जा रही है, तो अगर आप इस बिजनेस में कदम रखते हैं, तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
रियल एस्टेट एजेंट कैसे बनें ?
- रियल एस्टेट एजेंट या ब्रोकर बनने के लिए आपको अपने आस-पास की प्रॉपर्टी, प्रॉपर्टी रेट और उसकी रियल वैल्यू के बारे में पता होना चाहिए।
- एजेंट बनने के लिए आपको RERA के तहत पंजीकरण करना होगा, और अपना लाइसेंस बनवाना होगा।
- आप किसी अनुभवी रियल एस्टेट एजेंट के अंडर भी अपना काम शुरु कर सकते हैं।
- रियल एस्टेट के बिजनेस में अपना करियर बनाना है, तो आपका कम्यूनिकेश स्किल बहुत ही अच्छा होना चाहिए।
संभावित कमाई
रियल एस्टेट एजेंट बनकर आप महीने के 20,000 – 50,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आप महीने में अच्छी डील्स कर लेते हैं, तो आप 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
2. ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping)
बिना पैसो के बिजनेस शुरु करना है, तो आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसमें विक्रेता ( Seller) बिना अपने पास माल रखे, कस्टमर्स से ऑर्डर प्राप्त करता है। फिर वह उस ऑर्डर को थर्ड-पार्टी सप्लायर यानी की मैन्युफैक्चरर, होलसेलर या डिस्ट्रिब्यूटर के पास भेज देता है। आर्डर मिलने के बाद सप्लायर इस ऑर्डर को पैक करके कस्टमर को भेज देता है। इस बिजनेस में ड्रॉपशिपर के तौर पर आप कमीशन के रुप में पैसे कमाते हैं।
Dropshipping का बिजनेस कैसे शुरु करें?
ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- ड्रॉपशिपर बनने से पहले अच्छे से मार्केट रिसर्च करें और प्रॉफिट कमाने वाली Niche का चयन करें।
- अपने लिए सप्लायर ढूंढे। ये सप्लायर कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट हो सकती हैं, जैसे – Alibaba, Amazon, Flipkart, AliExpress, SaleHoo,आदि।
- सप्लायर ढूंढने के बाद अब आप इन वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन स्टोर बनाएं।
- अब अपने ऑनलाइन स्टोर पर ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करने के लिए UPI, बैंक ट्रांसफर, क्रैडिट कार्ड, जैसी भुगतान पद्धतियों का चयन करें।
- आकर्षक डील्स के माध्यम से ग्राहकों को उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट का प्रचार करें।
- ऑर्डर मिलने पर इस ऑर्डर को थर्ड पार्टी सप्लायर के पास भेज दें।
- अब सप्लायर ग्राहक के पते पर ऑर्डर डिलिवर कर देगा, और आपको प्रॉफिट के तौर पर अच्छे खासे पैसे मिल जाएंगें।
संभावित कमाई
शुरुआत में ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस करके आप 30,000 – 80,000 रुपये कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, आप इससे ज्यादा पैसे कमाना शुरु कर देंगे।
यह भी पढ़े: Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
3. वर्चुअल असिस्टेंट
इंटरनेट पर बहुत सारी घर बैठे काम देने वाली कंपनी हैं, जो अपनी कंपनी के लिए फ्रिलांसर के तौर पर वर्चुअल असिस्टेंट को Hire करती हैं। वर्चुअल असिस्टेंट का काम घर बैठे इंटनेट के माध्यम से इन कंपनियों के लिए कैलेंडर बनाना, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन करना, कॉल शेड्यूल करवाना, डेटा रिसर्च करना, ब्लॉग मैनेजमेंट करना इत्यादि हो सकता है। आसान भाषा में कहें तो वर्चुअस असिस्टेंट का काम कंपनियों, बिजनेस और आंत्रप्रेन्योर्स को प्रशासनिक सेवाएं देना होता है।
वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए जरुरी स्किल
- बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल
- हर परिस्थिति को बेहतक तरीके से मैनेज करना आना चाहिए।
- आपमें सोशल मीडिया मैनेजमेंट, वेबसाइट मैनेजमेंट, इंटरनेट डेटा रिसर्च, डेटा एंट्री, ग्राफिक डिजाइन, PR में से कोई भी 1 गुण होना चाहिए।
इन वेबसाइट से हो सकती हैं कमाई
- Upwork
- Zirtual.com
- Fiverr
- Freelancer.com
वर्चुअल असिस्टेंट बनकर कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
फ्रिलांस वर्चुअल असिस्टेंट ( Virtual Assistant ) के तौर पर आपको दिन के 2-4 घंटे काम करना होता है। इस काम से आप दिन के 500 – 2000 रुपये और महीने के 15,000 – 60,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 12 Unique Business Ideas
4. फ्रीलांसिंग करके कमाएं पैसे
बिना पैसे लगाए बिजनेस करना है, तो आप फ्रिलांसिंग कर सकते हैं। यह एक बिजनेस की तरह ही हैं, जिसमें आपको किसी बॉस के अंडर काम नहीं करना हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी कहीं से भी काम कर सकते हैं।
फ्रिलांसिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा, इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। फिर आप अपने स्किल का दाम लगाकर अपने लिए क्लाइंट सर्च कर सकते हैं। क्लाइंट मिलने के बाद दिए गए समय पर उसका काम पूरा करना हैं। और काम पूरा होने के बाद आपको पैसे मिल जाएंगे।
भारत में फेमस फ्रिलांसिंग वेबसाइट –
फ्रिलांसिंग करने के लिए जरुरी टेक्नीकल स्किल –
- कंटेंट राइटिंग और कंटेंट क्रिएशन
- वीडियो एडिटिंग
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- वेब डेवलेपमेंट
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
संभावित कमाई –
फ्रिलांसर के तौर पर अपने हुनर को बेचकर आप महीने के 50,000 से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
5. एफिलिएट मार्केटिंग
खुद का बिजनेस करना हैं, और पैसे नहीं हैं? तो कोई बात नहीं है, आप ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी और कंपनी के उत्पादों को प्रमोट करके उनकी बिक्री करवाते हैं, और प्रत्येक बिक्री पर कमीशन के तौर पर पैसे प्राप्त करते है।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें ?
