गांव में रहना एक सुखद एहसास है। शहरों की भागदौड़ और शौर-शराबे की दुनिया से दूर गांव शांत और शुद्ध वातावरण को अपने में समेटें है। लेकिन पैसे की कमी अक्सर गांव को लोगों को परेशान करती है। गांव का जीवन शहर से काफी अलग है। शहरों की तुलना में गांवों में रोजगार के अवसर कम हैं।
अगर गांवों में काम है भी, तो उसकी मजदूरी शहरों की मुकाबले काफी कम है। ऐसे में अगर आप गांव में रहते हैं, और पैसे कमाने के नए-नए तरीकें खोज रहे हैं। तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10-12 ऐसे काम बताएंगे, जिनसे आप गांव में घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। और अगर आप खेती करते हैं, तो भी आप ये तरीके अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इनमें से कुछ काम तो ऐसे हैं, जिनमें आपको ना के बराबर काम करने के बदले दिन के 500-1000 रुपये यूं ही मिल जाएंगे। अब अगर आप जानना चाहते हैं, कि गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?, तो ये आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े।
10+ गांव में घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीकें:
गांव में घर बैठकर पैसे कमाने के बहुत सारें तरीके हैं। इनमें से कुछ तरीके “गांव में ऑनलाइन पैसे कमाएं”, के हैं, तो कुछ “गांव में ऑफलाइन पैसे कमाएं” के हैं। आज के इस आर्टिकल में हमने दोनों तरीकों की चर्चा की है। तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं, ऑनलाइन तरीकों की…
1. गेम खेलकर पैसे कमाएं:
इंटरनेट के इस जमाने में अब पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन में गेम खेलकर भी दिन के हजारों रुपये कमा सकते हैं। आपको जरुरत हैं, तो सही गाइडेंस ( दिशा-निर्देशों) की।
इंटरनेट पर आपको विंजो, जूपी जैसे बहुत सारे ऐप्स मिल जाएंगे, जहां आप कैरम, फैंटसी क्रिकेट, फुटबॉल, रम्मी, लूडो जैसे गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इन ऐप्स पर गेम खेलने के लिए आपको कुछ पैसों की बेट (शर्त) लगानी होती है, अगर आप वो बेटिंग जीत जाते हैं, तो आप निवेश की गई राशि से डबल पैसे जीत जाएंगे। इस ऐप्स पर चलने वाले टूर्नामेंट में भाग लेकर आप ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं।
संभावित कमाई – गावों में ऑनलाइन गेम खेलकर आप महीने के 10,000-50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप:
- Winzo
- MPL
- Ludo Supreem
- Dream11
- Zupee
नोट: कोई भी गेमिंग ऐप डाउनलोड़ करने से पहले उसके निर्देश, रेटिंग और रिव्यू को ध्यान से पढ़े।
यह भी पढ़े: पैसा जीतने वाला गेम
2. यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमाएं:
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे गांव का हर व्यक्ति जानता है। बच्चे से लेकर बुजर्ग व्यक्ति तक, हर कोई वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी गांव में घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप खुद का यूट्यूब चैनल शुरु कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करनी है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको 1 साल में 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट करना होगा। अगर आप यूट्यूब की इस शर्त को पूर कर लेते हैं, तो आप अपनी वीडियो पर आने वाले व्यूज से लाखों रुपये कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत सारे यूट्यूबर हैं, जो गांवों में रहते हैं और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं। शिवानी कुमारी भी ऐसी ही एक यूट्यूबर हैं, जिन्होंने गांव के खेतों से वीडियो बनाना शुरु किया, और 2024 में वो बिग-बॉस में भी देखी गईं थी।
गांव में यूट्यूब चैनल बनाने के दिलचस्प आइडिया: गावों में रहकर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए निम्नलिखित प्रकार के वीडियो बना सकते हैं।
