ऑनलाइन पैसे कमाने वाले 7 बेहतरीन ऐप, जो आपको कोई नहीं बताएगा
Dec 2, 2024
EMG
Online पैसे कमाना एक ट्रेंड बन गया है। इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स हैं, जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अब ये ऐप्स कौन-कौन से हैं चलिए जानते हैं
1. Winzo
इस ऐप पर बास्केटबॉल, लूडो, पूल, सांप-सीढी, बबल शूटर गेम खेलकर आप दिन के 300 - 1200 रुपये कमा सकते हैं। इन्हें Google Pay, PhonePe और BHIM जैसे तरीकों से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है।
2. Pocket Money
इस ऐप पर अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके, गेम खेलकर, ऐप्स डाउनलोड़ करके और ऐप को रेफर करके आप महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं।
3. ShareChat
इस ऐप पर Comedy, Jokes, Education, News आदि से जुड़ी शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाएं जा सकते हैं।
4. CashKaro
CashKaro पर ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, एफिलिएट मार्केटिंग, रेफरल लिंक शेयर करके आप 50 % तक का कैशबैक जीत सकते हैं। यहां आपको Amazon, Myntra, ajio, जैसे बहुत सारे ब्रांड्स मिल जाएंगे।
5. Meesho
यह एक विश्वसनीय रीसेलिंग बिजनेस प्लेटफॉर्म है, आपको बस Meesho पर रिसेलर का अकाउंट बनाकर, वहां मौजूद प्रोडक्ट की रिसेलिंग करनी है। ऐसा करके आप महीने के 50,000 तक कमा सकते हैं।
6. Google Opinion Rewards
इस ऐप पर ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाएं जा सकते हैं। एक सर्वे पूरा करने पर यह ऐप आपको 0.10 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक देता है। Paypal के माध्यम माध्यम से इन पैसो को रिडीम किया जा सकता है।
7. Fiverr
यह एक फ्रीलांसिंग ऐप है, जहां आप कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलेपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग जैसी सर्विस प्रोवाइड करके दिन के 2000 रुपये तक कमा सकते हैं।
ये ऐप्स आपको खाली समय में पैसे कमाने के शानदान अवसर उपलब्ध करवाते हैं। ऐसे में आज ही इन ऐप्स को डाउनलोड़ करकें, और घर बैठे कमाई करना शुरु करें।