महंगाई के इस जमाने में कम बजट में शुरु होने वाला बिजनेस खोज रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म पर आए हैं। आज का युवा नौकरी से परेशान होकर अपने लिए नए-नए बिजनेस आइडिया खोज रहा है। लेकिन आर्थिक तंगी उनके सपनों के बीच का रोड़ा बन रही है। ऐसे में कम लागत में शुरु होने वाले बिजनेस आपके सपनों को पूरा करने का जरिया बन सकते हैं।
कम बजट में शुरु होने वाले बिजनेस की कड़ी में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दोना-पत्तल का बिजनेस। वर्तमान समय में यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप कम बजट में शुरु करके मोटा पैसा कमा सकते हैं। अब ये दोना-पत्तल का बिजनेस क्या है? इस बिजनेस को कैसे शुरु कर सकते हैं, और यह बिजनेस करने के लिए कौन-कौन से सामान की जरुरत होगी? इस बिजनेस में लागत और मुनाफा कितना है, चलिए जानते हैं –
दोना-पत्तल का बिजनेस क्या है?
दोना-पत्तल का बिजनेस पारंपरिक और पर्यावरण के अनुकूल बर्तन बनाने और बेचने का व्यवसाय है। इसमें मुख्य रूप से दोना (छोटे कटोरे) और पत्तल (थाली) बनाए जाते हैं । आजकल शादी, समारोह, बर्थ-डे पार्टी, पिकनिक आदि में लिए खाना खाने के लिए दोने-पत्तल का ही इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें 1 इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है। दोना-पत्तल बायोडिग्रेडेबल प्लेट होती हैं, जो पेड के पत्तों, प्लास्टिक और थर्माकोल से बनाई जाती हैं।
शादी समारोह के अलावा फास्ट-फूड स्टॉल्स पर भी दोना-पत्तल की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं, तो इसमें आपको ज्यादा मुनाफा होने की संभावना बहुत ज्यादा है।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
दोना पत्तल का उपयोग कहां-कहां किया जाता है?
- शादी समारोह और इवेंट्स में खाना खाने के लिए इको-फ्रेंडली विकल्प के रूप में दोना-पत्तल का इस्तेमाल किया जाता है।
- पूजा, भंडारे और त्योहारों के समय धार्मिक स्थानों पर दोना-पत्तल इस्तेमाल होता है।
- चाट, गोलगप्पे और अन्य फास्ट फूड परोसने के लिए दोना-पत्तलों का इस्तमाल किया जाता है।
- कैंटीन और कैटरिंग व्यवसाय में भी दोना पत्तल का इस्तेमाल किया जाता है।
दोना-पत्तल बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करें?
दोना-पत्तल बनाने का बिजनेस शुरु करना आसान है, लेकिन इसके लिए आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होगा।
1. मार्केट रिसर्च करें –
दोना-पत्तल का बिजनेस शुरु करने से पहले अपने आस-पास के लोकल एरिया की मार्केट रिसर्च करें। स्थानीय बाजार में दोना-पत्तल की मांग और प्रतियोगिता को समझें। पता लगाएं कि मार्केट में किस प्रकार के दोने और पत्तल की मांग अधिक है। पत्तों से बने या पेपर और प्लास्टिक और थर्माकोल से बने दोना-पत्तल ? इसी के साथ यह भी जानने का प्रयास करें कि आपके उत्पाद के मुख्य ग्राहक कौन हो सकते हैं? जैसे शादी-समारोह, फूड वेंडर्स, और धार्मिक आयोजनों के आयोजक आदि।
2. बजट तैयार करें –
मार्केट रिसर्च के बाद बिजनेस प्लानिंग तैयार करें, और एक बजट तैयार करें। इस बजट में आपको कच्चे माल, मशीन, कर्मचारी लागत, बिजली और अन्य खर्चों का अनुमान लगाते हुए लिस्ट तैयार करनी है।
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम
3. अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाएं –
बजट तैयार करने के बाद अब आपको अपने बिजनेस को ऑफिशियल रुप से रजिस्टर करवाना होगा। जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी। अब यह दस्तावेज कौन-कौनसे हैं, चलिए जानते हैं –
- GST रजिस्ट्रेशन
- व्यापार लाइसेंस
- बैंक डिटेल्स
- व्यवसायिक मीटर का कनेक्शन
4. दोना पत्तल बनाने की मशीन और उपकरण खरीदें –
बिजनेस शुरु करने के लिए आपको दोना पत्तल बनाने की मशीन भी खरीदनी होगी। अब आपके मन में जरुर ये सवाल आ रहा होगा कि दोना पत्तल बनाने की मशीन कितने में आती है। तो आपको बता दें कि पत्तल बनाने वाली मशीन प्राइस 16,000 – 80,000 रुपये के बीच हैं। हालांकि यह प्राइज अलग-अलग प्रकार की मशीन का है।
दोना पत्तल बनाने की मशीन के प्रकार | दोना पत्तल बनाने की मशीन की कीमत |
---|---|
Hand Press Paper Plate Machine ( हाथ से चलने वाली मशीन ) | 16,000 रुपये से शुरु |
सिंगल-डाई दोना मशीन प्राइज | 30,000 – 45,000 रुपये के बीच |
डबल-डाई दोना मशीन प्राइज | 45,000 – 60,000 रुपये तक |
हाइड्रोलिक मशीन प्राइज | 60,000 से 80,000 रुपये के बीच |
नोट - दोना पत्तल बनाने की मशीनों की ये कीमत अनुमानित है। असल जिंदगी में आपको इस कीमत में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
दोना पत्तल बनाने की मशीन कहां से खरीदें?
