आधुनिकता के जमाने में बहुत सारे लोग काम की तलाश में गांव छोड़कर शहरों में जा रहे हैं। हर किसी को उम्मीद है, कि शहर में उन्हें कोई ना कोई काम तो जरुर मिल जाएगा। लेकिन सिटी के खर्चों को कंट्रोल करना वास्तव में बहुत मुश्किल है। साथ ही साथ अब यहां नौकरी मिलना भी बहुत मुश्किल हो गया है।
ऐसे में आज के आर्टिकल में हम इस समस्या का हल लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको City में पैसे कमाने के ऐसे शानदार तरीके बताएंगे, जिन्हें पढ़कर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा। तो चलिए, जानते हैं सिटी में पैसा कमाने के जबरदस्त आइडियाज के बारे में…
City में पैसे कमाने के तरीकें कौन-कौनसे हैं?
शहर में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं –
1. अपना हुनर बेचकर पैसे कमाएं

अपने हुनर या कला को बेचकर आप सिटी में पैसे कमा सकते हैं। यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं, जिसमें आपको अपने हुनर का दाम लगाते हुए कमाई करनी है। पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या स्किल ( कला ) होनी चाहिए, चलिए जानते हैं –
- पेंटिंग
- म्यूजिक
- फोटोग्राफी
- मेंहदी बनाना
- छपाई
- कढ़ाई – बुनाई
- खाना बनाना
- डांसिंग
- एक्टिंग आदि
हुनर बेचकर पैसे कमाना एक कला है, जहां आप फुल टाइम, पार्ट-टाइम, घर बैठे या ऑनलाइन किसी भी तरीकें से पैसे कमा सकते हैं। यहां बस आपके पास एक अच्छा स्किल होना बहुत जरुरी है। आप समय के साथ इसे सुधारकर कमाई के चांसेस बढ़ा सकते हैं।
कितनी कमाई होगी?
अपना स्किल बेचकर आप हर महीने 20,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। हालांकि इसमें आपकी कमाई पूरी तरह से आपके स्किल पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़े: Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
2. किसी प्राइवेट संस्थान में नौकरी करें

आज के समय में सरकारी नौकरी हर किसी की किस्मत में नहीं है। ऐसे में शहरों में बहुत सारे प्राइवेट संस्थान हैं, जहां आप नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं। अब ये संस्थान कोई ऑफिस हो सकता है, कोई मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हो सकती है, कोई कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग हो सकती हैं, या फिर कोई मॉल या शॉप हो सकती है। आपको अपनी पढ़ाई, अनुभव और रुची के आधार पर अपना कार्य क्षेत्र चुनना होगा।
चलिए जानते हैं, किस पढ़ाई और स्किल के साथ आप किस कार्य क्षेत्र में काम कर सकते हैं –
नौकरी के उदाहरण | कार्य क्षेत्र |
---|---|
सामान्य मजदूर | मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी, मॉल, दुकान इत्यादि |
कंटेंट राइटर, पत्रकार | मीडिया, पब्लिक रिलेशन ऑफिस या ब्लॉगिंग वेबसाइट्स |
ऐप डेवलपर, वेब डेवलपर | IT कंपनियों में |
मैनेजमेंट, सेल्स, फाइनेंस | ई-कॉमर्स कंपनी, मल्टिनेशनल कंपनियां ( वाणिज्य या प्रबंधन से जुड़ी ) |
वीडियो क्रिएशन, सोशल मीडिया हैंडलिंग | डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों में |
वैज्ञानिक, रिसर्च एनालिस्ट | रिसर्च, टेक्नोलॉजी, लैब |
कितनी कमाई होगी?
प्राइवेट नौकरी में कमाई की बात करें, तो आप अपने अनुभव के आधार पर लाखों में पैसे कमा सकते हैं। लेकिन भारत एक एवरेज सैलरी की बात की जाए तो प्राइवेट जॉब करके आप 15,000 से लेकर 1.5 लाख या इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। आपकी सैलरी आपके पद और कार्य क्षेत्र पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़े: घर बैठे काम देने वाली कंपनी
3. प्रॉपर्टी डीलर

