बदलते जमाने के साथ युवाओं की सोच भी बदल गई है। आज का युवा अब नौकरी करने के बजाय खुद का बिजनेस करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। शादय अब उन्हें भी पता लग गया है कि, नौकरी से सिर्फ उनकी जरुरतें पूरी होंगी, शौक नहीं।
लेकिन बिजनेस करना क्या सच में इतना आसान है, जितना लोग सोचते हैं? शायद नहीं, बिजनेस तो आप शुरु कर देते हैं, लेकिन उससे मुनाफा कमाना और उसे एक सफल बिजनेस में तब्दील करना सच में एक चुनौती भरा काम है। लेकिन इन चुनौतियों को आप कुछ जरुरी बिजनेस टिप्स की मदद से पार कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक सफल बिजनेस की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं, तो आर्टिकल में दिए गए ये जरूरी टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
Business Tips In Hindi

1. मार्केट रिसर्च करें और सही बिजनेस प्लान चुनें
किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले और सही बिजनेस प्लान चुनने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी। यह रिसर्च आपको मार्केट का व्यवहार, डिमांड और सप्लाई से जुड़ी जरुरी बातों की जानकारी देती है। मार्केट रिसर्च के दौरान आपको निम्नलिखित आंकड़ें इकट्ठे करने होते हैं –
- स्थानीय बाजार में किस प्रोडक्ट की डिमांड सबसे ज्यादा है।
- ऐसा कौनसा प्रोडक्ट है, जिसकी डिमांड ज्यादा है, लेकिन सप्लाई कम है।
- आप जो बिजनेस शुरु कर रहे हैं, उस क्षेत्र में दूसरे व्यक्ति किस तरह की रणनीति को अपना रहे हैं।
- अपने कॉम्पीटीटर्स की बिजनेस स्ट्रेटजी का ध्यान से विश्लेषण करें, और वो कमी ढूंढें जिसे पूरा करके आप ज्यादा कस्टमर्स बना सकें।
- प्रोडक्ट की कीमत का विश्लेषण करें।
इन सब बातों का ध्यान रखते हुए अच्छे से मार्केट रिसर्च करके आप अपने लिए एक बेहतर बिजनेस प्लान चुन सकते हैं।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
2. अपने लिए बिजनेस स्ट्रेटजी तैयार करें
बिजनेस शुरु करने का दूसरा स्टेप होता है बिजनेस स्ट्रेटजी ( प्लान ) । बिजनेस प्लान आपके लक्ष्य, रणनीति, बजट और संभावित समस्याओं का रोडमैप होता है, जिससे निवेशकों को भी आपके बिजनेस पर भरोसा करने में आसानी होगी। बिजनेस प्लान बानने के लिए आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना होगा –
- आप तय करें की आप बिजनेस में कितने पैसों का निवेश करना चाहते हैं।
- आपकी टार्गेट ऑडियंस की लिस्ट बनाएं।
- प्रोडक्ट के लिए कच्चा माल कहां से खरीदा जाएगा?
- प्रोडक्ट की सप्लाई कैसे करनी है?
- खर्चों का बजट तैयार करना, और प्रॉफिट का अनुमान लगाना।
- ग्राहकों की संतुष्टि जांचने के लिए कौनसे मैथड़ का इस्तेमाल करना है ये तय करना, इत्यादि।
- बिजनेस प्लान बनाने के लिए छोटे-छोटे नोट्स लिखें, ताकि आप उसे भूलें नहीं।
यह भी पढ़े: Recycling Business Ideas
3. एक्सपर्ट की सलाह लें
किसी भी क्षेत्र में बिजनेस स्टार्ट करने से पहले उस क्षेत्र के एक्सपर्ट ( विशेषज्ञ ) की सलाह जरुर लें। ये एक्सपर्ट आपको बिजनेस का पूरा लेखा-जोखा, जरुरी स्किल्स, बेहतर रणनीति और उस बिजनेस से जुड़ी लाभ-हानि के बारे में जानकारी देता है।
जिन क्षेत्रों में आप कार्य कुशल नहीं हैआप उन क्षेत्रों में विशेषकर एक्सपर्ट से जरूर बात करें। इससे ना केवल आपके समय बचेगा, बल्कि उनका अनुभव आपके बिजनेस को जल्दी सफल होने में मदद भी करेगा। क्योंकि एक्सपर्ट का अनुभव से आपके बिजनेस में नुकसान होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
यह भी पढ़े: भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस
4. अपने फंड को मैनेज करें
किसी भी बिजनेस में फंड उसकी रीढ़ की हड्डी के समान होता है, जिसके बिना बिजनेस को खड़ा नहीं किया जा सकता है। लेकिन बिजनेस में आपको अपने फंड के मैनेज भी करना होगा। इसके लिए आपको एक बजट तैयार करना होगा और खर्चों की सूची बनाने होगी। इस सूची में बहुत सारे खर्चे शामिल होंगे, जैसे –
- बिजनेस लाइसेंस
- उपकरणों की खरीद
- कच्चे माल का खर्च
- प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग का खर्चा
- व्हीकल और नेटवर्किंग
