कम इन्वेस्टमेंट में बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं? तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 1000 रुपये में शुरु होने वाले बिजनेस के बारे में बताएंगे। अब अगर आपको ये बात मजाक लग रही हैं, तो आपको बताना चाहूंगी की आप 1000 रुपये में बिजनेस शुरु कर सकते हैं। क्योकि हर सफल व्यवसाय की शुरुआत छोटी ही होती हैं, फिर चाहें वो हल्दीराम हो या फिर बालाजी वेफर्स ।
ऐसे में अगर आपके पास केवल ₹1000 हैं, तो आज का बिजनेस आइडिया खास आपके लिए ही हैं। यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसे कोई भी महिला, स्टूडेंट या नौकरी पेशा व्यक्ति भी आसानी से शुरु कर सकते है। यह बिजनेस कम लागत और बड़े मुनाफे का वादा करता है। अब यह बिजनेस है आखिर है क्या? चलिए जानते हैं –
1000 रुपये में शुरु करें आलू-चिप्स का बिजनेस

अगर आपके पास किसी भी बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए सिर्फ 1000 रुपये हैं, तो आप आलू-चिप्स का बिजनेस शुरु करें। यह घर से चलने वाला बिजनेस आइडिया है, जिसे आप घर के किसी भी कौने से शुरु कर सकते हैं। यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको किसी मशीन की भी जरुरत नहीं है।
1. रॉ-मैटेरियल
- आलू
- तेल
- मसाले (नमक, मिर्च, हल्दी, चाट मसाला आदि)
- कटर या चिप्स स्लाइसर
- पैकिंग मटेरियल (प्लास्टिक बैग/ज़िपलॉक बैग)
2. जरुरी निवेश
आलू चिप्स का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको 800-1000 रुपये खर्च करने होंगे। जिसमें आलू, तेल, मसाले, पैकिंग का सामान आदि खरीद सकते हैं। हालांकि 1000 रुपये में आप छोटे लेवल का बिजनेस ही शुरु कर सकते हैं।
अगर आपको आलू-चिप्स बनाने का बिजनेस बड़े लेवल पर शुरु करना है, तो आपको 1 लाख से 3 लाख रुपये तक का खर्चा करना होगा। जिसमें मशीनों का खर्चा भी शामिल है।
यह भी पढ़े: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
3. जरुरी दस्तावेज
- FSSAI खाद्य सुरक्षा लाइसेंस
- व्यापार लाइसेंस
- GST रजिस्ट्रेशन
- कंपनी या ब्रैंड के नाम के बैंक अकाउंट की डिटेल्स
4. आलू-चिप्स कैसे बनाएं?