यह City में पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हैं, जहां दूसरों की प्रॉपर्टी किराए पर देकर या बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं। आमतौर पर प्रॉपर्टी डीलर ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो घर, दुकान, फ्लैट या प्लॉट की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं।
यह एक कमीशन आधारित बिजनेस हैं, जिसे आप Zero Investment Business Idea भी कह सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको प्रॉपर्टी बेचने वाले और खरीदने वाले लोगों के बीच डील फाइनल करवानी होती है। डील फाइनल होने पर आपको दोनों पार्टियों की तरफ से पैसा मिलता है।
कितनी कमाई होगी?
भारत में एक प्रॉपर्टी डीलर को एक डील फाइनल होने पर 2% से लेकर 5% तक का कमीशन मिलता हैं, जिसमें डीलर को एक डील पर ही लाखों का मुनाफा होता है।
यह भी पढ़े: Business Tips In Hindi
4. गेमिंग ऐप डेवलप करें

अगर आप एक IT पर्सन हैं, या आप कोडिंग में माहिर हैं, तो आप पैसे कमाने वाला गेम डेवलप करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको खुद का गेमिंग ऐप बनाना है, फिर उसे Google Play Store या Apple App Store पर पब्लिश कर देना है। अब जितने भी लोग उसे डाउनलोड़ करेंगे, और उस ऐप के फीचर्स को खरीदेंगे, उस आधार पर आप पैसे कमा लेंगे।
ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
यह एक सामान्य सा सवाल है, जो हर किसी के मन में आ सकता हैं, तो हम आपको बता दें ऐप बनाकर आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे –
- सब्सक्रिप्शन मॉडल
- विज्ञापन
- In-App Purchase (IAP)
Paid फीचर्स आदि।
कितनी कमाई होगी?
गेमिंग ऐप बनाकर आप महीने में 50,000 से लेकर 5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। हालांकि इसमें आपकी कमाई डाउनलोड्स और इन-ऐप खरीदारी पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़े: बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?
5. सेल्समैन

अगर आप सिटी में रहते हैं, तो आप किसी भी प्रोडक्ट बेस कंपनी में सेल्स मैन की जॉब कर सकते हैं। इस नौकरी में आपको कंपनी की सेवा या प्रोडक्ट को बेचना होता है। आज लगभग हर कंपनी खुद का कोई ना कोई प्रोडक्ट बेच रही है।
प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए वो सेल्समैन को हायर करती है। इन लोगों का काम मुख्यत: कंपनी की सेल बढ़ाकर प्रॉफिट कमाना होता है।
कितनी कमाई होगी?
सेल्स मैन की नौकरी में आपके कुछ टार्गेट होते हैं, जिन्हें आप पूरा कर लेते हैं, तो आपको इन्सेंटिव भी मिलता है। ऐसे में इस नौकरी से आप महीने में 15,000 से 40,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: पैसा दोगुना करने का तरीका
6. टिफिन सेंटर

अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप शहर में खुद का टिफिन सेंटर शुरु कर सकते हैं। शहरों में बहुत सारे ऑफिस कर्मचारी और स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जिन्हें रोजाना टिफिन की जरुरत होती है, ऐसे में अगर आप ऐसे इलाकों में टिफिन सर्विस शुरु करते हैं, तो आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
यह एक घर से चलने वाला बिजनेस हैं, जिसे शुरु करने के लिए आपको कम से कम ₹10,000 से ₹50,000 की जरुरत होगी। खुद का टिफिन सेंटर खोलने के लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिट भी लेना होगा।
कितनी कमाई होगी?
खुद का टिफिन सेंटर खोलकर आप महीने में 30,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
7. डिलीवरी बॉय

डिलीवरी बॉय का काम करना भी City में पैसे कमाने के तरीकों में से एक है। ऐसे में अगर आपके पास बाइक है, तो आप किसी फूड डिलीवरी या ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जैसे – Zomato, Blinkit, Zepto, Flipkart Minutes में काम कर सकते हैं। डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको इन ऐप्स पर खुद को रजिस्टर करना होगा, जिसके लिए आपको आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी –
- आधार / पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस
कितनी कमाई होगी?
भारत में एक डिलीवरी बॉय महीने में 12,000 से लेकर 40,000 रुपये तक की कमाई कर सकता है। अगर आप इस काम में ओवर टाइम करते हैं, तो आपको अतिरिक्त पैसे कमाने होंगे।
यह भी पढ़े: शहर में चलने वाला बिजनेस
8. सिक्योरिटी गार्ड

शहरों की बड़ी-बड़ी कंपनी, घर और सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड की जरुरत होती है। ऐसे में अगर आपके पास कोई खास स्किल नहीं है, तो आप सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करके भी सिटी में पैसे कमा सकते हैं। यह एक ऐसी जॉब है, जिसे आप फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों समय कर सकते हैं।
कितनी कमाई होगी?
शहरों में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करके आप ₹12,000 से ₹30,000 प्रति माह तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
9. कैब ड्राइवर

