कोरोना काल में जब हर किसी की नौकरी जा रही थी, तब सुमित शाह ने Dukaan ऐप बनाया, जिसने सालभर में ही उन्हें 500 करोड़ की कमाई करके दी। यह एक ऑनलाइन बिजनेस आइडिया था, जिसने विपत्ती के समय उन्हें करोड़ों की कमाई करके दी। अगर आप भी अपने सपनों को साकार करने के लिए इंटरनेट पर कोई ऑनलाइन बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं।
आज हम आपको डिजिटल दुनिया से जुड़े 10 ऐसे ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज बताएंगे, जिन्हें शुरु करके आप महीने के 50,000 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इन बिजनेस आइडियाज के खास बात ये है, कि इन्हें आप बहुत ही कम लागत में शुरु कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं, 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज़ जो आपकी ज़िंदगी बदल सकते हैं।
ऑनलाइन बिजनेस क्या हैं?
ऑनलाइन बिजनेस शुरु करने से पहले आपको ये समझना होगा कि ऑनलाइन बिजनेस होता क्या है? आमतौर पर Online Business एक ऐसा व्यापार है, जिसमें इंटरनेट के माध्यम से उत्पाद या सेवाओं को खरीदा और बेचा जाता हैं। ऑनलाइन बिजनेस में सामान बेचने, ग्राहकों से जुड़ने, सोशल मिडिया मार्केटिंग, विज्ञापन जैसे बहुत से काम किए जाते हैं।
आप 20,000 – 30,000 की शुरुआती लागत में ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसे घर से भी आसानी से शुरु किया जा सकता हैं, तो अगर आज के इस डिजिटल युग में आपको अतिरिक्त आय कमानी है, या फिर कम लागत में बिजनेस शुरु करना हैं, तो आज ही ऑनलाइन बिजनेस शुरु करें।
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए जरुरी चीजें
- मोबाइल / लेपटॉप / कंप्यूटर
- इंटरनेट कनेक्शन
- एक बेहतर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
- व्यापार लाइसेंस, GST नंबर
- ऑनलाइन बिजनेस की समझ
- डिजिटल मार्केटिंग का सामान्य ज्ञान
- जरुरी स्किल
ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें?
ऑनलाइन बिजनेस एक बेहतर करियर ऑप्शन है, जिसे आप 2 तरीकों से शुरु कर सकते हैं। इनमें पहला तरीका हैं – खुद की वेबसाइट / ऐप बनाकर। खुद की वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले डोमेन नेम लेना होगा, इसके बाद इसे चालू रखने के लिए होस्टिंग खरीदनी होगी, और अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट की लिस्टिंग करनी होगी।
वहीं दूसरा तरीका है इंटरनेट पर पहले से ही मौजूद प्लेटफॉर्म पर अपना बिजनेस शुरु करके। आप Amazon, Flipkart, Meesho, IndiaMART, Etsy, BigCommerce के माध्यम से अपना बिजनेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
Top 10 Online Business Ideas In Hindi
ऑनलाइन बिजनेस का नाम | महीने की संभावित आमदनी |
---|---|
Reselling Business | 25,000 – 50,000 रुपये तक |
E-Commerce | 20,000 – 80,000 रुपये तक |
Online Tuition | 15,000 – 40,000 रुपये तक |
Youtube | 10,000 – 1 लाख रुपये तक |
Digital Marketing | 1-3 लाख रुपये तक |
App Development | 50,000 – 2 लाख रुपये तक |
Domain Flipping | 20,000 – 1 लाख रुपये तक |
Paid Writing | 10,000 – 50,000 रुपये तक |
Translation Agency / Service | 50,000 – 1.5 लाख रुपये तक |
Website Flipping | 25,000 – 80,000 रुपये तक |
1. Reselling Business से होगी घर बैठे कमाई
अगर आप घरेलू महिला हैं, या फिर स्टूडेंट हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करना चाहती है, तो आप रिसेलिंग बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसमें रिसेलर आमतौर पर निर्माता और ग्राहक के बीच में बिचौलिए की भूमिका निभाता है। रीसेलर के तौर पर आपको निर्माता के बनाएं हुए उत्पाद पर अपना लाभ प्रतिशत जोड़ना हैं, और उसे अच्छी कीमत पर ग्राहक को बेचना है। इस बिजनेस को आप बिना पैसे के भी शुरु कर सकते हैं।
Reselling Business कैसे शुरु करें ?