आलू चिप्स बनाने के लिए आपको नीचें दिए गए निर्देशों को स्टेप-बॉय-स्टेप फॉलो करना होगा –
- सब्जी मंडी से थोक के भाव में बड़े-बड़े आकार के आलू खरीदें ।
- स्लाइसर की मदद से आलुओं को चिप्स के आकार में काट लें।
- अब इल आलुओं को गर्म पानी में उबालें 70 % तक उबालें।
- अब इन स्लाइस को पानी से निकालकर साफ कपड़ें पर सुखाएं।
- सूखने के बाद इन चिप्स को गर्म तेल में तलें।
- चिप्स में मसालें मिलाएं।
- अब इन चिप्स को एयर टाइट पैकेट्स में पैक करें।
जरुरी टिप – इस बिजनेस में आप किस तरह की चिप्स बेचना चाहते हैं, ये आपके ऊपर निर्भर करता है। आप चाहें तो चिप्स को कच्चा ही बिना तले बेच सकते हैं। या फिर आप चाहें तो इसमें अलग-अलग फ्लेवर वाले मसालें मिलाकर बेच सकते हैं। हालांकि मार्केट में कच्चे चिप्स के मुकाबले मसाले वाले चिप्स ज्यादा महंगे बिकते हैं।
5. आलू-चिप्स कहां बेचें?
- आस-पास की दुकानों में चिप्स सप्लाई करके – स्थानीय बाजार में आस-पास की किराना शॉप्स के व्यापारियों से संपर्क करके आप अपनी बनाई हुई चिप्स को बेच सकते हैं।
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म – Amazon, Flipkart, Facebook Marketplace पर आप खुद के द्वारा बनाई गईं चिप्स की बिक्री कर सकते हैं।
- मेले या एग्जीबिशन – अलग-अलग प्रकार के मेले या फिर एग्जीबिशन में ठेला लगाकर आप अपनी चिप्स को बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े: 5000 में कौन सा बिजनेस करें
6. मार्केटिंग कैसे करें?
अपने आलू-चिप्स की मार्केटिंग करने के लिए आप आस-पास के लोगों को फ्री में कुछ चिप्स चखने का ऑफर दे सकते हैं। ताकि अगर उन्हें आपका टेस्ट पसंद आए, तो वो आपसे पैसे देकर उन चिप्स को खरीद सकें। इस तरीकें से आपकी माउथ-टू-माउथ मार्केटिंग भी होगी। इसके अलावा आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप आदि के माध्यम से भी अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं।
7. कितना होगा मुनाफा?
इस बिजनेस में आप 1000 रुपये पर 5 से 7 गुना ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं। मान लीजिए 1 किलो चिप्स बनाने में आपको 70-100 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं मार्केट में 1 किलो चिप्स की कीमत 300-350 रुपये है, तो एक किलों पर आप 200-250 रुपये आसानी से बचा सकते हैं।
यह भी पढ़े: सस्ता और टिकाऊ बिजनेस
अपने बिजनेस को ब्रांड कैसे बनाएं?
- अगर अपने बिजनेस को ब्रांड बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले एक नाम चुनना होगा।
- इसके बाद पैकेजिंग की पॉलिथिन पर उस नाम का इस्तेमाल करें।
- शुरुआत में छोटे स्तर पर काम करें और फीडबैक लें।
- अगर अच्छा रिस्पॉन्स मिले, तो व्यवसाय का विस्तार करें।
- प्रोडक्ट की गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखें।
नोट – हजार रुपये में आप आलू के अलावा केला, शकरकंद की चिप्स बनाने का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं।
संबंधित लेख
FAQs: चिप्स बनाने के बिनजेस को लेकर अक्सर पूछ जाने वाले सवाल
Q.1 – आलू के चिप्स बनाने की मशीन कितने की आती है?
Ans – आलू चिप्स बनाने की मशीन की कीमत 25,000 रुपये से स्टार्ट है, जो लाखों रुपये तक जाती है।
Q. 2 – चिप्स बिजनेस शुरू करने के लिए क्या चाहिए?
Ans – चिप्स बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको व्यापार लाइसेंस, FSSAI खाद्य सुरक्षा लाइसेंस, GST रजिस्ट्रेशन और बैंक डिटेल्स की जरुरत होगी।
Q. 3 – चिप्स बनाने के लिए कौन सा तेल चाहिए?
Ans – आलू चिप्स बनाने के लिए आप अलग-अलग तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे – जैतून, मूंगफली, रिफाइंड, सरसो इत्यादि।
Q. 4 – चिप्स बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?
Ans – चिप्स बनाने के बिजनेस में आप 5-7 गुना प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Q. 5 – चिप्स फैक्ट्री शुरू करने में कितना खर्च आता है?
Ans – चिप्स बनाने की फैक्ट्री शुरु करना है, तो आपको कम से कम 17 से 20 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा।
![Top 20 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज in Hindi [2025-2030 में शुरू करने के लिए] 20 Future Business Ideas in Hindi](https://earnmoneyguru.in/wp-content/uploads/2024/09/20-Future-Business-Ideas-in-Hindi-300x144.webp)



![Top 20 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज in Hindi [2025-2030 में शुरू करने के लिए] 20 Future Business Ideas in Hindi](https://earnmoneyguru.in/wp-content/uploads/2024/09/20-Future-Business-Ideas-in-Hindi-450x215.webp)