शहर में अगर आपके पास कार या बाइक है, जो आप Ola, Uber, Rapido जैसे ऐप्स के लिए कैब ड्राइवर का काम कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको ड्राइविंग आना बहुत ज्यादा जरुरी है।
कैब ड्राइवर बनने के लिए जरुरी दस्तावेज –
- कैब ड्राइवर बनने के लिए आपकी उम्र 18 साल होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
- आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर
कितनी कमाई होगी?
कैब ड्राइवर की जॉब करके आप महीने में 30,000 – 40,000 या उससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस
10. ई-कॉमर्स

अगर आपका कोई छोटा मोटा बिजेनस है, या फिर बिजनेस शुरु करने की योजना बना रहे हैं, तो आप खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट शुरु कर सकते हैं। यह एक ऐसी वेबसाइट होती है, जहां आप अपने सभी ऑर्ड्स को ऑनलाइन लिस्ट करते हैं, और ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त करते हैं। ऑर्डर आने पर आपको वो प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचाना होता है और ऑनलाइन शॉपिंग की यह प्रक्रिया ही ई-कॉमर्स कहलाती है।
अगर आप ई-कॉमर्स के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल ई-कॉमर्स क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाएं? पढ़ सकते हैं। जहां हमने ई-कॉमर्स से जुड़ी सभी जानकारियां डिटेल्स में बताई हैं।
कितनी कमाई होगी?
ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप महीने के 50,000 से लेकर 3 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, हालांकि इस बिजनेस में आपकी कमाई पूरी तरह से प्रोडक्ट की बिक्री पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़े: Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
City में पैसे कमाने के कुछ ऑनलाइन तरीकें –
आज के इस डिजिटल जमाने में आप ऑलनाइन भी पैसे कमा सकते हैं। शहर में रहकर पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं –
City में पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके | संभावित कमाई ( प्रति माह ) |
---|---|
एफिलिएट मार्केटिंग | 15,000 से लेकर 30,000 या इससे ज्यादा |
कंटेंट राइटिंग | 20,000 से 35,000 रुपये तक |
फ्रिलांसिंग | 10,000 से लेकर 1 लाख तक ( स्किल और अनुभव पर आधारित ) |
सोशल मीडिया मैनेजमेंट | 25,000 – 75,000 रुपये तक ( पोस्ट और अनुभव पर आधारित ) |
ड्रॉप शिपिंग | 10,000 – 30,000 रुपये तक |
रिसेलिंग | 10,000 – 30,000 रुपये तक ( बिक्री पर आधारित ) |
ब्लॉगिंग | 10,000 से 1 लाख या इससे ज्यादा |
यूट्यूब | 1,000 से असिमित ( व्यूज और विज्ञापनों पर आधारित ) |
कॉपी राइटर | 10,000 से 50,000 तक |
यह भी पढ़े: वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
निष्कर्ष:
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई पैसा कमाने के पीछे भाग रहा है। पैसे कमाने के लिए ही बहुत से लोग गांव छोड़कर शहरों की तरफ भी आ रहे हैं। लेकिन कई बार उन्हें पता ही नहीं होता है, कि City में जाकर उन्हें क्या काम करना है?
लोगों के इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए आज हमने ये आर्टिकल लिखा है। इस आर्टिकल में हमने City में पैसे कमाने के तरीके बताएं हैं, जिन्हें अपनाकर आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
उम्मीद है आज के हमारे आर्टिकल ने आपको आपका लक्ष्य चुनने में मदद की होगी। अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो अपने उन दोस्तों को साथ जरुर शेयर करें, जो City में पैसे कमाने के तरीकें खोज रहे हैं।
यह भी पढ़े: मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
FAQs: City में पैसे कमाने के तरीकों को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – सिटी में पैसे कमाने के क्या तरीके हैं?
Ans – सिटी में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जैसे – कैब ड्राइवर बनना, किसी फर्म में प्राइवेट नौकरी करना, सेल्समैन की नौकरी करना, खुद का टिफिन सेंटर शुरु करना, इत्यादि।
Q. 2 – शहर में पैसा कैसे कमाएं?
Ans – शहर में पैसे कमाने हैं, तो आप किसी सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर सकते हैं, या फिर आप प्रॉपर्टी डीलर बनकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – भारत में सबसे ज्यादा पैसा कौन सा शहर पैदा करता है?
Ans – भारत में मुंबई एक ऐसा शहर हैं, जहां लोग सबसे ज्यादा पैसा कमाने के लिए ही आते हैं। मुंबई शहर को भारत की आर्थिक राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है।