अमेज़न एक ऐसी ई-कॉमर्स कंपनी जिसे हर कोई जानता है। आपने भी इस एप पर खूब सारी शॉपिंग की होगी। बड़ी-बड़ी डील्स का फायदा उठाया होगा। लेकिन क्या आपको पता है, कि जिस वेबसाइट पर आप पैसे खर्च करते हैं। जी हां, जिस वेबसाइट पर आप शॉपिंग करके पैसे खर्च करते हैं। उसी वेबसाइट से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
चाहे आप छोटे व्यापारी हों या बड़े व्यापारी हों, आपके पास पैसे हों या नहीं हों, आप फिर भी अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं। जी हां, अमेजन अपने यूजर्स को पैसे कमाने के बहुत से मौके देता है। जिनमें आप अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके इस प्लेटफॉर्म पर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप भी Amazon Se Paise kaise Kamaye इसमें रुची रखते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें। क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Amazon पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके, अमेजन पर पैसे कमाने के लाभ, और अमेजन पर अपना विक्रेता खाता कैसे बनाएं इन सब की जानकारी देंगे।
Amazon क्या है?
अमेज़न दुनिया की एक फेमस ई-कॉमर्स कंपनी है, जहां आप कोई भी सामान खरीद और बेच सकते हैं। इसकी शुरुआत 5 जुलाई, 1994 को जेफ बेजोस द्वारा की गई थी। यह एक अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी है, जो ऑनलाइन बुक्स बेचने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। लेकिन बाद में इसे एवरीथिंग स्टोर के रूप में स्थापित कर दिया गया।
आज अमेजन की 100 से भी ज्यादा सहायक कंपनियाँ हैं। जिनमें अमेज़न वेब सर्विसेज़, ऑडिबल, डायपर्स.कॉम, गुडरीड्स, आईएमडीबी, अमेज़न रोबोटिक्स आदि शामिल हैं।
Amazon से जुड़े तथ्य
एप का नाम | Amazon |
---|---|
स्थापना | 5 जुलाई, 1994 |
फाउंडर | जेफ बेजोस |
कुल उपयोगकर्ता | 310 मिलियन से अधिक |
सक्रिय विक्रेता | 2 मिलियन से अधिक |
प्रतिदिन बिक्री | लगभग 1.4 बिलियन डॉलर की बिक्री |
कुल आय | 574.8 बिलियन डॉलर (2023) |
सहायक कंपनियां | 100 से अधिक |
कुल कर्मचारी | 1.5 मिलियन से अधिक ( 2023) |
डाउनलोड लिंक | Play Store Link |
यह भी पढ़े: Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Se Paise Kaise Kamaye: Top 10 तरीकें
अमेजन पर पैसे कमाने के बहुत से तरीकें हैं, लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपके लिए चुनकर 10 बेहतरीन तरीके लेकर आएं हैं, जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। ये 10 तरीकें कौन-कौन से हैं चलिए जानते हैं…
1. Amazon पर ऑनलाइन स्टोर बनाकर कमाएं पैसे
अगर आप व्यापारी हैं, तो आप अमेज़न पर ऑनलाइन स्टोर बनाकर आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अमेज़न पर अपनी सेलर आईडी बनानी होगी और अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करनी होगी।
Amazon पर स्टेप-बाय-स्टेप Seller Account कैसे बनाएं:
- स्टेप 1 :
खुद को रजिस्टर करें – अमेजन एप पर जाकर G-mail या फिर फोन नंबर दर्ज करें और खुद को रजिस्टर करें।
- स्टेप 2 :
विक्रेता आईडी बनाएं – आईडी बनाने के लिए your account के ऑप्शन पर जाकर क्रिएट बिजनेस आईडी पर क्लिक करें। अपने बिजनेस का प्रकार चुनें।
- स्टेप 3 :
Gst नंबर दर्ज करें – अमेजन पर स्टोर बनाने के लिए आपको जीएसटी नंबर की आवश्यकता होगी। अमेजन पर आईऔर सत्यापन का वेट करें। Gst नंबर का सत्यापन होने में 72 घंटे का समय लग सकता है।
- स्टेप 4 :
अमेजन पर अपने स्टोर का नाम चुनें – आपके स्टोर का नाम औरों से अलग और यूनिक होना चाहिए।
- स्टेप 5 :