- रिसेलिंग का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे ऐप्स या वेबसाइट खोजनी होगी, जो आपको रिसेलिंग करने की पर्मिशन दें।
- इसके बाद आपको इस ऐप पर अपनी ID बनानी होगी।
- अब जिस प्रोडक्ट को आप रिसेल करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें और उसमें अपना लाभ प्रतिशत जोड़ें।
- प्रोडक्ट के लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने दोस्तों में शेयर करें।
- जैसे ही प्रोडक्ट की बिक्री हो जाएगी, आपको आपका कमीशन मिल जाएगा।
- उदाहरण के लिए मान लिजिए आपको कोई कुर्ती बेचनी हैं, तो आपने एक कुर्ती सेलेक्ट की जिसकी कीमत 200 रुपये हैं, लेकिन आपने इसमें 50 रुपये एड करके इस प्रोडक्ट को रिसेल कर दिया। तो उस प्रोडक्ट पर आपकी 50 रुपये की कमाई होगी।
बिजनेस का नाम | Reselling Business |
---|---|
लागत | 0 |
आमदनी | 25,000 – 50,000 रुपये तक ( ज्यादा सेल होने पर ज्यादा कमाई भी हो सकती है) |
Reselling apps in India | Meesho, eBay, Amazon Marketplace, Etsy इत्यादि। |
यह भी पढ़े: Meesho Reselling Se Paise Kaise Kamaye
2. E-Commerce पर सामान बेचकर कमाओं रुपये
आज के समय में ई-कॉमर्स ने हर किसी की जिंदगी को आसान बना दिया है। आज आपको कपड़े से लेकर चायपत्ती तक, या फिर सफाई करने वाला व्यक्ति तक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएगा। ये ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने प्लेटफॉर्म पर हर तरह का प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान करती हैं। तो अगर आपको भी ऑनलाइन बिजनेस शुरु करना हैं, तो आप ई-कॉमर्स का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
E-Commerce बिजनेस शुरु करने के लिए या तो आप खुद की वेबसाइट Create कर सकते हैं, या फिर पहले से मौजूद ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन ई-स्टोर स्थापित कर सकते हैं। जहां आप आप खुद के बनाएं हुए प्रोडक्ट या सर्विसेज को बेच सकते हैं।
E-Commerce बिजनेस कैसे शुरु करें
- E-Commerce बिजनेस शुरु करने से पहले आपको अपना प्रोडक्ट और बिजनेस का प्रकार चुनना होगा।
- बिजनेस मॉडल तय करने के बाद आप Shopify, WooCommerce, Magento जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। या फिर आप पहले से मौजूद ऑनलाइन मार्केटप्लेस Amazon, Flipkart, Meesho पर अपना स्टोर बना सकते हैं।
- अपने प्लेटफॉर्म पर पेमेंट गेटवे और डिलीवरी के लिए लॉजिस्टिक्स पार्टनर का चयन करें।
- प्रोडक्ट की लिस्टिंग करें, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रोडक्ट की मार्केटिंग करें।
बिजनेस का नाम | E-Commerce |
---|---|
लागत | 10,000 – 50,000 रुपये तक |
आमदनी | 20,000 – 80,000 रुपये |
पहसे से मौजूद ऑनलाइन मार्केटप्लेस | Amazon, IndiaMART, Flipkart, Meesho, BigCommerce, Etsy |
खुद की वेबसाइट क्रिएट करने के लिए ऑनलाइन टूल | Shopify, WooCommerce, Magento इत्यादि। |
3. Online Coaching/Tuition से घर बैठे कमाएं पैसे
अगर आप एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, और आपको किसी विषय में महारत हासिंल हैं, तो उसे आप पैसे कमाने के तरीकें में बदल सकते हैं। जी हां, आप अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन ट्यूशन शुरु कर सकते हैं, और घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं।
Online Coaching/Tuition कैसे पढ़ाएं
- ऑनलाइन कोचिंग या ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले एक प्लेटफॉर्म चुनना होगा। आप Coursera, Udemy जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब आपको अपनी नॉलेज से जुड़ा ऑनलाइन कोर्स बनाना होगा। जिसमें वीडियो लेक्चर और नोट्स दोनों मौजूद होंगे।