- मार्केटिंग
- कर्मचारियों की सैलरी
- सिक्योरिटी फंड
- बिजली पानी इत्यादि का बिल
इसके अलावा आपको एक आपातकालीन फंड भी तैयार करना होगा, जो कंपनी के विपत्ती के दिनों में काम आएगा।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas In Hindi
5. स्टार्टअप स्कीम्स का फायदा उठाएं
देश के युवाओं को बिजनेस के लिए प्रेरित करने के लिए देश की सरकार ने 2016 में स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत की थी। यह योजना नए स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में मदद करती है। इस योजना में भाग लेकर आप अपने स्टार्टअप के कई खर्चों में कटौती कर सकते हैं। जैसे रिसर्च और डेवलपमेंट, मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग आदि में इन सभी खर्चों में आपको सरकार से मदद मिल सकती है।
इसके अलावा आप और भी सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर अपने बिजनेस के लिए फंड इकट्ठा कर सकते हैं। जैसे –
- प्रधानमंत्री मंत्री मुद्रा योजना
- MSME के लिए सिडबी मेक इन इंडिया सॉफ्ट लोन फंड (SMILE)
- लखपति दीदी योजना ( केवल महिलाओं के लिए )
- MSME ऋण योजना
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
6. कानूनी प्रक्रिया पूरी करें
आपके बिजनेस में किसी भी तरह की कोई समस्या ना आए, इसके लिए आप कानूनी प्रक्रिया के तहत अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसी के साथ बिजनेस के लिए जरुरी सभी कानूनी लाइसेंस भी बनवाएं। जैसे –
- व्यापार लाइसेंस ( गुमास्ता लाइसेंस )
- MSME लाइसेंस
- GST रजिस्ट्रेशन
- LLP रजिस्ट्रेशन
- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) लाइसेंस ( फूड बिजनेस के लिए )
यह भी पढ़े: Top 20 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
7. सभी जरुरी उपकरण और मशीनें खरीदें
बिजनेस में समय बचाने के लिए आप अपने बिजनेस के लिए जरुरी मशीनें और उपकरण खरीदें, ताकि आप कम समय में ज्यादा प्रोडक्ट तैयार कर पाएं।
8. प्रोडक्ट मार्केट-फिट टेस्ट करें
प्रोडक्ट की सेल के बाद आपको यह भी पता लगाना होगा कि आपके प्रोडक्ट को कितने लोग पसंद कर रहे हैं। इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी। आप अपने प्रोडक्ट से जुड़े कुछ सर्वे कर सकते हैं, जिसमें आप अपने ग्राहकों से कुछ सवाल पूछ सकते हैं। जैसे –
- क्या प्रोडक्ट आपको पसंद आया?
- क्या प्रोडक्ट की वाकई जरूरत है?
- प्रोडक्ट में ग्राहकों को क्या सुधार चाहिए?
- क्या प्रोडक्ट की कीमत ग्राहकों के लिए सही है या उसमें बदलाव की जरुरत है?
- क्या ये प्रोडक्ट तमाम खरीदारों की समस्या का निदान कर रहा है?
- आपका प्रोडक्ट खरीदते समय ग्राहक उसमें क्या फीचर्स देखता है? इत्यादि।
यह भी पढ़े: भारत में सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
9. मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें
बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको उसका प्रचार करना होगा। अपने व्यापार का प्रचार करने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिएटिव वीडियोज के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
- मार्केटिंग के ऑफलाइन तरीकें – होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर, पेम्पलेट्स, अखबारों में विज्ञापन इत्यादि।
- मार्केटिंग के ऑनलाइन तरीकें – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि ) ।
यह भी पढ़े: सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए
10. ग्राहकों को आकर्षित करें
नए और पुराने व्यापारियों के लिए यह एक आकर्षक बिजनेस टिप है। नए ग्राहक बनाने और पुराने ग्राहकों को बांधे रखने के लिए आप उनके लिए नए-नए आकर्षक ऑफर्स ला सकते हैं। जैसे – 1 प्रोडक्ट की खरीद पर 1 फ्री, 1000 रुपये में 7 प्रोडक्ट, 1 रुपये में 1 प्रोडक्ट ( बस ग्राहक से शिपिंग चार्ज वसूलें ), प्रोडक्ट पर 70% – 80% का ऑफ, त्यौहारों आदि पर विशेष छूट इत्यादि। यह एक मार्केटिंग रणनीति है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही है।
11. ग्राहकों की संतुष्टि पर ध्यान दें