पिक अप एड्रेस का विवरण भरें – आप चाहें तो जीएसटी नंबर परर दिए गए पते को पिकअप एड्रेस बना सकते हैं, या फिर आप प्रोडक्ट पिकअप करने के लिए नया पता भी दर्ज कर सकते हैं।
- स्टेप 6 :
शिपिंग की विधियां चुनें – इसके बाद आपको शिपिंग की विधि चुननी होगी। जो 2 प्रकार की हैं।
ईजी शिप – इस शिपिंग विधि में आपको अपने ऑर्डर को पिकअप स्थान पर पैक करना होता है, जिसे अमेजन के द्वारा ग्राहक तक पहुंचाया जाता है। इस सेवा के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
स्वयं शिपिंग – इसमें आपको अपना प्रोडक्ट खुद ग्राहक तक पहुंचाना होता है। यानी की स्टोर भी आपका, पैकिंग भी आपकी और शिप भी आप ही करेंगे। - स्टेप 7 :
बैंक खाता जोड़े – आप जिस बैंक अकाउंट से अपना व्यापार करना चाहते हैं, उस अकाउंट की तमाम जानकारियां अमेजन पर दर्ज करें।
- स्टेप 8 :
डिफॉल्ट टैक्स रेट चुनें – इसमें आपको चुनना होगा की आपका प्रोडक्ट किस टैक्स स्लैब के अंतर्गत आता है।
- स्टेप 9 :
प्रोडक्ट लिस्टिंग – अपने उत्पादों की सूची बनाएं और उनसे जुड़ी फोटो, वीडियो और डिस्क्रिप्शन अपने अमेजन स्टोर पर एड करें।
- स्टेप 10 :
स्टोर लॉन्च करें – सभी स्टेप्स पूरे होने के बाद आप अपने स्टोर को लॉन्च करें और प्रोडक्ट बेचना शुरु करें।
2. Amazon पर Kindel Direct Publishing के माध्यम से कमाएं पैसे
अगर आप राइटर हैं, और ई-बुक लिखने में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप अमेजन पर Kindle Direct Publishing के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। KDP यानी की Kindle Direct Publishing अमेजन का एक सेल्फ पब्लिशिंग टूल हैं। जहां आप खुद से किताब लिखकर अपनी किताब को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं।
किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के जरिए आप अपनी किताब को पब्लिश कर सकते हैं। आपकी किताब को जिनती ज्यादा पहचान मिलेगी या जितने ज्यादा लोग आपकी लिखी गई ई-बुक को पढेंगे, उनती ही ज्यादा इनकम आप जनरेट कर पाएंगे।
अमेज़न पर ई-बुक पब्लिश करने के लिए जरुरी टिप्स
- मार्केट में मौजूद प्रतिस्पर्धा को पहचानें, ग्राहकों की पसंद-नापसंद का विश्लेषण करें।
- आप जिस विषय पर लिखना चाहते हैं, उसका चयन करें और अपनी लेखन शैली पर फोकस करें।
- अपनी पुस्तक का प्रारुप तैयार करें, जिसमें आपको लेखक का जीवन परिचय, विषय सूची, शीर्षक, इंडेक्स, मध्य पृष्ठ, संदर्भ पृष्ठ आदि से जुड़ी जानकारियां देनी होंगी।
- अपनी बुक का संपादन ( Edit ) करें।
- अपनी पुस्तक के लिए एक आकर्षक कवर पेज का निर्माण करें।
- अमेज़न पर किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के माध्यम से अपनी बुक को पब्लिश करें।
- अमेज़न पर अपनी बुक को किसी प्रोडक्ट की तरह लॉन्च करें।
- अपनी बुक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
यह भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
3. Amazon M-tuck से कमाएं पैसे
Amazon Mechanical Turk या MTurk अमेजन से पैसे कमाने का एक तरीका है, जिसमें आप अलग-अलग तरह के काम करके पैसे कमा सकते हैं। अमेजन पर MTurk एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अलग-अलग बिजनेस को ऐसे लोगों से जोड़ा जाता है, जो काम करने को इच्छुक होते हैं।
MTurk पर पर काम करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर वर्कर खाता बनाना होता है।
- खुद को रजिस्टर करने के बाद आपके पास कार्यों की डिटेल्स आती है।
- इस प्लेटफॉर्म पर आप Postings, surveys, image tagging, डेटा एंट्री जैसे बहुत से काम कर सकते हैं।
- यहां आपको घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं।
4. Amazon Flex प्रोग्राम के जरिए कमाएं पैसे
