गौरव तनेजा, जिन्हें पूरी दुनिया ‘Flying Beast’ के नाम से जानती है। असल जिंदगी में वो एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने अपने जुनून और कड़ी मेहनत के दम पर सफलता के नए आयाम स्थापित किए।
गौरव तनेजा ना सिर्फ एक फेसम यूट्यूबर हैं, बल्कि वो एक बड़े बिजनेस मैन भी है। गौरव, यूट्यूब के साथ-साथ खुद का बिजनेस ब्रांड Beast Life भी चला रहे हैं। हाल ही में गौरव तनेजा Shark Tank Season 4 में दिखाई दिए। जहां उनकी 1 घंटे की कमाई सुनकर जज भी हैरान रह गए। आखिर गौरव तनेजा की 1 घंटे की कमाई कितनी हैं? और आज वो इतने सफल व्यक्ति कैसे बनें? जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें –
कभी पायलट हुआ करते थे गौरव तनेजा
यूपी के कानपुर में जन्में गौरव तनेजा आज एक सफल यूट्यूबर हैं, लेकिन इससे पहले वो एक पायलट हुआ करते थे। शुरुआत में गौरव तनेजा एयर एशिया में कॉमर्शियल पायलट थे। गौरव की पत्नी रितु राठी भी पायलट हैं। लेकिन साल 2020 में पैसेंजर सेफ्टी के इश्यू को उठाने को लेकर उनके और कंपनी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद एयर एशिया ने गौरव तनेजा को टर्मिनेट कर दिया था।
व्लॉगिंग को बनाया फुल टाइम करियर
गौरव नौकरी के साथ ही यूट्यूब पर ब्लॉगिंग भी किया करते थे। 2016 में गौरव तनेजा ने यूट्यूब पर फिटनेस चैनल के जरिए अपने व्लॉगिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2017 में उन्होंने Flying Beast नाम से एक और चैनल बनाया, जहां वो डेली ब्लॉगिंग करने लगे। 2020 में नौकरी जाने के बाद गौरव तनेजा ने फुल टाइम यूट्यूबर बनने के फैसला लिया, और उनका यह फैसला सही साबित हुआ।
3 यूट्यूब चैनल से कर रहे हैं लाखों की कमाई
आज गौरव तनेजा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। भारत में उनके लाखों फैन्स हैं। गौरव तनेजा के यूट्यूब चैनल की बात करें तो, उनके चैनल Flying Beast पर 9.27 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब हैं। जबकि उनके दूसरे चैनल FitMuscle TV पर 2.11 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा वो Rashbhari Ke Papa नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिसपर 1.25 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वहीं बात करें इंस्टाग्राम की तो वहां गौरव तनेजा के पेज को करीब 3.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
गौरव ने डे बाय डे व्लॉगिंग से यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी, और आज वो व्यूअर्स के चहेते बन गए हैं। अलग-अलग मीडिया हाउस की खबरों की मानें तो गौरव तनेजा अपने यूट्यब चैनल से महीने में 25-30 लाख रुपये कमाते हैं।
यूट्यूब के बाद बिजनेस की दुनिया में स्थापित किए नए आयाम
यूट्यूब में सफलता हासिंल करने के बाद गौरव तनेजा ने फूड इंडस्ट्री के बिजनेस में भी कदम रखा । उन्होंने फूड प्रोसेसिंग यूनिट के साथ ही अपनी खुद की गौशाला शुरू की, जहां उन्होंने अपना ब्रांड Rosier foods लॉन्च किया। यह ब्रांड गाय का घी, शहद, बटर, तेल जैसे प्रोडक्ट की बिक्री करता है। इस बिजनेस से भी गौरव तनेजा अच्छा-खासा प्रॉफिट हासिल कर रहे हैं।
शुरु किया एक और स्टार्टअप ब्रांड Beast Life
यूट्यूब और रोजियर फूड्स के बाद गौरव तनेजा ने एक और स्टार्टअप शुरु किया, जिसका नाम Beast Life है। यह एक फिटनेस ब्रांज है, जो स्टार्टअप हेल्थ सप्लिमेंट, प्रोटीन पाउडर, मास गेनर जैसे तमाम प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज ऑफर कर रहा है।
Shark Tank Season 4 में दिखे गौरव तनेजा
अपने नए स्टार्टअप Beast Life के साथ गौरव तनेजा Shark Tank Season 4 में दिखाई दिए। यहां उन्होंने बताया Beast Life प्रोडक्ट के लॉन्च होने पर 1 घंटे में ही उन्होंने 1 करोड़ रुपये की कमाई की ये सुनकर शॉर्क टैंक के जज भी हैरान रह गए। हालांकि इस शो में गौरव ने शॉर्क्स से 1 प्रतिशत इक्विटि के लिए 1 करोड़ रुपये मांगे थे।
प्रेरणा
गौरव तनेजा की 1 दिन की इनकम आपको हैरान कर सकती हैं, लेकिन यह सब उनकी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से ही संभव हो पाया है। गौरव की कहानी हमें सिखाती है कि जुनून और दृढ़ संकल्प से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिंल की जा सकती है। चाहे वह एक पायलट के रूप में हो, एक फिटनेस आइकन के रूप में, एक डिजिटल क्रिएटर के रूप में हो, या फिर एक बिजनेसमैन के रुप में ही क्यों ना हो।
गौरव तनेजा ने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाते हुए सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है। गौरव तनेजा की सफलता की प्रेरक कहानी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। यह कहानी हमे सिखाती है कि अपने आत्मविश्वास से आप असंभव चीज को भी संभव बना सकते हैं।
यह भी पढ़े: असफलता से सफलता की कहानी