किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए यूनिक बिजनेस आइडिया के साथ-साथ अच्छा बजट होना काफी मायने रखता है। बहुत से लोग अक्सर बजट की कमी के चलते बिजनेस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको 10,000 रुपये में कम लागत में शुरु होने वाले बिजनेस के बारे में बताएंगे।
बिजनेस आईडिया के साथ हम आपको ये भी बताएंगे की 10,000 रुपये की लागत में आप महीने के कितने रुपये कमा सकते हैं, तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े।
10,000 में शुरु हो सकता है मोमबत्ती का बिजनेस
मोमबत्ती का बिजनेस 10 हजार रुपये में आसानी से शुरु किया जा सकता है। दिवाली, क्रिसमस जैसे मौकों पर मार्केट में मोमबत्तियों की डिमांड तो रहती ही है, लेकिन आजकल होटल्स और रेस्टोरेंट्स में भी मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा विदेशों में भी मोमबत्तियों की डिमांड बहुत जाया है। ऐसे में अगर आप मोमबत्ती का बिजनेस करते हैं, तो आप कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करें?
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरु करने से पहले आपको मोमबत्ती बनानी सीखनी होगी। इसे सीखना काफी आसान है, आप यूट्यूब की मदद से अलग-अलग प्रकार की मोमबत्तियां बनाना सीख सकते हैं। मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको बहुत सारे स्टेप्स फॉलो करने होंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं, मोमबत्ती का बिजनेस शुरु करने की प्रक्रिया क्या है –
1. बजट तैयार करें
अगर आप छोटे स्तर पर मोमबत्ती का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको 8,000-10,000 रुपयों की जरुरत होगी। वहीं अगर आप बड़े स्तर पर मोमबत्ती का कारखाना लगाना चाहतें हैं, तो आपको 4-5 लाख रुपयों का निवेश करना होगा।
2. कच्चा माल (Raw Materials)
मोमबत्ती बनाने के लिए आपको वैक्स, धागा, मोमबत्ती बनाने के लिए मोल्ड ( सांचा), मोम पिघलाने का बर्तन, रंग, खुशबू और एक चूल्हें की आवश्यकता होगी।
3. जगह का चुनाव
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस आप अपने घर के किसी कमरे से भी शुरु कर सकते हैं। आपको अपने घर के किसी भी कमरे या हॉल में मोमबत्ती बनाने का सारा समान सेट करना हैं, और काम शुरु कर देना है।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
4. जरुरी दस्तावेज
अगर आप घर से मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरु करते हैं, तो आपको गुमास्ता लाइसेंस (व्यापारिक गतिविधि करने की अनुमति) की जरुरत होगी। आप चाहें तो GST नंबर भी ले सकते हैं, ताकि किसी बड़े व्यापारी से डील करने में आपको आसानी हो।
5. मैन पावर कितनी लगेगी?
मोमबत्ती बनाने का काम आप अकेले शुरु कर सकते हैं। वहीं अगर आपको लगता है, कि काम ज्यादा है, और आपको किसी की जरुरत है तो आप 1 व्यक्ति को हैल्पर के तौर पर रख सकते हैं।
6. बिक्री कैसे करें?
मोमबत्तियां बनाने के बाद आपको इनकी बिक्री करनी होगी। आप ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।
- ऑफलाइन – घर पर बनाई मोमबत्तियां बेचने के लिए आप लोकल मार्केट की गिफ्ट शॉप्स पर जाकर उन्हें अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं। आप हाट बजार, मेले और एग्जीबिशन में जाकर भी अपना प्रोडक्ट बेच कर सकते हैं।
- ऑनलाइन – Amazon, Flipkart, Meesho जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ई-स्टोर स्थापित करके आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि पर अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर आप ऑर्डर लेकर भी माल तैयार कर सकते है।
यह भी पढ़े: E-commerce वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं
7. पैकेजिंग
किसी भी बिजनेस में पैकिंग ग्राहको को लुभाने के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है। अगर आप खुद का ब्रांड ग्रो करना चाहते हैं, तो आपको अच्छी पैकेजिंग करनी होगी। मोमबत्ती पर अपने ब्रांड का स्टीकर और पैकेजेिंग कार्टून पर अपने ब्रांड का पोस्टर लगाना होगा। ताकि लोग आपकी बनाई मोमबत्तियों को आपके ब्रांड के नाम से जानें ।
8. मोमबत्ती बनाने के बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?
मोमबत्ती के बिजनेस में आपको प्रति किलो मोम पर ₹50 का मुनाफा हो सकता है। अगर आप दिन में 10 किलों मोमबत्ति भी बेचते हैं, तो आप दिन का 500 रुपये का प्रॉफिट कमाएंगे।
खुशबु वाली डिजाइनर मोमबत्तियो की कीमत 100-500 के बीच होती है। अगर आप दिन में 10 डिजाइनर मोमबत्तियां भी बेचते हैं, तो इससे आप 1500 – 3000 रुपये की मोमबत्ती आसानी से बेच सकते हैं। इस बिजनेस में आप महीने के 15,000 – 20,000 रुपये तक का प्रॉफिट आराम से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
अंतिम शब्द
ऊपर हमने आपको छोटे स्केल पर मोमबत्ती का बिजनेस शुरु करने से लेकर बिक्री करने तक की सारी प्रॉसेस बताई है। उम्मीद है कि आपको इस बिजनेस के बारे में सबकुछ समझ आ गया होगा। ऐसे में अगर आप 10,000 रुपये में कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप घर से ही मोमबत्ती बनाना का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।