Amazon Flex प्रोग्राम के तहत आप डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको अपने शेड्यूल के अनुसार काम करना है। आप जितना चाहें, उतना काम कर सकते हैं। कस्टमर्स को प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए आप अपनी बाइक का इस्तेमा लकर सकते हैं। अमेजन पर जिलीवरी बॉय बनकर आप घंटे के 120 से 140 रुपये कमा सकते हैं। हालांकि ये कमाई आपकी जगह और रेटिंग पर निर्भर करती है।
Amazon Flex प्रोग्राम से कैसे जुड़ें-
- अपने फोन में Amazon Flex प्रोग्राम डाउनलोड़ करें।
- साइनअप की प्रक्रिया पूरी करें और डिलीवरी ब्लॉक चुनें।
- अकाउंट स्वीकृत होने का बाद आप डिलीवरी लेना शुरु कर सकते हैं।
- आप अपने शेड्यूल के से हिसाब से डिलीवरी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
5. Amazon Pay की मदद से कमाएं पैसे
अमेज़न अपने ग्राहको को ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा भी देता है, जिसे Amazon Pay के नाम से जाना जाता है। यहां आप DTH, Credit Card, बिजली, शॉपिंग इत्यादि बिलों का भुगतान कर सकते हैं। Amazon Pay इन बिलों के भुगतान के बदले में आपको कैशबैक देता है।
इसके अलावा आप इस एप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। अमेजन पे आपको 1 रेफर पर 35 रुपये देता है। अगर आप दिन में 10 लोगों को भी ये एप रेफर करते हैं तो आप दिन के 350 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
6. Amazon Influncer Program जॉइन करके कमाएं पैसे
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आप Amazon Influencer बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया पेज पर प्रोडक्ट के लिंक शेयर करने होते हैं। अगर लोग आपके साझा किए गए लिंक से उस उत्पाद को खरीदते हैं तो आपको कमाशन के तौर पर पैसे मिलते हैं।
अमेजन इंन्फ्लुएंसर प्रोग्राम एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही हैं, लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग की तुलना में इसमें ज्यादा पैसे मिलते हैं।
Amazon Influncer Program जॉइन करने के लिए जरुरी बातें –
- आपके पास यूट्यूब, इंस्टाग्राम, और फेसबुक में से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट होना चाहिए।
- आपके पास कम से कम 1000 सब्सक्राइबर/फॉलोअर्स होने चाहिए, लेकिन अगर आपके पास लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं, तो ये आपके लिए फायदेमंद है।
- सब्सक्राइब के अलावा आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर रीच भी अच्छी होनी चाहिए।
अगर आप इन सभी मापदंडों का पूरा करते हैं, तो आप महीने के 30,000 से 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Meesho se Paise Kaise Kamaye
7. Amazon Merch ऑन डिमांड’ के माध्यम से कमाएं पैसे
Amazon Merch के माध्यम से आप खुद की डिजाइन की गई टी-शर्ट, हुड्डी, जैकेट्स आदि अमेजन पर बेच सकते हैं। यह ऑन डिमांड सेवा है, जहां आपके कपड़ों की बिक्री होने पर आपको अच्छी खासी रॉयल्टी( मुनाफा) मिलता है। इसके लिए आपको बस अमेजन पर अपनी डिजाइन अपलोड़ करना है। फिर कपड़े में कलर का ऑप्शन देकर कीमत निर्धारित करनी है।
Amazon Merch पर अपनी अनोखी डिजाइन्स बेचने के लिए आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपने व्यवसाय, पहचान, बैंक अकाउंट्स, पता आदि से जुड़ी जानकारियां भरनी होंगी।
- यह आपका नया खाता है जो आप मर्च बाय अमेजन के लिए बनाते हैं।
- इस फॉर्म को अमेजन के द्वारा स्वीकृत किया जाता है, जिसमें 1-3 महीनें का समय लग सकता है।
- इस सेवा के लिए अमेजन आपके मुनाफे में से 30 प्रतिशत कमीशन अपने पास रखता है।
- Amazon Merch के माध्यम से आप महीने के 60,000 से 70,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
