कम समय में लखपति बनना है?, तो ये 7 बिजनेस जरुर करें

Dec 2, 2024

EMG

High-Profit देने वाले 7 बिजनेस आइडियाज : 2025 में कर लिए ये बिजनेस, तो सालों तक होगी पैसों की बरसात , जानें कैसे?

1. रेस्टोरेंट या कैफे

भारत में फूड लवर्स की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में अपने शहर में रेस्टोरेंट या कैफे खोलकर आप 1 महीने में 1- 2 लाख रुपये तक का प्रॉफिट कमा सकते है। ये बिजनेस तेजी से ग्रोथ करता है।

2. वेडिंग प्लानर

हर कोई अपनी शादी की तैयारियां वेडिंग प्लानर से करवाता है, ताकि वो शादी को अच्छे से इंजॉय कर सके। वेडिंग प्लानर बनकर आप 1 शादी से लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

3. इंटीरियर डिजाइनिंग

घर हो या ऑफिस हर कोई उसे सुंदर बनाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर को हायर करता है। ऐसे में अगर आपने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है। तो यह बिजनेस शुरु करके आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

4. विज्ञापन एजेंसी

यह ऐसी एजेंसिया होती हैं, जो अपने क्लाइंट के प्रोडक्ट/ब्रांड के लिए विज्ञापन बनाने और उसे प्रसारित करने का काम करती है। यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकता हैं।

5. मेडिकल स्टोर

शहर हो या गांव मेडिकल स्टोर की जरुरत हर किसी को है। खुद का मेडिकल स्टोर शुरु करके आप लंबे समय तक अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि ये दुकान खोलने के लिए आपके पास डी-फार्मा या अन्य कोई मेडिकल डिग्री होनी चाहिए।

6. फोटो और वीडियोग्राफर

अगर आपको कैमरे की नॉलेज है, तो आप इवेंट, शादी, पार्टी में फोटोग्राफर के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्रोडक्ट फोटोग्राफी और कंटेंट क्रिएशन से भी लाखों कमा सकते हैं।

7. लोकल ट्रांसपोर्टेशन सर्विस

अपने गांव, शहर या कस्बे में लोकल ट्रांसपोर्टेशन सर्विस जैसे - ऑटो, बस, रिक्शा, कैब, बाइक  आदि शुरु करके भी आप महीने में 50,000 से 1 लाख या इससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

Credit: cnbctv18

सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आज ही इन बिजनेस आइडियाज को अपनाएं।