- एफिलिएट मार्केटिंग के करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Niche ( कैटेगरी ) का चयन करना होगा।
- इसके बाद Flipkart Affiliate Program, Amazon Associates में से कोई भी एक एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें।
- प्रोडक्ट का चयन करें और उसका एफिलिएट लिंक तैयार करें।
- एफिलिएट लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करें।
- अब जो भी व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, आपको उसके बदले कमीशन मिलेगा।
संभाविति कमाई –
एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने के 50,000 – 70,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। आमतौर पर इस बिजनेस में आपकी कमाई आपकी बिक्री पर निर्भर करती हैं। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचते हैं, आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलता है।
यह भी पढ़े: Refer and Earn से पैसे कैसे कमाएं?
6. वीडियो मेकिंग (यूट्यूब)
अगर आप एक क्रिएटिव पर्सन हैं, तो आप यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में पैसे कमाने के लिए यूट्यूब सबसे ज्यादा फेमस तरीका बन चुका हैं। यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपको 1 टॉपिक का चयन करना होगा, अपने वीडियो का प्रकार चुनना होगा और फिर चैनल मॉनेटाइज होने तक रोजाना चैनल पर क्लाविटी वीडियो अपलोड़ करनी होगी। चैनल मॉनेटाइज होने के बाद आप विज्ञापन, पेड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप जैसे बहुत से तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।
अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो हमारा आर्टिकल Youtube Se Paise Kese Kamaye जरुर पढ़े।
संभावित कमाई –
यूट्यूब पर आपकी कमाई असीमित होती हैं। आप महीने के 10,000 भी कमा सकते हैं, या फिर आप महीने के 10 लाख भी कमा सकते हैं। सामान्य तौर पर आपकी कमाई आपकी वीडियोज पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़े: Youtube Channel Ideas in Hindi
7. होम ट्यूशन / ऑनलाइन ट्यूशन
यह भी एक फ्री बिजनेस आइडिया हैं, जिसमें आप अपने घर पर होम ट्यूशन देकर पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपका किसी एक विषय में बहुत ज्यादा अच्छा होना जरुरी है। शुरुआत में आप अपने आस-पास के बच्चों को अपने घर के आंगन या छत पर पढ़ाना शुरु कर सकते हैं, और जैसे-जैसे आप पैसे कमाने लग जाएं, आप अपनी कोचिंग क्लास शुरु कर दें।
आप ऑनलाइन भी ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। कोरोना के बाद से ऑनलाइन कोचिंग का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो अगर आप Zoom, Google Meet, Youtube जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से Online Coaching देते हैं, तो आप महीने के हजारों रुपयों की कमाई कर सकते हैं।
संभावित कमाई –
आसपास के बच्चों को होम ट्यूशन पढ़ाकर आप महीने के 15,000 – 25,000 रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं अगर आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाते हैं, तो आप 50,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
8. ट्रांसलेशन सर्विस
अगर आपको दो या उससे ज्यादा इंटरनेशनल या रीजनल भाषाओं का ज्ञान है, तो आप ट्रांसलेशन सर्विस शुरु करके पैसे कमा सकते हैं। यह 0 निवेश से शुरु होने वाला बिजनेस हैं, जिसमें आपको जरुरी दस्तावेजों को 1 भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करना होता है। अगर आपको फाइनेंस, आईटी, हेल्थ जैसे विषयों की अच्छी जानकारी हैं, तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ट्रांसलेशन सर्विस से जुड़ें काम कहां मिलेंगे?