- Vlog (व्लॉग) – गांव की लाइफस्टाईल, रहन-सहन, खान-पान आदि को लेकर आप डेली व्लॉग बना सकते हैं, और यूट्यूब पर अपलोड़ कर सकते हैं।
- ऑर्गेनिक खेती और गांव की प्राकृतिक सुंदरता का विवरण आप अपने चैनल पर दे सकते हैं।
- अगर आपके गांव में कोई हस्तशिल्प और कला फेमस है, तो आप उसको लेकर भी वीडियो बना सकते हैं।
- देहाती कहानियों, और किस्सो को लेकर आप वीडियो बना सकते हैं।
संभावित कमाई: यूट्यूब से आप महीने के 15,000 – 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: YouTube पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
3. ऐप रेफर करके कमाएं पैसे:
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स है, जिन्हें अपने दोस्तों और परिवारजनों में आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। यह गांव में घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको बस इंटरनेट पर ऐसे ऐप्स को सर्च करना है, जो रेफर करने पर कैश में पैसे देते हों, फिर आपको उन ऐप्स को डाउनलोड़ करना है, और उनका रेफरल लिंक अपने परिवार और दोस्तों में शेयर करना है।
अब आपके दिए गए लिंक से कोई भी उन ऐप्स को डाउनलोड़ करता है, और अपनी आईडी बनाता है, तो आपको ऐप की तरफ से कुछ पैसे कैश दिए जाएंगे।
रेफर करके पैसे कमाने वाले ऐप्स:
एप का नाम | रेफरल मनी |
Paytm | 100 रुपये |
Google Pay | 201 |
MPL | 75 |
Zerodha | 300 रुपये |
PhonePe | 100 |
संभावित कमाई: 5,000 – 15,000 रुपये महीने तक ।
4. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर कमाएं पैसे:
गांव में रहकर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि का इस्तेमाल तो जरुर करते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है, इन ऐप्स की मदद से आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।
जी हां, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपको लगातार इन ऐप्स पर ट्रेंडिंग वीडियो अपलोड करने हैं, और हजारों और लाखों की संख्या में फॉलोअर्स बढ़ाने हैं। एक बार जब आपके फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे, तो आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके, ब्रांड प्रमोशन, करके पैसे कमा सकते हैं।
और अगर आप Followers बढ़ाना चाहते है तो हमारी पोस्ट Followers Badhane Wala App पढ़ सकते है जिसमे हमने 10 ऐसे Trusted App बताये है जिसमे आप बिना एक भी पैसा दिए आसानी से 1 दिन में ही हज़ारो Follower बढ़ा सकते है
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कितना कमाते हैं? – महीने के लगभग 25,000 से 1 लाख रुपये तक।
यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
5. हस्तशिल्प से जुड़े उत्पाद बेचकर कमाएं पैसे:
अगर आपको हस्तशिल्प कारीगरी आती है, या फिर आपके गांव की कला फेमस हैं, तो आप इंटरनेट पर इससे जुड़े उत्पाद बेचकर पैसे कमा सकते हैं। ये हस्तशिल्प उत्पाद कुछ भी हो सकते हैं, जैसे – घर सजाने की वस्तुएं, कपड़े, चूडियां, जूते, टोकरियां, इत्यादि।
अपने उत्पाद को ऑनलाइन बेचने के लिए आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं, या फिर आप Amazon, Flipkart आदि पर अपना ऑनलाइन स्टोर स्थापित करके भी अपने उत्पाद बेच सकते हैं।
संभावित कमाई – 20,000 से 80,000 रुपये तक ।
6. गावों में घर बैठे फ्रीलांसिंग करके कमाएं पैसे:
गांव में फ्रीलांसिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको बस मोबाइल फोन, अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट और लेपटॉप की जरुरत पड़ेगी। फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, लोगो डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग में से किसी एक क्षेत्र का ज्ञान और अनुभव होना ही चाहिए।
