आज के समय में नौकरी से परेशान होकर हर कोई खुद का बिजनेस शुरु करना चाहता है, लेकिन पैसों की कमी के चलते ये सपना पूरा नहीं पा रहा है। पर अब आपको मायूस होने की जरुरत बिल्कुल नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप 30,000 रुपये की मामूली सी लागत में शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस से आप महीनें के हजारों रुपये कमा सकते हैं । अब ये बिजनेस कौनसा है, चलिए जानते हैं –
30,000 रुपये से नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
वर्तमान समय में Gardening (बागवानी) एक शौक के रुप में बहुत फल-फूल रही है। शहरों में ज्यादातर लोग अपने घरों को इंडोर और आउटडोर पौधों से सजा रहे हैं। ऐसे में अगर आप प्लांट नर्सरी खोलते हैं, तो इस बिजनेस से आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
नर्सरी कैसे खोलें ?
नर्सरी खोलने के लिए आपको बहुत सी बातों को ध्यान में रखते हुए एक प्लान बनाना होगा, जिसमें बजट, लाभ, हानि की संभावना, स्थान आदि पर विचार किया गया हो। अपने एरिये में नर्सरी खोलने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा चलिए जानते हैं।
नर्सरी बिजनेस का बजट कैसे बनाएं
अगर आप छोटे स्तर पर नर्सरी की शुरुआत करते हैं, तो आप 30,000 रुपये में नर्सरी खोल सकते हैं। एक नर्सरी में आप फल-फूल के पौधे, गमले, इनडोर प्लांट, खाद, बीज इत्यादि बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
अच्छी लोकेशन का चुनाव करें
नर्सरी के बिजनेस में मुनाफा कमाना है, तो लोकेशन का चुनाव सोच-समझकर ही करें। कोशिश करें की आपकी नर्सरी शहर के आस-पास हो, क्योंकि शहरी लोग इंडोर प्लांट ज्यादा खरीदते हैं, जो बाकि पौधों के मुकाबले महंगे होते हैं।
इसके अलावा ध्यान रखें, कि जहां आप लाइब्रेरी खोल रहे हैं वो भूमी उपजाऊ हो, ताकि आप बीज से पौधे तैयार कर सकें।
पौधें तैयार करें
नर्सरी में आप खुद से पौधें तैयार करके भी बेच सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको ज्यादा प्रॉफिट होता है। क्योंकि बीज के मुकाबले पौधे ज्यादा महंगे बिकते हैं।
नर्सरी में पौधे तैयार करने के लिए आपको अच्छी गुणवत्ता के बीज, खाद, मिट्टी और छोटे-छोटे गमलों की जरुरत होगी। जिसमें आपकों कम से कम 10,000 रुपये के निवेश की जरुरत होगी। लेकिन पौधे तैयार होने के बाद आप इस निवेश से दुगना पैसा कमा पाएंगे।
अपनी नर्सरी में आप ऐसे पौधों को भी जगह दे सकते हैं, जिन्हें आप कटिंग की मदद से उगा सकते हैं। इस तरह के एक पेड से आप बहुत सारे पेड तैयार कर पाएंगे।
💡 टिप – अगर आपको बागवानी की जानकारी नहीं है, तो आप यूट्यूब की मदद से इसे सीख सकते हैं। यूट्यूब पर बहुत से चैनल हैं, जो आपको बागवानी की जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़े: 10000 में कौन सा बिजनेस करें
बिक्री कैसे करें ?
नर्सरी में अपने पौधों की बिक्री आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकें से कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके की बात करें तो आप शहरों में जाकर अपने पौधे बैच सकते हैं, या फिर आपकी नर्सरी शहर में ही है, तो आस-पास के लोग खुद आपके पास पौधे खरीदने आ जाएंगे।
नर्सरी में ऑनलाइन बिक्री में आपको ज्यादा ध्यान रखना होगा। बहुत ज्यादा दूर की डिलीवरी ना लें, क्योंकि इससे पौधे के खराब होनें की संभावना ज्यादा होती है। इसी के साथ आपको पैकिंग भी बहुत अच्छे से करनी होगी, ताकि पौधा खराब ना हो। इंडोर प्लांट ऑनलाइन बिक्री के लिए ज्यादा सुविधाजनक हैं।
नर्सरी के बिजनेस में कितना मुनाफा है?
नर्सरी खोलकर आप अपनी लागत से दुगना पैसा कमा सकते हैं। शहरों की बात करें, तो वहां एक पौधे की कीमत कम से कम 50-100 रुपये होती है। और एक पौधे पर लागत मुश्किल से 10-15 रुपये आती है।
ऐसे में अगर आप एक दिन में 100 रुपये की कीमत वाले 50 पौधे भी बेचते हैं, तो आप दिन के 5000 रुपये तक कमा सकते हैं।
बिजनेस रिस्क
वैसे तो नर्सरी के बिजनेस में रिस्क कम ही होता है। लेकिन अगर मौसम में बदलाब के चलते जरुरत से ज्यादा बारिश हो जाती है, औले गिर जाते हैं, या फिर कोई प्राकृतिक आपदा आ जाती है, या आपके पौधों में कीडें लग जाते हैं तो ये बिजनेस घाटे में जा सकता है।
लेकिन अगर आप इन सबके बारे में पहले से ही खुद को तैयार रखकर चलते हैं, और अपनी नर्सरी में पेड़-पौधों में समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करते हैं, तो आप इस रिस्क को कम करके मुनाफे पर फोकस कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 5000 में कौन सा बिजनेस करें