- अपने आस-पास के मार्केट में जाकर थोक विक्रेताओं से आप दोना-पत्तल बानने की मशीन खरीद सकते हैं।
- आप चाहें तो ऑनलाइन मार्केटप्लेस (IndiaMart, Amazon आदि) से भी दोना पत्तल बनाने की मशीन खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
5. दोना पत्तल बनाने के लिए जरुरी सामग्री (कच्चा माल) –
दोना पत्तल बनाने के लिए आपको कुछ कच्चा माल भी खरीदना होगा, जो कि निम्नलिखित है –
- दोना-पत्तल बनाने के लिए पेड़ की पत्तियां
- पेपर रोल, प्लास्टिक या थर्माकोल
- दोना पत्तल बनाने की मशीन
- बाइंडिंग के लिए गोंद
- डाई
- पैकेजिंग के लिए पॉलिथिन
6. प्रोडक्शन (दोना-पत्तल) तैयार करें –
कच्चे माल और मशीनी उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए प्रोडक्शन यानी की दोना पत्तल तैयार करें। इस काम को करने के लिए आपको 2-3 लोगों की ही जरुरत होगी। छोटे लेवल पर इस काम को आप अपने घर से भी शुरु कर सकते हैं। यह घर से चलने वाला बिजनेस है, जिसे महिलाओं के द्वारा भी आसानी से शुरु किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Manufacturing Business Ideas In Hindi
7. प्रोडक्ट की बिक्री करें –
प्रोडक्शन तैयार होने के बाद आपको इस माल की बिक्री करनी होगी। ये पढ़कर अगर आप सोच रहे है कि इन दोना-पत्तल को कहां बेचना है? तो आपको बता दें कि आप इन दोना-पत्तलों को लोकल मार्केट में रिटेलर्स और थोक विक्रेताओं को बेच सकते हैं। इसके अलावा आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और इंडिया मार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी इस माल को बेच सकते हैं।
8. दोना पत्तल का बिजनेस करने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता है?
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको किसी बहुत बड़े कमरे या फैक्ट्री की आवश्यकता नहीं है। आप इसे एक मशीन के साथ अपने घर के एक 10 बाई 10 फुट के कमरे से भी शुरु कर सकते हैं।
9. दोना-पत्तल के बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?
किसी भी बिजनेस में बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जाती है। ऐसे में अगर आप दोना-पत्तल का बिजनेस करते हैं, तो आपको भी अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी। मार्केटिंग के लिए आप पेम्पलेट, न्यूजपेपर और ऑफलाइन विज्ञापन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas In Hindi
10. दोना-पत्तल के बिजनेस में लागत-मुनाफा कितना है?
बहुत ही कम पैसों में आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपकी लागत आपके बजट और बिजनेस प्लान पर निर्भर करती है। अगर आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरु करते हैं, तो आप कम पैसों में इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। वहीं आपको बड़े लेवल पर इसे शुरु करना है, तो आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा।
- दोना पत्तल बिजनेस लागत –
अगर आप Hand Press मशीन से छोटे स्तर दोना पत्तल बनाने का बिजनेस अपने घर से ही शुरु करते हैं, तो आपको 30,000 – 50,000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आपको इस बिजनस मे ऑटोमैटिक मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1 से डेढ़ लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
- दोना पत्तल बिजनेस प्रॉफिट –
आमतौर पर एक दोना या पत्तल बनाने में ₹0.50 से ₹1.00 रुपये तक की लागत आती है, और इसे आप मार्केट में ₹1.00 से ₹3.00 में बेच सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस में अच्छी बिक्री करते हैं, तो आप महीने के 30,000 – 50,000 रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: ₹50000 में कौन सा बिजनेस करें?
निष्कर्ष –
दोना-पत्तल के बिजनेस को आप कम निवेश में शुरु करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, शादियों के सीजन में तो इसके मांग बहुत ज्यादा होती ही है, लेकिन उसके अलावा भी पूरे साल इन प्रोडक्ट्स की डिमांड मार्केट में बनी रहती है।
आज के आर्टिकल में हमने आपको इस बिजनेस को शुरु करने के लिए जरुरी तमाम चीजों की जानकारी दी है। अगर आप इस बिजनेस को सही तरह से संचालित करते हैं, और बाजार की मांग को समझते हैं, तो आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
FAQs: दोना पत्तल बिजनेस को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – दोना पत्तल बिजनेस कैसे शुरू करें?
Ans – अपने बिजनेस को रजिस्टर करके आप एक मशीन के साथ दोना-पत्तल बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
Q. 2 – क्या दोना पत्तल व्यवसाय लाभदायक है?
Ans – त्योहारों और सामाजिक कार्यक्रमों में दोना-पत्तल की मांग हमेशा रहती है, ऐसे में ज्यादा बिक्री होने पर आपको इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा हो सकते हैं । साथ ही इस बिजनेस को आप कम से कम निवेश में शुरु कर सकते हैं।
Q. 3 – दोना पत्तल मशीन का रेट क्या है?
Ans – भारत में दोना पत्तल बाने की मशीन का रेट 35,000 से 80,000 रुपये तक के बीच है। हालांकि ये अलग-अलग प्रकार की मशीन की रेट है।
Q. 4 – प्लेट बनाने के लिए किस पेड़ के पत्तों का उपयोग किया जाता है?
Ans – प्लेट बनाने के लिए प्लास्टिक, थर्माकोल और साल, ढाक, बहुनिया या बरगद के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है।
Q. 5 – दोना पत्तल में कितनी कमाई होती है?
Ans – दोना पत्तल बनाने के बिजनेस में आप महीने में 30,000 – 50,000 रुपये या इससे ज्यादा रुपये कमा सकते हैं।