- आप डिजिटल मार्केटिंग, मशीन लर्निंग, AI टूल्स या फिर इतिहास, भूगोल जैसे विषयों पर अपना ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं।
- इन कोर्स को आपको Coursera, Udemy पर अपलोड़ कर देना हैं।
- अब जो भी स्टूडेंट आपके कोर्स को खरीदना चाहता हैं, उसे आपको एक फीस देनी होगी। जिससे आपकी कमाई होगी।
बिजनेस का नाम | Online Coaching / Tuition |
---|---|
लागत | 10,000 – 15,000 रुपये तक |
आमदनी | 15,000 – 40,000 रुपये तक |
ऑनलाइन ट्यूशन या कोचिंग शुरु करने के लिए प्लेटफॉर्म | Coursera, Udemy, Thinkific, LearnWorlds इत्यादि । |
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
4. Youtube चैनल से कमाएं महीने के लाखों रुपये
आज के दौर मे खुद का यूट्यूब चैनल बनाना सबसे आसान ऑनलाइन बिजनेस आइडिया हैं। अगर आपको वीडियो बनाने का शौक हैं, तो आप खुद का यूट्यूब चैनल शुरु करके महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।
Youtube चैनल कैसे शुरु करें –
- यूट्यूब चैनल शुरु करने के लिए अपने Gmail अकाउंट से यूट्यूब में लॉगिंन करें।
- अब अपने चैनल का नाम, विवरण और उसका प्रकार लिखें।
- चैनल में प्रोफाइल पिक्चर और बैनर सेट करें ।
- Customize Channel के ऑप्शन पर जाकर अपने चैनल के लेआउट, फीचर सेक्शन और अन्य सेटिंग्स को कस्टमाइज करें।
- अब प्लस के ऑप्शन पर जाकर शॉर्ट्स या फुल वीडियो अपलोड़ करें।
- चैनल मॉनेटाइज होने के बाद आपको यूट्यूब से पैसे मिलना शुरु हो जाएंगे।
बिजनेस का नाम | Youtube चैनल |
---|---|
लागत | 0 |
आमदनी | 10,000 – 1 लाख रुपये तक |
यूट्यब से पैसे कमाने के तरीकें | ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप, विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि |
5. Digital Marketing का बिजनेस शुरु करके कमाएं हजारों रुपये
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग और डिमाडिंग बिजनेस है। इस बिजनेस में ई-मेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, SEO, कंटेंट क्रिएशन, विज्ञापन आदि के माध्यम से क्लाइंट की कंपनी या प्रोडक्ट का प्रमोशन किया जाता है। जिसके बदले में आपको क्लाइंट से पैसे मिलते हैं। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की समझ है, तो आप खुद की एजेंसी शुरु कर सकते हैं।
Digital Marketing कैसे शुरु करें –
- डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरु करने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोई डिप्लोमा या कोर्स करना होगा।
- इसके बाद आप किसी कंपनी से जुड़कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं, या फिर आप खुद की एजेंसी भी शुरु कर सकते हैं।
- एजेंसी खोलने के लिए आपको अपनी niche सेलेक्ट करनी होगी।
- इसके बाद आप एक मजबूत टीम बनाकर काम करना शुरु कर सकते हैं।
बिजनेस का नाम | Digital Marketing |
---|---|
लागत | 50,000 – 1 लाख रुपये तक |
आमदनी | 1 – 3 लाख रुपये तक |
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
6. App Development
आज हर किसी के पास खुद का पर्सनल मोबाइल फोन हैं। हर काम के लिए रोज कोई ना कोई स्पेशल भी ऐप आ रहा हैं। हर बड़ी से लेकर छोटी कंपनी खुद का ऐप बनवा रही है। ऐसे में आप भी ऐप डिजाइन करके महीनें के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
कैसे शुरु करें –
- ऐप डेवलेपर बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लेंग्वेज या कोडिंग आना बहुत जरुरी है। इसके लिए आप किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी से ऐप डेवलेपमेंट का कोर्स या डिग्री कर सकते हैं।
- आप Apphive, Andromo, Appypie, App my site जैसी वेबसाइट की मदद से फ्री में भी ऐप बना सकते हैं।
बिजनेस का नाम | App Development |
---|---|
लागत | 10,000 – 50,000 रुपये तक |