फ्रीलांसिंग जॉब करने के लिए आपको अपवर्क, गुरु, फाइवर, फ्रीलांसर, टॉपटल आदि पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद आपको अपनी रुचि के अनुसार प्रोजक्ट ढूंढ कर अप्लाई करना होगा। एक बार क्लाइंट आपका प्रपोजल अप्रूव कर लेता है, तो आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
संभावित कमाई – 20,000 से लेकर 80,000 रुपये महीने तक। अगर आप ज्यादा मेहनत करते हैं, और आपकी Niche यूनिक है तो आप महीने में डेढ़ लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Fiverr पर पैसे कैसे कमाएं
7. दूध बेचकर कमाएं पैसे:
गावों में अगर आपके पास गाय-भैसें हैं, तो आप उनका दूध बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपने गांव की डेयरी में दूध सप्लाई कर सकते हैं, या आप पास के शहर या कस्बे में घर-घर जाकर भी दूध बेच सकते हैं।
अगर आप बड़े स्तर पर दूध बेचने का काम शुरु करना चाहते हैं, तो आप खुद की डेयरी भी खोल सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छी नस्ल की कम से कम 10-15 गाय या भैंस चाहिए होंगी। अपनी डेयरी में आप दूध के अलावा दही, छाछ, पनीर, आदि चीजें भी बेच सकते हैं।
संभावित कमाई – 30,000 से लेकर 1,25,000 रुपये तक।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas in Hindi
8. आचार-पापड़ बनाकर कमाएं पैसे:
अगर आपको टेस्टी आचार-पापड़ बनाना आता है, तो आप गांव में रहकर आचार-पापड़ बनाने का बिजनेस कर सकते हैं। 30,000 से 40,000 रुपये की लागत में आप आचार-पापड़ बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यह काम आप अपने घर के आंगन से शुरु कर सकते हैं।
आचार-पापड़ बेचने के लिए आप अपने गांव की किराना स्टोर से संपर्क कर सकते हैं, या फिर आप अपने गली-मौहल्ले और हाट बाजार से इन्हें बेचने की शुरुआत कर सकते हैं।
संभावित कमाई – 15,000 – 30,000 रुपये महीना।
टिप्स – अपने उपभोक्ताओं को आकर्षक करने के लिए आप अलग-अलग वैरायटी के पापड़ और आचार बनाकर बैचें।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
9. ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाएं:
अगर आप पढ़े लिखें हैं, तो आप अपने गांव के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाने के लिए आप अपने घर के किसी हॉल या कमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास ज्यादा स्टूडेंट हैं, तो आप मार्केट वाले इलाके में कोई हॉल किराये पर लेकर अपनी कोचिंग खोल सकते हैं।
संभावित कमाई – 10,000 – 60,000 रुपये महीना।
10. सिलाई करके पैसे कमाएं:
अगर आपको सिलाई का काम आता है, तो आप घर बैठे ही आराम से पैसे कमा सकते हैं। सिलाई का काम करके लिए आपको एक सिलाई मशीन और कुछ औजारों की जरुरत हैं। आप अपने घर के किसी भी कमरे को टेलर शॉप में बदलकर यह काम करना शुरु कर सकते हैं।
अपनी दुकान खोलने के बाद आप सबसे पहले अपने आस-पड़ोस के लोगों के कपड़े सिलें, जिससे गांव के सभी लोगों को आपके हुनर और दुकान के बारे में पता लगेगा। इससे आपके कस्टमर्स भी बढेंगें।
संभावित कमाई – गावों में कपड़े सिलने का काम करके आप महीने के 15,000 से 40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
11. कढ़ाई-बुनाई करके कमाएं पैसे:
अगर आप कढ़ाई-बुनाई करने का शौक रखते है, तो आप अपने इस शौक को पैसे कमाने का जरिया भी बना सकते हैं। आप अपने हाथ से बनाएं हुए स्वेटर, सजावट के सामान, कुशन कवर, टेबल कवर, शॉल आदि को ऑनलाइन बेच सकते हैं। वर्तमान समय में हाथ से बनी हुई चीजें इंटरनेट पर बहुत महंगी बिक रही है।
ऐसे में अगर आपको कढ़ाई-बुनाई आती है, तो आप अपने बनाएं हुए उत्पादों को Amazon, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बैचकर मोटा पैसा कमा सकते हैं।
संभावित कमाई – 20,000 – 50,000 रुपये महीने, आपकी कमाई आपकी बिक्री पर निर्भर करती है, आप दिन के जितने प्रोडक्ट बेचेंगी आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
12. कॉस्मेटिक का सामन बेचकर कमाएं पैसे:
भारत में आज भी ऐसे कई गांव हैं, जहां बाजार 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर हैं, ऐसे में गांव के लोगों को अपनी जरुरत का सामान लेने के लिए दूर जाना पड़ता है। लेकिन अगर आप भी ऐसे ही किसी गांव में रह रहे हैं, तो आप अपने घर पर ही कॉस्मेटिक का सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
आप थोक के भाव में कॉस्मेटिक का सामान लाकर अपने घर में रख सकते हैं, गांव की महिलाएं जरुरत पड़ने पर आपके पास आकर समान खरीद लेंगी। यह एक दुकान खोलने की तरह ही है, लेकिन इसमें आप अपने घर के किसी कमरे को ही दुकान में तब्दील करते हैं। छोटे-छोटे गांवो में आज भी महिलाएं इसी तरह से कॉस्मेटिक का सामान खरीदती हैं।
अगर आप महिला है और घर बैठे पैसे कामना चाहती है तो आप हमारा आर्टिकल “महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए” पढ़ सकती है हमने इसमें हर तरह की महिला को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरह के 20 तरीके बताये है और एक अंत में एक बोनस तरीका भी बताये है जिसे कोई भी महिला घर बैठे अपने फ्री समय में आराम से करके महीने के 10 – 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकती है।
संभावित कमाई – 10,000 – 20,000 रुपये महीने।
गांव में रहकर पैसे कमाने के अन्य तरीकें:
- ऑर्गेनिक खेती करके
- मछली पालन करके
- बागवानी करके
- पशुपालन करके
- पोल्ट्री फार्म खोलकर
- मधुमक्खी पालन करके
- खेती के लिए पौध बेचकर
- खाद-बीज की दुकान खोलकर, इत्यादि।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
निष्कर्ष:
आज के इस डिजिटल युग में सबकुछ बदल गया है। अब गांवों में पहले जैसी बेरोजगारी नहीं रही है। बढ़ती तकनीकी ने शहरों के साथ-साथ गावों में भी पैसे कमाने के नए-नए तरीकें विकसित किए हैं। जिन्हें गांव के लोग बखूबी अपना भी रहे हैं।
ऐसे में आज अपने आर्टिकल के माध्यम से हमने हमारे पाठकों को गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ? उन तरीकों की जानकारी दी। उम्मीद है, कि हमने जो तरीकें आपको बताएं हैं, वो आपको पसंद आए होंगे। और इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप भी भविष्य में पैसे कमाएंगे। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और गांव के ग्रुप में शेयर जरुर करें।
FAQs : घर बैठकर पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – गांव में रहकर पैसे कैसे कमाएं?
Ans – अगर आप गांव में रहते हैं, तो आप सिलाई करके, दूध बेचकर, ट्यूशन पढ़ाकर, पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप यूट्यूब चैनल बनाकर, ऑनलाइन गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Q. 2 – मैं घर से एक दिन में 1000 रुपये कैसे बना सकता हूं?
Ans – आप ऑनलाइन गेम खेलकर, ऐप रेफर करके, कंटेंट राइटर, वीडियो एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर, वेब डेवलेपर जैसे क्षेत्रों में फ्रीलांसिंग सेवाएं प्रदान करके घर बैठे दिन के 1000 रुपये कमा सकते हो।
Q. 3 – क्या गांवों में घर बैठे पैसे कमाना मुमकिन है?
Ans – जी हां, अगर आप गांव में रह रहे हैं, तो आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप कई तरीकें अपना सकते हैं। जैसे – घर से ही आचार-पापड़ का बिजनेस शुरु करना, ट्यूशन पढ़ाना, दूध बेचना, कढ़ाई-बुनाई करना आदि।
Q. 4 – गांवों में खेती के अलावा और कौनसे काम करके पैसे कमाएं जा सकते हैं?
Ans – गांवों में खेती के अलावा आप पशुपालन, बागवानी, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, पोल्ट्री फार्म आदि खोलकर पैसे कमा सकते हैं।
Q. 5 – गांव में आचार-पापड़ का बिजनेस खोलने के लिए कितने पैसों की जरुरत होगी?
Ans – अगर आप गांव में रहकर आचार-पापड़ का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 20,000 – 50,000 रुपयों की जरुरत होगी।