- Amazon Merch पर ज्यादा बिक्री के लिए आपकी डिजाइन्स का यूनिक और पंच लाइन्स का रिलेटेबल होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
8. Amazon Handmade से कमाएं पैसे
अगर आप हैंडमेड प्रोडक्ट्स बनाते हैं, या आपके अंदर भी हस्तकला से जुड़ी चीजें बनाने के शौक हैं तो आप अमेजन पर Handmade प्रोडक्ट्स बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अमेजन अपने विक्रेताओं को हाथ से बने प्रोडक्ट बेचने का मौका देता है। इसके लिए आपको अमेज़न पर अपना खाता बनाना है और अमेज़न हस्तनिर्मित विक्रेता बनना है।
अमेज़न पर आप हाथ से बनीं कलाकृतियां या घर सजाने के सामान, कपड़े, जूते, हैंडबैग, आभूषण, खेल के सामान आदि बेच सकते हैं। अमेजन हैंडमेड प्रोडक्ट की तलाश कर रहे लाखों कस्टमर्स तक पहुंचने का एक सरल तरीका है। अमेजन पर हैंडमेड प्रोडक्ट बेचकर आप महीने के 40,000 से 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
9. Amazon पर एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे
अगर आप बिना कुछ इन्वेस्ट किए अमेजन से पैसे कमाना चाहते हैं, तो एफिलिएट मार्केटिंग बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां आपको खुद का ऑनलाइन स्टोर खोलने की कोई जरुरत नहीं है। आपको बस Amazon Affiliate Program जॉइन करके किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जरनेट करना है, फिर उस लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउट्स पर शेयर करना है।
अब लोग आपके दिए लिंक से अगर शॉपिंग करते हैं, तो आपको अमेजन की तरफ से कमीशन मिलता है। अमेजन पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीनें के 10,000 से 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Amazon Affiliate Program कैसे जॉइन करें – स्टेप बॉय स्टेप
- Amazon Affiliate Program जॉइन करने के लिए आपके पास फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब या फिर ब्लाग में से कोई एक अकाउंट होना जरुरी है।
- अमेज़न पर एफिलिएट बनने के लिए होमपेज पर जाएं और न्यू अकाउंट क्रिएट करें।
- अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप अपना नाम, address, phone no, आदि जानकारियां भरनी होंगी।
- अब आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट या फिर वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का URL लिंक भरना होगा।
- प्रकिया को आगे बढ़ाने के बाद आपके पास प्रोफाइल पेज का ऑप्शन आएगा, जहां आपको Store Id, मोबाइल app list, Website list आदि से जुड़ी जानकारियां साझा करनी होंगी।
- Traffic & Monetization वाले section आपको अपने पेज या वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी देनी होगी।
- अब आपको पेमेंट का मैथड़ चुनना होगा, जिसमें आप पेमेंट, टैक्स आदि से जुड़ी तमाम जानकारियां भरनी हैं।
- अब आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट कर सकते हैं, और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Instagram se Paise Kaise Kamaye
10. Amazon कर्मचारी बनकर कमाएं पैसे
अगर आप अमेज़न पर सीधे तौर से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस कंपनी के कर्मचारी बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। अमेज़न विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है, जहां दुनियाभर के लगभग 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग काम करते हैं। अमेजन अपने कर्मचारियों को घर बैठे काम करने का मौका देती है। अमेज़न पर कर्मचारी बनकर आप महीनें के 30,000 से 60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Amazon पर पैसे कमाने के क्या लाभ हैं?