- फ्रिलांसिंग वेबसाइट ( Upwork, Fiverr )
- पब्लिकेशन हाउस
- ट्रांसलेशन एजेंसियां
- पीआर एजेंसियां
- सरकारी विभाग इत्यादि।
संभावित कमाई –
ट्रांसलेशन सर्विस शुरु करके आप महीने के 30,000 – 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Small Business Ideas
9. ऑनलाइन फोटोग्राफ बेचें
0 इन्वेस्ट वाला बिनजेस शुरु करना है, तो आप ऑनलाइन फोटोग्राफ बेच सकते हैं। जी हां, आपकी गैलरी में बहुत सारी फोटोज ऐसी होंगी, जिन्हें आप फालतू समझते होंगे, पर वो आपको पैसे कमा कर दे सकती हैं। आपको बस इन फोटोज को फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर अपलोड़ करना होगा। ये फोटो कोई भी हो सकती हैं, जैसे – नेचर, पहाड़, नदियां, जानवर, कॉमर्शियल, आर्किटेक्चर इत्यादि।
इसके बाद जैसे ही कोई आपकी फोटो को अपलोड़ करेगा या खरीदेगा तो आपको कमीशन के तौर पर अच्छा-खासा अमाउंट मिलेगा। इस बिजनेस की खास बात ये है कि अपने मोबाइल फोन की फोटोज से भी आप इसे शुरु कर सकते हैं।
भारत में फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट –
- Images Bazaar
- Shutter Stock
- Dreamstime
- Stocksy
- iStock
संभावित कमाई –
अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खुद के द्वारा क्लिक की गईं, फोटोज को सेल करके आप महीने के 20,000 – 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, आपको किसी और की फोटो या किसी दूसरी वेबसाइट से फोटो लेकर इन प्लेटफॉर्म पर अपलोड़ नहीं करना है, इससे कॉपीराइट का इश्यू हो सकता है।
यह भी पढ़े: Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
10. पॉडकास्ट
ऑनलाइन पॉडकास्ट स्टार्ट करके आप फ्री में अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं। पॉडकास्ट शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले अपना स्टूडियो बनाना होगा। इसके लिए आप यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ऑडियो या वीडियो दोनों में अपने पोडकास्ट स्टार्ट कर सकते हैं।
पॉडकास्ट कैसे शुरु करें
- अगर आप यूट्यूब पर अपना पोडकास्ट शुरु करना चाहते हैं, तो आप यूट्यूब पर सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा।
- इसके बाद एक स्टूडियो सैटअप करके आप अपन गेस्ट को बुलाकर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- वीडियो को आप अपने फोन से भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड़ कर देना हैं।
- अब जैसे-जैसे आपकी वीडियो पर व्यूज आने शुरु होंगे, आपकी कमाई होने लगेगी।
संभावित कमाई –
पॉडकास्ट शुरु करके आप महीने के 50,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: सस्ता और टिकाऊ बिजनेस
निष्कर्ष –
बदलती तकनीकी के साथ अब जमाना भी बदल गया है। एक समय था जब कोई भी काम शुरु करने के लिए आपको पैसों की जरुरत होती हैं। लेकिन अब आप 0 इन्वेस्टमेंट के साथ भी बिजनेस शुरु कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको गाइड के तौर पर 10 फ्री बिजनेस आइडियाज बताए हैं। डिजिटल युग में फ्री बिजनेस आइडियाज उन लोगों के लिए क्रांति साबित हो सकते हैं, जो सीमित संसाधनों के साथ व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।
यह भी पढ़े: Top 10 Online Business ideas
FAQs: फ्री बिजनेस आइडिया को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – बिना पैसे का कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें?
Ans – फ्रिलांसिंग, ऑनलाइन कोचिंग, यूट्यूब ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया हैं, जिन्हें आप बिना पैसे के शुरु कर सकते हैं।
Q. 2 – सबसे प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans – आज के समय में अगर आप सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाला बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप खुद का यूट्यूब चैनल शुरु कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस हैं , जिसमें आप बिना पैसे लगाए, 1 साल के भीतर पैसे कमाना शुरु कर देते हैं, इस बिजनेस में आपकी कमाई भी असीमित रहती है।
Q. 3 – फ्री बिजनेस आइडिया कौन-कौन से हैं?
Ans – एफिलिएट मार्केटिंग, ड्रॉपशिपिंग, ट्रांसलेशन सर्विस, ऑनलाइन फोटोग्राफ बेचना ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया हैं, जिन्हें आप फ्री में शुरु कर सकते हैं।
Q. 4 – सबसे कम खर्च में कौन सा बिजनेस करें?
Ans – रियल एस्टेट एजेंट एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसे आप कम से कम 2,000 रुपये में भी शुरु कर सकते हैं।
Q. 5 – पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करना चाहिए?
Ans – घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप किसी भी कंपनी के लिए फ्रीलांसर वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब कर सकते हैं। इस जॉब से आप महीने के 60,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।