अपने बिजनेस या सर्विस से आपको ग्राहकों को संतुष्ट करना होगा। इसके लिए आप अपने ग्राहकों से उनका फीडबैक ले सकते हैं। उनसे पूछ प्रोडक्ट की कमियां पूछ सकते हैं, और उन्हें पूरा करके ग्राहकों को संतुष्ट कर सकते हैं। क्योंकि सफल बिजनेस का राज खुशहाल ग्राहक होते हैं।
यह भी पढ़े: शहर में चलने वाला बिजनेस
12. प्रोफेशनल बनें
नया बिजनेस शुरु करने के लिए आपको प्रोफेशनल बनना होगा। कोशिश करें कि अपने बिजनेस को पर्सनल लाइफ के साथ ना मिलाएं। अपने बिजनेस के लिए अलग कांटेक्ट नंबर, Email आईडी और एड्रेस का इस्तेमाल करें। इसी के साथ अपने बिजनेस से जुड़े विजिटिंग कार्ड्स भी बनावाएं।
अपने बिजनेस की ग्रोथ करने के लिए आपको बिजनेस के लिए समर्पित होना होगा। यदि आप अपने बिजनेस में समर्पित नहीं होते हैंं, तो आप वास्तव में कुछ भी नहीं कर पाएंगे।
13. नेटवर्किंग और पार्टनरशिप पर ध्यान दें
अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको अपनी नेटवर्किंग को मजबूत बनाना होगा। आप जितने ज्यादा लोगों से मेल-जोल रखेंगे, उतनी ही आसानी से आपके काम पूरे होंगे। इसी के साथ आप पार्टनरशिप पर भी फोकस कर सकते हैं। अपने बिजनेस को लिए आपको भरोसे वाले लोग चाहिए होंगे। इसलिए ध्यान रखें कि जिन लोगों को भी आप बिजनेस में काम करने के लिए अपने साथ लाएं वो भरोसेमंद हों। ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोगों पर आपके बिजनेस का काफी कुछ टिका होता है।
14. बदलते जमाने के साथ बिजनेस को अपडेट करें
बाजार में टिके रहने के आपको बदलते जमाने के साथ अपने बिजनेस को अपडेट करना होगा। इसके लिए आप नए-नए इनोवेटिव आइडियाज और तकनीकों को अपनाएं। ग्राहकों को खुश रखने के लिए बदलते ट्रेंड्स के साथ खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
15. हमेशा प्लान बी तैयार रखें
नौकरी के मुकाबले बिजनेस थोड़ा रिस्की है। जरुरी नहीं है कि आपने जो सोचा है, सबकुछ उसी के अनुसार हो। ऐसे में अपने बिजनेस के लिए आप हमेशा प्लान बी तैयार रखे, जिससे की अगर आप विफल हो भी जाते हैं, तो आप अपने दूसरे प्लान पर काम कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
बिजनेस में सफलता का रास्ता वही खोज पाते हैं जो संभावनाओं को पहचानते हैं और सही समय पर सही कदम उठाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज अपने पाठकों के लिए हम कुछ बेहतरीन और जरुरी बिजनेस टिप्स लेकर आए हैं। उम्मीद हैं ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगें।
अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। साथ ही नए-नए बिजनेस आइडियाज और पैसे कमाने के तरीकों को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
यह भी पढ़े: सस्ता और टिकाऊ बिजनेस
FAQs: Business Tips पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – बिजनेस में सक्सेस होने के लिए क्या करें?
Ans – बिजनेस में सक्सेस होने के लिए आपको अच्छे से मार्केट रिसर्च करनी होगी, और अपने प्रतिस्पर्धियों के बिजनेस मॉडल को स्टडी करके आपको एक बेहतर बिजनेस प्लान तैयार करना होगा।
Q. 2 – बिजनेस को ग्रो कैसे करें?
Ans – बिजनेस को ग्रो करना चाहते हैं, तो कस्टमर्स को खुश रखने का प्रयास करें। उन्हें सही कीमत पर प्रीमियम प्रोडक्ट उपलब्ध करवाएं, और उनका फीडबैक जरुर लें।
Q. 3 – नया व्यापार क्या करें?
Ans – यह सवाल आप अपने मन से पूछें, अपनी रुची और अनुभव के अनुसार एक क्षेत्र का चयन करें और अपना बिजनेस प्लान तैयार करें। जैसे – फास्ट फूड स्टॉल, कैफे, रेस्टोरेंट, कपड़ो की दुकान, राशन की दुकान, सुपर मार्केट, ज्वैलरी शॉप इत्यादि।
Q. 4 – कस्टमर कैसे बढ़ाएं?
Ans – कस्टमर्स बढ़ाने के लिए आप अलग-अलग ट्रिक्स अपना सकते हैं, जैसे – प्रोडक्ट की क्वालिटी से समझौता ना करें, त्यौहारों पर कस्टमर्स को स्पेशल ऑफर्स दें, नए कस्टमर्स को पहली डिलीवरी पर 70%-80% का ऑफ दें, आदि।
Q. 5 – कस्टमर को खुश कैसे रखें?
Ans – अपने बिजनेस में कस्टमर्स को खुश रखना चाहते हैं, तो समय-समय पर उन्हें ऑफर्स देते रहें, ताकि वो आपकी वेबसाइट या दुकान से खरीददारी करते रहें। इसके अलावा आप प्रोडक्ट में किसी तरह की मिलावट भी ना करें।