कम लागत वाले 7 बिज़नेस जो आप आज ही शुरू कर सकते हैं

Dec 2, 2024

EMG

खुद का बिजनेस शुरु करना हैं, पर बजट की चिंता है ? तो पेश हैं आपके सामने ऐसे बिजनेस आइडिया, जो Low Budget में देंगे High Profit का वादा ।

1. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

5,000 - 10,000 की शुरुआती लागत में यह बिजनेस घर से ही शुरु हो सकता है। डिजाइनर कैंडल्स बनाकर, आप महंगे रेस्टोरेंट, मॉल, या दुकानों में अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।

2. चॉट कॉर्नर

भारत में खाने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। 10,000 रुपये में चाट कॉर्नर खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। अपनी दुकान पर आप गोल-गप्पे, टिकिया, चाइनीज, भेलपूरी आदि बेच सकते हैं।

3. कस्टमाइज्ड साबुन बनाएं

कस्टमर्स की पसंद और जरुरत के अनुसार साबुन बनाकर बेचें। यह कम लागत वाला बिजनेस हैं, जिसे 8,000 - 10,000 रुपये में शुरु करके आप महीने के 15,000 - 30,000 रुपये कमा सकते हैं।

4. कपड़ों की सिलाई करके कमाएं पैसे

कस्टमर्स की पसंद और जरुरत के अनुसार साबुन बनाकर बेचें। यह कम लागत वाला बिजनेस हैं, जिसे 8,000 - 10,000 रुपये में शुरु करके आप महीने के 15,000 - 30,000 रुपये कमा सकते हैं।

5. हेयर सैलून का बिजनेस

गांव हो या शहर बाल कटवाने के लिए हर कोई नाई के पास ही जाता है। ऐसे में 15,000 रुपये की शुरुआती लागत में हेयर कटिंग की दुकान खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

6. सब्जी बेचने का बिजनेस

यह कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस आइडिया हैं। 5,000 -10,000 रुपये में आप सब्जी बेचने का काम कर सकते हैं। यह बिजनेस करके आप 20,000-30,000 रुपये कमा सकते हैं।

7. फूल बेचने का बिजनेस

15,000 - 20,000 रुपये में यह बिजनेस स्टार्ट हो सकता है। आप मंदिरों के लिए फूल माला बनाकर बेच सकते हैं, इसके अलावा आप शादियों में, इवेंट्स में भी फूल की सप्लाई कर सकते हैं।

तो अब इंतजार किस बात का, आज ही अपना पसंदीदा बिजनेस आइडिया चुनिए और जाइए अपने सपनों की राह पर!