आमदनी | 50,000 – 2 लाख रुपये तक |
7. Domain Flipping (वेबसाइट का Domain बेचकर और खरीदकर कमाएं पैसे)
इंटरनेट पर किसी भी Domain Name (वेबसाइट के नाम) को सस्ते दामों में खरीदकर उसे महंगें दामों पर बेच देना ही Domain Flipping कहलाता है। यह भी एक ऑनलाइन बिजनेस आइडिया है, जो रियल एस्टेट बिजनेस की तरह काम करता हैं। जिसमें आपको सस्ते दाम में वेबसाइट का नाम खरीदना है, उसे कुछ समय तक के लिए होल्ड करना है, फिर उसे अच्छी कीमत मिलने पर बेच देना है।
दुनिया में अब तक सबसे महंगा बिकने वाला डोमेन नेम Cars.com है, जो 872 मिलियन डॉलर में बिका था। तो अगर आपको भी ऑनलाइन पैसे कमाने हैं, तो आप डोमेन फ्लिपिंग बिजनेस कर सकते हैं।
Domain Flipping बिजनेस कैसे शुरु करें
- इंटरनेट पर रिसर्च करें और अच्छे से अच्छा Domain Name खरीदने के लिए चुनें।
- Godaddy, Hostinger जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके उस डोमेन नेम को खरीदें।
- डोमेन नेम की ब्रांडिंग करके उसकी वैल्यू को बढ़ाएं।
- सही कीमत मिलने पर Domain.com, Sedo, GoDaddy auction जैसी वेबसाइट पर उस डोमेन नेम को बेच दें।
अगर आप डोमेन फ्लिपिंग से पैसे कमाने के तरीकें को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Domain Flipping क्या है पढ़ सकते हैैं।
बिजनेस का नाम | Domain Flipping |
---|---|
लागत | 10,000 – 50,000 रुपये तक |
आमदनी | 20,000 – 1 लाख रुपये तक |
डोमेन नेम खरीदने और बेचने के लिए फेमस वेबसाइट | Domain.com, Flippa, Sedo, GoDaddy auction, Namecheap, etc. |
यह भी पढ़े: 12 Unique Business Ideas
8. Paid Writing / Content Writing ( लेख लिखों और लाखों कमाएं )
लिखने का शौक हैं, तो अपने इस शौक को ऑनलाइन बिजनेस का जरिया बनाएं। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी फ्रिलांसिंग वेबसाइट हैं, जहां आप अपने लेख लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर काम करने का कोई समय भी नहीं है, आप अपनी मर्जी के घंटों में काम करके पैसे कमा सकते हैं, वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।
कैसे शुरु करें –
- Paid Writing / Content Writing शुरु करने के लिए इंटनेट पर ऐसी वेबसाइट की तलाश करें जो लेख के बदले में आपके पैसे देती हों।
- इस वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाएं, और प्रोजक्ट की तलाश करें।
- प्रोजक्ट मिलने के बाद दिए गए टॉपिक पर लेख लिखें और उसे संबिट करें।
- प्रोजक्ट संबिट होने के बाद क्लाइंट आपको आपके काम के लिए भुगतान कर देगा।
बिजनेस का नाम | Paid Writing / Content Writing |
---|---|
लागत | 0 |
आमदनी | 10,000 – 50,000 रुपये तक |
Paid Writing / Content Writing के लिए फ्रीलांसिंग वेबासाइट | BloggingPro, FlexJobs, Upwork, Guru, PeoplePerHour |
9. Translation Agency / Service
आज के समय में करने के लिए यह एक बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस हैं। इंटरनेट पर बहुत सी कंपनियां हैं, जो अलग-अलग भाषाओं में टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो, या डोक्यूमेंट्स को अनुवादित (Translate) करके महीनें के हजारों लाखों रुपये कमा रही हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान होना बहुत जरुरी है।
कैसे शुरु करें –
- ट्रांसलेशन सर्विस या एजेंसी शुरु करने से पहले आपको अलग-अलग भाषाएं सीखनी होंगी।
- अपनी Translation Agency शुरु करें, और इंटरनेट पर Fiverr, Upwork, और Freelancer के माध्यम से अपने लिए क्लाइंट की तलाश कर सकते हैं।
बिजनेस का नाम | Translation Agency / Service |
---|---|
लागत | 30,000 – 50,000 रुपये तक |
आमदनी | 50,000 – 1.5 लाख रुपये तक |
यह भी पढ़े: शहर में चलने वाला बिजनेस
10. Website Flipping
