कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़कर जाइए, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा बेहतरीन बिजनेस बताएंगे, जिससे आप साल में 20 लाख से 25 लाख रुपये तक कमा पाएंगे। अब अगर आप सोच रहे हैं, कि ऐसा कौनसा बिजनेस हैं? तो आपको बता दें कि इस बिजनेस का नाम है बत्तख पालन यानी की Duck Farming।
जी हां, बत्तख पालन आज के समय में कम निवेश से अधिक मुनाफा कमाने वाला एक बेहतरीन बिजनेस बन गया है। बनारस के रहने वाले मनीष सोनकर आज Duck Farming फार्मिंग से ना सिर्फ खुद लाखों रुपये कमा रहे हैं, बल्कि वो छपरा में और भी लोगों को बत्तख पालन करना सीखा रहे हैं।
मनीष सोनकर ने कैसे की Duck Farming की शुरुआत
मनीष सोनकर ने मात्र 1,200 बत्तख के साथ इस व्यवसाय को शुरु किया था। उन्होंने बत्तख का एक बच्चा मात्र 35 रुपये में खरीता था, 1 साल उसे पालने के बाद वो अंडा देने लायक हो जाती हैं। मनीष ने छपरा के वास्तु विहार के पास जल-जमाव वाले इलाके में इन बत्तखों को पालना शुरु किया, क्योंकि वहां पर पानी का भराव था।
पानी भराव की स्थिति बत्तख पालन के लिए आदर्श मानी जाती है, क्योंकि बत्तख पानी में रहकर खुद ही अपना भोजन तलाशते हैं। इससे बत्तख पालन में चारे का खर्चा ना के बराबर होता है।
यह भी पढ़े: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
कैसे कमाया मुनाफा?
बत्तख पालन के बिजनेस में खर्च सिर्फ बच्चों की खरीद पर होता है। मनीष एक बच्चे को मात्र ₹35 में खरीदते हैं और एक साल तक उसे पालते हैं। 1 साल के बाद बत्तख अंडे देने लायक हो जाती है। एक बत्तख सालभर में लगभग 300 अंडे देती है, जिन्हें 10-12 रुपये प्रति अंडे के हिसाब से मार्केट बेचा जाता है।
मनीष हर साल बत्तख के अंडे और बत्तख को बेचकर महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। वर्तमान में उनके द्वारा की जा रही Duck Farming से प्रभावित होकर उनके गांव के 8-10 लोग भी उनके साथ जुड़ गए हैं, और उनसे बत्तख पालन सीख रहे हैं।
Duck Farming का बिजनेस कैसे शुरु करें
अब ये सब पढ़कर अगर आप भी Duck Farming जैसा Unique Business करने के बारे में सोच रहे है, तो आप बता दें कि आप 1.5 लाख रुपये से भी कम लागत में यह बिजनेस शुरु कर सकते हैं। अब बत्तख पालने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत है चलिए जानते हैं –
जगह –
बत्तख पालने के लिए आपको जल-जमाव वाले क्षेत्र का चुनाव करना होगा। अगर आप गांव में रहते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। क्योंकि आप गांव के तालाब, धान और मक्का के खेत में बत्तखों को पाल सकते हैं।
चारा –
वैसे तो बत्तख जल-जमाव वाले एरिया में खुद ही अपना भोजन तलाश कर लेती हैं। लेकिन अगर फिर भी आपको थोड़ा-बहुत खाना खिलाना ही होगा, तो आप चावल, मक्का, चोकर, घोंघे, मछली जैसी चीजें उन्हें खिला सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें आपको बत्तखों को सूखा खाना नहीं खिलाना चाहिए, ये उनके गले में फंस सकता है। इसके अलावा खाना थोड़ा गीला जरूर हो।
यह भी पढ़े: एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
यहां समझिए लागत और मुनाफे का गणित –
जैसा आपने ऊपर पढ़ा कि बत्तख का एक बच्चा 35-40 रुपये का आता हैं। तो मान लीजिए कि आप 35-40 रुपये में 1000 बत्तख के बच्चों को खरीदते हैं, तो आपको कम से कम 35,000 – 40,000 रुपये खर्च करने होंगे ।
अब 1 बत्तख साल के 300 अंडे देती हैं, तो 1000 बत्तख साल में 3,00,000 अंडे देंगी। अब मार्केट में बत्तख के एक अंडे को मार्केट में आप 10-12 रुपये में बेचते हैं, तो इस बिजनेस में 1 साल में 3,00,000 अंडे बेचकर आप 30 लाख से 36 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। तो अगर आप 1,000 चूजों की देखभाल में साल के 1 लाख रुपये भी खर्च करते हैं, तो भी इस बिजनेस में आप साल का कम से कम 28 से 34 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा आसानी से कमा पाएंगे।
बिजनेस का नाम | Duck Farming |
---|---|
अनुमानित लागत ( बत्तख के बच्चे खरीदने पर ) | 35,000 – 40,000 रुपये तक |
मैंटेनेंस का खर्चा ( देखभाल ) | 1 लाख रुपये तक |
कुल अनुमानित लागत | 1.5 लाख रुपये तक |
कमाई ( सालाना ) | 30-36 लाख रुपये |
शुद्ध मुनाफा ( सालाना ) | 28 से 34 लाख रुपये |
आपको बता दें कि अगर आप सिर्फ 10 बत्तख से इस बिजनेस को शुरु करते हैं, तो भी आप सिर्फ 500 रुपये का इन्वेस्ट करके महीने के 3,000 – 4000 रुपये आसानी से कमा लेंगे। तो अगर आपको कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाना हैं, तो आज Duck Farming शुरु करें। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको गाइड कर सकती हैं। आप चाहें तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करके उन्हें भी बत्तख पालन से जुड़ी बेहतरीन जानकारियां दे सकते हैं।
यह भी पढ़े: Small Business Ideas In Hindi