- अवसरों की विविधता – अमेज़न एक ऐसी वेबसाइट है, जहां पैसे कमाने का सिर्फ एक तरीका नहीं है। आप अलग-अलग तरीके का इस्तेमाल करके यहां पैसे कमा सकते हैं। यहां आप अपना प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं या फिर आप अमेजन कंपनी में काम करके पैसे कमा सकते हैं।
- बड़ा ग्राहक आधार – अमेजन दुनिया के सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। दुनियाभर में अमेजन पर 300 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं। अमेजन पर आप बड़े स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपना उत्पाद पहुंचा सकते हैं।
- आसान शुरुआत – अमेजन पर अपने बिजनेस की शुरुआत करना बहुत ही आसान है। अमेज़न पर विक्रेता खाता बनाने के लिए आपको पैन कार्ड, GST नंबर, बैंक डिटेल्स आदि की ज़रूरत होती है। अमेज़न पर आप खुद अपना स्टोर क्रिएट कर सकते हैं।
- समय में लचीलापन – अमेज़न पर काम करने के लिए समय की कोई भी बाध्यता नहीं है। आपको जो समय सही लगता है आप उस समय काम कर सकते हैं। आप अमेज़न पर 3-4 घंटे काम करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- अल्प निवेश – अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, या फिर आपके पास पैसों की कमी है, तो भी आप अमेज़न पर आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अमेज़न के विभिन्न प्रोग्राम जैसे – एफिलिएट मार्केटिंग, किंडल डायरेक्ट पब्लिकेशन, अमेज़न इन्फ्लुएंस प्रोग्राम आदि जॉइन करके आप अमेज़न पर पैसे कमा सकते हैं।
- वैश्विक बाजार तक पहुंच – अमेज़न एक इंटरनेशनल ई-कॉमर्स कंपनी है। इस प्लेटफॉर्म पर अपना स्टोर बनाकर आप अपना प्रोडक्ट इंटरनेशनल बाजार में बेच सकते हैं। अमेज़न ने अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से वैश्विक बाजार में विक्रेताओं की पहुंच को संभव बनाया है।
यह भी पढ़े: Flipkart se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने आपके अमेज़न से पैसे कमाने के बहुत से तरीके बताएं। उम्मीद करते हैं, कि ये सभी तरीकें आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल जानकारीपूर्ण लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवाजनों में अवश्य शेयर करें। आर्टिकल से जुड़ा कोई भी डाउट आपके मन में हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करेगी।
FAQs: Amazon से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं जानें सभी सवालों के जवाब
Q.1 – अमेज़न से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Ans – अमेज़न पर आपकी कमाई आपके क्षेत्र, चुनौतियों और आपकी मेहनत पर निर्भर हैं। अगर आप सही दिशा में मेहनत करते हैं, तो आप महीनें के 30,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
Q. 2 – क्या हम बिना निवेश के अमेज़न से कमा सकते हैं?
Ans – अमेजन पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप बिना निवेश के पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना है, और किसी एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसका एफिलिएट लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है। आपके लिंक से जितने लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको उतना ही कमीशन कंपनी की तरफ से मिलेगा।
Q. 3 – अमेज़न कितना कमीशन लेता है?
Ans – अमेज़न हर बिक्री पर अपने विक्रेताओं से कुछ पैसे कमीशन के तौर पर वसूल करता है। ये कमीशन रेट 6 % से 45 % तक हो सकती है।
Q. 4 – अमेज़न पर पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?
Ans – अमेज़न पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके, अमेजन इन्फ्लुएंसर बनकर, खुद का ऑनलाइन स्टोर खोलकर, ई-बुक पब्लिश करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Q. 5 – अमेज़न वर्क फ्रॉम होम में मैं कितना कमा सकता हूँ?
Ans – अमेज़न विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक है जो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देती है। अमेज़न वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारी को महीने के कम से कम 30,000 रुपये महीना भुगतान करती है।