Website Flipping आपके लिए एक न्यू स्टार्टअप बिजनेस हो सकता है, क्योंकि यह बदलते जमाने का बिजनेस है। इस बिजनेस में आपको Website को Flip करना होता हैं, यानी की आपको वेबसाइट को सस्ते दामों में खरीद कर, उसकी कीमत बढ़ाकर उसे अच्छी कीमत मिलने पर बेचना होता है।
Website Flipping का बिजनेस कैसे शुरु करें –
- Flippa, Empire Flippers, Motion Invest जैसी वेबसाइट पर अच्छी और कम कीमत वाली वेबसाइट सर्च करें।
- वेबसाइट की हिस्ट्री, डोमेन नेम, वेबसाइट ट्रैफिक, कॉन्टेंट क्वालिटी चैक करके वेबसाइट को खरीदें।
- वेबसाइट में सुधार करें, कंटेंट की क्वालिटी को सुधारें और उसकी कीमत को बढ़ाएं।
- अंत में Flippa, Motion Invest, Empire Flippers वेबसाइट के माध्यम से ही वेबसाइट को बेच दें।
बिजनेस का नाम | Website Flipping |
---|---|
लागत | 15,000 – 20,000 रुपये |
आमदनी | 25,000 – 80,000 रुपये तक |
वेबसाइट खरीदने और बेचने के लिए प्लेटफॉर्म | Flippa, Motion Invest, Empire Flippers |
ऑनलाइन बिजनेस के फायदे –
- ऑनलाइन बिजनेस में Flexibility बहुत होती हैं, जिसे आप अपने घर या फिर किसी भी स्थान से शुरु कर सकते हैं।
- ऑनलाइन बिजनेस कम लागत वाला बिजनेस हैं। ऑफलाइन बिजनेस की तुलना में आपको इसमें बहुत ही कम पूंजी की जरुरत होती हैं।
- ऑनलाइन बिजनेस में Technology का इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं।
- ऑनलाइन बिजनेस में आप अपने प्रोडक्ट्स को वैश्विक स्तर पर ले जा सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको Global Reach मिलती हैं, जो आपने राज्य या देश तक ही सीमित नहीं होती है।
यह भी पढ़े: एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
निष्कर्ष
आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस पैसे कमाने का बेहतरीन जरिया बन गया हैं। अब आप घर बैठे भी बिजेनस कर सकते हैं और कम इन्वेस्टमेंट में ही लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज बताए हैं। जिन्हें शुरु करके आप अच्छी कमाई शुरु कर सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको आर्टिकल में दी गई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर जरुर करें।
संबंधित लेख
FAQs: ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – घर बैठे ऑनलाइन कौन सा काम करें?
Ans – घर बैठे ऑनलाइन काम करना है, तो आप कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट फ्लिपिंग,डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम कर सकते हैं।
Q. 2 – सबसे बढ़िया ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?
Ans – आज के दौर मे खुद का यूट्यूब चैनल शुरु करना सबसे बढ़िया ऑनलाइन बिजनेस है। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास सिर्फ टेलेंट होना चाहिए, बाकि आप 0 इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं।
Q. 3 – दुनिया का सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?
Ans – डिजिटल मार्केटिंग दुनिया का सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस हैं, क्योंकि यह वर्तमान का सबसे ट्रेंडिंग और डिमांडिंग बिजनसे हैं। डिजिटल मार्केटिंग किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन ग्रोथ करने में मदद करता है।
Q. 4 – घर बैठे मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?
Ans – Reselling एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको निर्माता के प्रोडक्ट पर अपना प्रॉफिट मार्जिन सेट करके उसे सेल करना होता है। प्रोडक्ट की सेल होने पर आपको आपका लाभ प्रतिशत मिल जाता है।
Q. 5 – ऑनलाइन काम कौन-कौन से हैं?
Ans – घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Online Tuition, App Development, कंटेंट राइटिंग, Domain Flipping जैसे काम कर सकते हैं।